Sunday, Oct 1 2023 | Time 00:21 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव

मेडिकील जांच के बाद दर्ज होगा 164 का बयान, मॉडल से होगी पूछताछ
लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव
न्यूज 11 भारत

रांची: लव जिहाद की शिकार मॉडल मानवी राज का बुधवार को रिम्स में मेडिकल हुआ. इसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया. मॉडल का अब कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा. यश मॉडल्स कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर मॉडल ने ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर रांची पुलिस ने गोंदा थाना में मामला दर्ज किया है. मॉडल का बयान दर्ज होने के बाद पुलिस कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. बताया जा रहा है मामला प्रकाश में आने के बाद से तनवीर अख्तर फरार है. 

 

तनवीर अख्तर खान ने लव जिहाद का शिकार बनाया- मॉडल

न्यूज 11 से बातचीत करते हुए मॉडल ने बताया है कि धर्म परिवर्तन करने पर उसे कोचिंग संचालक अपने बिजनेस में पार्टनर बनाने का प्रलोभन देता था. वहीं तनवीर अपने धर्म को बेहतर बताते हुए दूसरे धर्मों की बुराई करता था. मॉडल ने कहा है कि मुझे इंसाफ चाहिए. बिहार के भागलपुर की रहने वाली मॉडल मानवी राज का कहना है कि मॉडल इंस्टीट्यूट के संचालक तनवीर अख्तर खान ने लव जिहाद का शिकार बनाया है. आरोपी ने अपना नाम हिंदू 'यश' बताकर मुझे अपने झांसे में फंसाया. 





 

मारपीट करता था तनवीर- मॉडल

बता दें, मानवी ने रांची आकर ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट ज्वॉइन की थी. जिसका संचालक तनवीर अख्तर खान है. उसने उसे धोखे में रखने के लिए अपना नाम यश बताया. और उससे दोस्ती की. बाद में कुछ दिनों बाद पता चला कि उसका असली नाम यश नहीं बल्कि तनवीर अख्तर खान है. वह लगातार धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दबाव बनाने लगा था. वहीं मना करने पर उसने नशे की हालत में आपत्तिजनक फोटो क्लिक किए और उसके जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगा. इतना ही नहीं तनवीर उससे मारपीट भी करता था. 

 

रांची से पीछा करते मुंबई पहुंचा तनवीर

सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर मानवी ने 30 मई को अपनी आपबीती बयां करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उसने बताया था कि वह इंस्टीट्यूट के संचालक तनवीर की हरकतों से परेशान होकर रांची छोड़ दिया है और मुंबई आ गई है. लेकिन तनवीर पीछा करते हुए मुंबई भी पहुंच गया है. वीडियो में मॉडल ने बताया है कि वह मुंबई पहुंचने के बाद भी धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दबाव बना रहा है. जिससे परेशान होकर उसने मुंबई के वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराया. मानवी ने आगे कहा है कि उसने तनवीर के परिवार के दबाव में आकर समझौता भी किया. बावजूद तनवीर प्रताड़ित और ब्लैकमेल कर रहा है.

 

अधिक खबरें
एटीएम तोड़ने में कामयाब नहीं हुए तो चोरों ने चुरा ली बैटरी, सीसीटीवी को भी बनाया निशाना
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 8:39 AM

एटीएम तोड़ कर चोरी की घटना सुनने को मिल हीं जाती हैं पर यूपी से इस बार एक ऐसी चोरी की घटना सुनने को मिली है. जिसे सुनकर आप अपना सर पकड़ लेंगें. दरअसल यह घटना जनकपुरी थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल की है. जहां परिसर में लगे पीएनबी के एटीएम में शुक्रवार की देर रात चोरों ने चोरी के इरादे से एटीएम को तोड़ने की कोशिश की.

नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को सुनाई गई सजा
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 5:04 AM

राजधानी रांची में नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने मामले में पोक्सो सह चिल्ड्रन की विशेष अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई है. दोषी विजय रजवार, और प्रेम कुमार को उम्र कैद की सजा मिली है. वहीं नाबालिग दोषी को 20 साल की सजा दी गई है. पोक्सो सह चिल्ड्रन की विशेष अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई है.

बहुचर्चित तारा शाहदेव प्रकरण में तीन आरोपी दोषी करार, 5 अक्टूबर को तय होगी सजा
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 9:10 AM

बहुचर्चित आठ साल पुराने यौन उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, जबरन धर्म परिवर्तन मामले में आरोपी रंजीत कोहली उनकी मां कौशल्या रानी और हाई कोर्ट के बर्खास्त रजिस्टार मुस्ताक अहमद की किस्मत का फैसला आज (30 सितंबर) होगा.

धनबाद में निजी स्कूलों के वाहनों द्वारा लगातार हो रही नियमों की अनदेखी, कारवाई ना होने से बढ़ें हैं हौसले
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 3:37 AM

धनबाद में निजी स्कूलों के वाहनों द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही है. प्राईवेट स्कूल के वाहनों द्वारा नियमों को ताक पर रख चलने की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं. लेकिन, इसके बाद भी उनपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल लगातार बढ़ता हीं जा रहा है

मैक्लुस्कीगंज देश के श्रेष्ठ 35 पर्यटक गांवों में, ब्रॉन्ज अवार्ड से सम्मानित
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 2:51 PM

झारखंड की राजधानी रांची से 60 किमी उत्तर-पश्चिम में बसा मैक्लुस्कीगंज को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा बेस्ट टूरिस्ट गांव पुरस्कारों में ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया.