Friday, May 17 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


नहीं रहे जंगल, जंगली जीव-जंतु, कनहरी पहाड़ी और इस जैसे सुंदर लोकेशन को दिल में बसाने वाले मृत्युंजय शर्मा

2016 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया था इनका नाम
नहीं रहे जंगल, जंगली जीव-जंतु, कनहरी पहाड़ी और इस जैसे सुंदर लोकेशन को दिल में बसाने वाले मृत्युंजय शर्मा
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: कई दशक पहले पलामू के रेड़मा से आकर हजारीबाग में बसे प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर मृत्युंजय शर्मा का  रांची में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र 57 वर्ष थी. मृदुभाषी होने के साथ साथ जल जंगल, जंगली जीव जन्तु, कनहरी पहाड़ी और इस जैसे सुंदर लोकेशन को दिल में बसानेवाले मृत्युंजय की पहचान पर्यावरण संरक्षक और खोजकर्ता की रही. यहां के जंगल की विशेषता, पुराने पेड़, अदभूत पेड़ और जंगल में मौजूद जीवों को लेकर अपने कई नई खोजों द्वारा उन्हें पहचान मिली. इन सब के अलावे कनहरी पहाड़ी और हजारीबाग झील की नैसर्गिक सुन्दरता को बनाये रखने के लिये बराबर अभियान चलाकर लोगों को हमेशा जागरूक करने के काम में भी लगे रहे. आसपास के डैम, झरना को लेकर भी आवाज उठायी. उन्हें सबसे बड़ी पहचान तब मिली, जब उन्होंने कनहरी में दीमकों के सबसे बड़े घर की खोज की, जिसके लिये उन्हें 2016 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया था. इतना ही नहीं उन्होंने हजारीबाग के आसपास एक हजार से ज्यादा इंसेक्ट की सूची तैयार की थी. जैव विविधिता पर लिखी उनकी पुस्तक 'स्पाइडर ऑफ झारखंड' का विमोचन तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खेलगांव में किया था. मृत्युंजय शर्मा की प्रारंभिक पढ़ाई मेदिनीनगर के रोटरी स्कूल से हुई थी और उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पलामू जिला स्कूल से 1983 में की थी. 

 

उनकी आगे की पढ़ाई हजारीबाग और दिल्ली में हुई. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे हजारीबाग में वन विभाग में अनुबंध पर नौकरी करने लगे और यहीं से उन्होंने हजारीबाग से सौंदर्य को अपने कैमरे में कैद करना शुरू किया. उनकी खींची हुई तस्वीरें जिला समाहरणालय समेत अनेक सरकारी इमारतों में लगी है. 2024 में उनकी तितलियों की तस्वीर के आधार पर हजारीबाग वन विभाग का कैलेंडर तैयार किया गया था. दूरदर्शन वालों ने उनपर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी. जाने- माने पर्यावरणविद शुभाशीष दास के अनुसार एक मृदुभाषी, मिलनसार और बेजुबान पशु पक्षिओं के प्रति अटूट प्रेम रखनेवाले नेक इंसान पर्यावरणविद मृत्युंजय का इस तरह जाना हजारीबाग के लिये बहुत बड़ी क्षति है. मृत्युंजय शर्मा की पत्नी कुसुमलता शर्मा अधिवक्ता है. वहीं पुत्री सौभाग्यम शर्मा कोरिया में भौतिकी में शोध कर रही है, जबकि पुत्र दीप दिव्यम शर्मा क्लैट में चयनित होने के बाद भोपाल में वकालत की पढ़ाई कर रहा है. सुबह जैसे ही उनके निधन की खबर फैली, हजारीबाग में शोक की लहर दौड़ गयी और सोशल मीडिया में यह खबर दौड़ने लगी. 

 
अधिक खबरें
रजरप्पा में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:00 PM

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोंग पंचायत के एनएच 23 में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही हाइवा के चपेट में आने से महेश महतो (58 वर्ष) व कारू महतो (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया गया कि हाईवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारा और करीब 25 फीट घसीटते हुए एक घर में घुस गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक और घर में मौजूद किराना दुकान के संचालक की दबकर मौत हो गई.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:19 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, लोकसभा संयोजक अनंत ओझा, लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल व कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शाह मौजूद रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

जो पिछले दरवाजे से भाजपा में जाना चाहते थे, उन्हें भी डर सताने लगा है: सरयू राय
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 8:49 PM

जमशेदपुर में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि ईडी की कार्रवाई में आलमगीर आलम के OSD और नौकर की गिरफ्तारी के बाद आलमगीर आलम की गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद और कई लोग हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जो लोग पिछले दरवाजे से भाजपा में जाना चाहते हैं उन्हें भी अब डर सताने लगा है. कब ईडी धमक दे देगी, यें भी कहना मुश्किल हैं. मगर स्वास्थ विभाग के बारे में जानकारी ईडी लेने लगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने एक अभियुक्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मिलवाया. उन्हें बुके दिलवाया. ये सवाल भी घूम रही हैं.

बरही में भाजपा के चुनावी जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए शामिल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 8:16 PM

हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में बरही के पंचमाधव आश्रम फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. चुनावी जनसभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मंच पर लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद खीरु महतो, बरही विधानसभा संयोजक सह पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, लोकसभा संयोजक टुन्नू गोप, भाजपा नेता शिवलाल महतो, जिला प्रभारी अभय सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव मौजूद थे.