Sunday, May 19 2024 | Time 01:06 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट, जल्द ईडी के बुलावे पर जायेंगे उत्पाद सचिव विनय चौबे

सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट, जल्द ईडी के बुलावे पर जायेंगे उत्पाद सचिव विनय चौबे
न्यूज़11 भारत

 

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से जल्द ही राज्य के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनय चौबे से पूछताछ की जायेगी ? भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री के सचिव को बुलाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा है कि उत्पाद एवं मद्य निषेध सचिव से एक साल में आबकारी नीति बदलने के कारणों की पूछताछ की जायेगी. झारखंड सरकार ने हाल ही में नयी आबकारी नीति 2022 लागू की है. इसमें पूर्व की आबकारी नीति में बदलाव कर दिया गया है. राज्य सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड (सीएसएमसीएल) को नयी आबकारी नीति के तहत कंसलटेंट बनाया गया था. उसके बाद राज्य में 1 मई से नयी आबकारी नीति के तहत राज्य भर में शराब के नये डिपो और 1456 से अधिक रीटेल वक्रिेताओं की नियुक्ति की गयी. इतना ही नहीं राज्य के शराब वक्रिेताओं के यहां 4368 से अधिक कर्मियों की नियुक्ति की गयी. इसमें एक शॉप मैनेजर और दो वक्रिेता शामिल हैं.

 


 

सभी जिलों में 10-10 शराब की दुकान के लिए एक फील्ड ऑफिसर की नियुक्ति भी की गयी है. जानकारी के अनुसार नव नियुक्त कर्मियों को डेढ़ महीने से वेतन भी नहीं मिला है. शराब नीति लागू होने के बाद उत्पाद सचिव विनय चौबे, उत्पाद आयुक्त अमित कुमार ने प्रेस कांफरेंस कर कहा था कि एक महीने में नय शराब नीति से 188 करोड़ रुपये की राजस्व की वसूली हुई थी, जो एक नया कीर्तिमान है.

 

 

अधिक खबरें
आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:31 PM

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

ED की पूछताछ के दौरान बिगड़ी आलमगीर आलम की तबीयत, जानिए किन सवालों का कर रहे सामना
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:45 AM

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी लगातार सवाल-जवाब कर रहे है. जानकारी के अनुसार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठा कर भी ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे है. हालांकि, इस पुछताछ के दौरान मंत्री आलमगीर आलम की तबियत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम ईडी दफ्तर पहुंची.

CRPF के हवलदार ने खाया जहर, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:56 AM

रांची में सीआरपीएफ के हवलदार बसंत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होकर जवान ने जहर खाया.

समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:43 AM

समन के अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की चुनौती वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें कि समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया था.

राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:27 AM

रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर 4 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से 4 जून की रात 11 बजे तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन के मुताबिक इस दौरान किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या उम्मीदवार के जरिए राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, धरना, जुलूस या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं रहेगी. साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार का धारदार हथियार ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.