Saturday, Mar 25 2023 | Time 00:03 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
गैलरी


नीम के पेड़ से निकला दूध, क्या सचमुच इस पेड़ में है अलौकिक शक्तियों का वास, जानिए पूरी रिपोर्ट

नीम के पेड़ से निकला दूध, क्या सचमुच इस पेड़ में है अलौकिक शक्तियों का वास, जानिए पूरी रिपोर्ट

न्यूज11 भारत


रांची: इसे चमत्कार कहें या कोई और वजह लेकिन प्रकृति से उलट कोई घटना ये सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या कोई अलौकिक शक्ति है जो समय समय पर प्रकट होकर अपनी उपस्थिती दर्ज कराती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के दौसा जिले के भांडारेज कस्बे से प्रकाश में आया है. यहां एक नीम का पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पेड़ की चर्चा में आने का कारण है कि नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकलते देखा गया है. दूध की तरह दिखनेवाला ये पदार्थ नीम के पेड़ से निकलकर तना के सहारे जमीन पर काफी मात्रा में जमा हो रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण इस दृश्य को देखने के लिए इकट्ठा हो गए और तरल पदार्थ को लोग भगवान का चमत्कार मान घर भी ले जा रहे हैं. 

 


 

इस पदार्थ में नहीं है कड़वाहट

 

नीम के पेड़ से दूध निकलने की घटना ने एक ओर जहां लोगों को अचरज में डाल दिया है वहीं दूसरी ओर लोगों के मन में आस्था का भी तार छेड़ दिया है. लोगों के बीच यह कौतूहल का विषय बना हुआ है. इस नीम के पेड़ को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग रही है. इस दृश्य को देखने वाले लोग कह रहे हैं कि यह अलौकिक है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि इस नीम से निकलने वाले पदार्थ से खुजली व अन्य स्कीन की बिमारियां खत्म हो रही हैं. इस पेड़ को देखने आस पास के गांवों से भी लोग पंहुंच रहे. स्थनीय लोगों ने बताया कि पेड़ से निकलने वाले पदार्थ में कड़वाहट बिलकुल नहीं है एक स्थानीय महिला राजंती देवी ने बताया कि नीम की पत्तियां और छाल में कडवाहट होती हैं, लेकिन कड़वाहट का पर्याय माने जाने वाले नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ में कड़वाहट नहीं है. नीम से निकल रहे दूध जैसे पदार्थ को देखने आने वाले स्थानीय निवासी कहते हैं कि हम जब काम करने खेतों में आए थे, तब नीम के पेड़ से दूध निकल रहा था. बता दें यह पदार्थ पिछले 15 दिन से निकल रहा है. आस-पास के गांव से भी लोग देखने आ रहे हैं और नीम के पेड़ से निकल रहे दूध को भरकर लेकर जा रहे हैं. इसका कारण जो भी हो पर फिलहाल यह वृक्ष लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. हालांकि न्यूज11 इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं करता है.

 

अधिक खबरें
रंगों के पर्व होली में बनाए ‘कांजी वड़े’ और उठाएं इसका लुत्फ
मार्च 04, 2023 | 04 Mar 2023 | 6:00 PM

अब आइए जानें वड़े बनाने की विधि सबसे पहले मूंग की दाल को अच्छे से धो लें. और दो घंटे के लिए इसे भिगो दें. बाद में इस से एक्स्ट्रा पानी निकाल लें. और दाल को मिक्सर में डाल कर थोडा दरदरा पीस लें. अब इस पीसी हुई दाल में नमक डालें और इसे अच्छी तरह से फैंट लें.

बॉलीवुड के कई धमाकेदार फिल्म मार्च 2023 में होंगी रिलीज, दिखेंगे रोमांस और थ्रिलर के फुल डोज
फरवरी 28, 2023 | 28 Feb 2023 | 7:17 PM

रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली अपकमिंग फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” 8 मार्च यानी होली के दिन रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के निर्देशक लव रंजन है. बता दें, श्रद्धा कपूर और रणवीर कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली है. इसके साथ ही आपको बता दें इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज भी हो चुका है. और अब ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

राखी सावंत के पति आदिल पर रेप का मामला दर्ज, ईरानी छात्रा ने मैसूर में कराई FIR
फरवरी 12, 2023 | 12 Feb 2023 | 3:59 AM

ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. शादी के कुछ दिन बाद ही राखी ने आदिल पर मारपीट और धोखा देने का आरोप लगाया था. अब एक नया मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक, राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ एक छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराया है.

आज से शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन मनेगा कौन सा डे, देखें लिस्ट
फरवरी 07, 2023 | 07 Feb 2023 | 7:17 PM

आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. बता दें, आज रोज डे है. और आज के दिन से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. यह सात फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है. बता दें, प्यार के इस सप्ताह को पूरी दुनिया सेलिब्रेट करता है. और हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के रुप में एक-दूजे को प्यार करने वाले कपल सेलिब्रेट करते है.

स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर पर दो लड़कों ने फेंककर मारी बोतल, जानें वजह
जनवरी 30, 2023 | 30 Jan 2023 | 2:27 AM

स्टेज परफॉर्मेंस के बीच अपनी गायकी से जादू बिखेर रहे सिंगर कैलाश खेर पर दो लड़को ने अटैक किया. जानकारी के अनुसार, कर्नाटका में एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज परफॉर्म करने के समय उन दो लड़कों ने कैलाश खेर को बोतल फेंक कर मारी. आइए आपको बताते है कि आखिर लड़को ने उनपर अटैक क्यों किया..