Thursday, Jun 8 2023 | Time 01:06 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
खेल


IPL 2023 के फाइनल से बाहर हो सकते है MS धोनी, जानें क्या है कारण

5 मिनट तक धोनी और मैदानी अंपायर के बीच हुई बहस
IPL 2023 के फाइनल से बाहर हो सकते है MS धोनी, जानें क्या है कारण
न्यूज11 भारत

रांचीः MS धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 23 मई को चेपॉक में खेले गए क्वालिफायर-1 में सीएसके ने गुजरात टाइटन्स 15 रनों से भारी शिकस्त दी. गुजरात टाइटन्स को सीएसके ने 173 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स 20 ओलकों में सिर्फ 157 रनों पर ही सिमटकर रह गई. 


जानें क्या है मुख्य कारण

हालांकि फाइनल मैच से पहले अब एक चौंकाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, सुपर चेन्नई किंग्स के कप्तान आईपीएल फाइनल से बाहर हो सकते है. और इसका मुख्य कारण गुजरात के खिलाफ मैच में घटी एक घटना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान अपनी टीम के लिए 16वां ओवर पर सीएसके के स्टार तेज गेंदबाज मथीसा पाथिराना लाया था. हालांकि अंपायर ने मथीसा पाथिराना को गेंदबाजी करने से रोक दिया था. दरअसल, इससे पहले बीच मैच के दौरान पाथिराना 9 मिनट के लिए क्रिकेट ग्राउंड से बाहर निकल गए थे. वहीं, नियम के अनुसार, इतने ही समय (9 मिनट) पर मैदान में बीता चुकने के बाद ही वे गेंदबाजी कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें गेंदबाजी के लिए बुलाया लेकिन अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया.

 


 


एमएस धोनी फाइनल से हो सकते है बाहर

मथीसा पाथिराना को गेंजबाजी करने से रोकने पर 5 मिनट तक धोनी और मैदानी अंपायर के बीच बहस भी हुई. जिसके कारण सीएसके को अपने पूरे ओवर को खत्म करने में 4 मिनट की देरी हुई. इसी कारण यह माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर फाइन या उन्हें फाइनल मैच से बाहर किया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर अबतक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

 

पूरी घटना पर सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया आई सामने 

इधर, IPL 2023 में दोनों टीम के बीच चल रहे मैच का भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे. इस पूरी घटना पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ‘आपको अंपयार के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. कई बार अंपयार से अधिक प्रेशर वाल मुकाबले में गलती हो जाती है पर हमें उनके निर्णय का सम्मान करना चाहिए’. बता दें, चेपॉक में खेले गए आखिरी मैच में सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ भी लिया था. 

अधिक खबरें
WTC Final 2023: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा महामुकाबला
मार्च 13, 2023 | 13 Mar 2023 | 3:51 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के आखिरी टेस्ट मैच के खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में इंट्री कर ली है. दरअसल न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम के बीच क्राइस्टचर्च में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंकाई टीम के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जीत हासिल कर ली है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन का खेल खत्म, पहली पारी में भारत ने बनाए 571 रन
मार्च 13, 2023 | 13 Mar 2023 | 12:09 PM

अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों का चौथा मैच खत्म हो चुका है. कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान लिए 3 रन बनाए. इसमें. ट्रेविस हेड तीन रन और मैथ्यू कुह्नमैन नाबाद ही लौट गए. वहीं टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए.

IND-AUS के बीच टेस्ट मैच देखने पहुंचे पीएम मोदी और ऑस्टेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
मार्च 09, 2023 | 09 Mar 2023 | 12:08 PM

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच आज 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. वहीं इस मैच को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचेंगे

अपने नाम पर बने स्टेडियम में पहली बार मैच देखने पहुंचेगे PM मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी रहेंगे साथ
मार्च 06, 2023 | 06 Mar 2023 | 4:53 AM

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, इस मैच को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस पहुंचने वाले है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहला मौका होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी खुद अपने नाम के बने क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मैच देखने पहुंच रहे है

KL राहुल की जगह आखिरी दो टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को मिलना चाहिए मौका- पूर्व कोच रवि शास्त्री
फरवरी 26, 2023 | 26 Feb 2023 | 5:33 PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का मैच जारी है. सीरीज के इस मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की बढ़त से आगे चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे केएल राहुल से बीसीसीआई ने उप-कप्तानी वापस ले ली है. इसके बाद अब बहस छिड़ गई है कि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए.