Tuesday, May 7 2024 | Time 06:18 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


राजधानी में म्युटेशन पेंडेंसी को दूर करने में सीओ की नहीं है दिलचस्पी

डीसी की सख्ती के बाद भी सेवा गारंटी अधिनियम का पालन नहीं कर रहे अफसर
राजधानी में म्युटेशन पेंडेंसी को दूर करने में सीओ की नहीं है दिलचस्पी
रांची: सरकारी कार्यालय में आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए सेवा गारंटी अधिनियम लागू है. मगर अंचल कार्यालयों में अभी भी इसका पालन करने में कई अफसरों की दिलचस्पी नहीं है. राजधानी के कई अंचलों में म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) के मामले तय समय से अधिक समय से पेंडिंग हैं. यह हाल तब है जब डीसी छवि रंजन सेवा गारंटी अधिनियम के पालन को लेकर सख्ती बरत चुके हैं. बीते साल दिसंबर माह में 16 अंचलों के सीओ पर शोकॉज करते हुए जुर्माना भी लगाया था. मगर पेंडेंसी के मामले दूर नहीं होने से साफ है कि डीसी की कार्रवाई का भी असर सीओ पर नहीं हो रहा है. राजधानी के कुल 22 अंचलों में 13938 मामले पेंडिंग हैं. जिसमें 134 मामले ऐसे हैं जो 30 दिन से अधिक समय से बिना ऑब्जेक्शन के और 28 मामले ऑब्जेक्शन आने पर 90 दिनों से अधिक समय से पेंडिंग नहीं हैं. 

 





सेवा गारंटी अधिनियम के तहत यह है नियम

 

सेवा गारंटी अधिनियम के तहत म्युटेशन मामले में बिना ऑब्जेक्शन वाले मामले में 30 दिन और ऑब्जेक्शन वाले मामले को 90 दिनों में निपटारा करना है. सेवा गारंटी अधिनियम- 2011 की धारा- 7 (1) के तहत ससमय मामलों का निष्पादन नहीं करने की स्थिति में प्रतिदिन प्रति मामले 250 रुपए के तहत विलंब शुल्क की गणना की जाती है. यह जुर्माना संबंधित पदाधिकारी से वसूलने का नियम है.

  

तीन अंचलों में एक भी मामले पेंडिंग नहीं

 

राजधानी के कई अंचलों में 30 दिन और 90 दिन कैटगेरी के एक भी मामले लंबित नहीं हैं. तमाड़ अंचल में कुल 68 मामले हैं. मगर बिना ऑब्जेक्शन व ऑब्जेक्शन वाले मामले में एक भी मामला नहीं है. इसी प्रकार लापुंग में कुल पेंडेंसी 17 और सोनाहातू में 20 आवेदन हैं. जिसमें यहां भी 30 दिन और 90 दिन वाले मामले पेंडिंग नहीं हैं. वहीं, बिना ऑब्जेक्शन के सबसे अधिक 41 मामले बड़गाईं व शहर अंचल में 32 मामले हैं.

  

किस अंचल में कितने मामले, कितने दिनों से पेंडिंग

 

अंचल मामले      30 दिन        90 दिन

अनगड़ा         369 03 00

अरगोड़ा         788 00 05

इटकी 73 01 00

ओरमांझी        473 00 01 

कांके 2555 01 03 

खलारी 37 03 00

चान्हो 242 12 03 

तमाड़ 68 00 00 

नगडी        1476 04 00

नामकुम        2571 08 04

बड़गाई       1310 41 08

बेड़ो       167 10 00

बुढ़मू        342 00 01

बुंडू        119 01 00 

मांडर        288 05 00 

रातू       1533 02   00

राहे        51 02 00

लापुंग 17 00 00 

शहर 601 32 01 

सिल्ली 92 08 01 

सोनाहातू         20 00 00

 


 
अधिक खबरें
OSD के सहायक के आवास से ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट बरामद, कई अधिकारियों के नाम शामिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:20 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से ED को ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट मिला है. लिस्ट में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसमें झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र किया गया है.

कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:06 PM

ED की छापेमारी में अभी तक 45 करोड़ से अधिक रुपये नगद बरामदगी के बाद एक सवाल सियासी गलियारे में तेजी से दौड़ने लगा है. आखिर इस काले धन का मालिक कुबेर कौन है. एक नौकर के पास आखिर इतना रुपया कहां से आया. क्या यह रुपये संजीव के हैं या किसी ऐसे सफेदपोश के हैं जो परदे के पीछे रहकर सारा खेल रचता है. क्या यह रुपये चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे. इस तरह के सवालों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, जहांगीर आलम के आवास से मिला ED का गोपनीय पत्र
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:27 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा आक्रमण किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से इस मामले पर कार्रवाई कर सीबीआई जांच की मांग की है.

कौन हैं ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज, जिन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED की छापेमारी में अब तक 45 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छापेमारी में जब्त पैसों की जानकारी ली.

ED Raid In Ranchi Live: ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे जहांगीर आलम के आवास पर
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:18 AM

राजधानी रांची में ईडी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रांची के कई जगहों पर दबिश के साथ ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है.