Wednesday, Mar 29 2023 | Time 03:29 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
गैलरी


रंगों के पर्व होली में बनाए ‘कांजी वड़े’ और उठाएं इसका लुत्फ

रंगों के पर्व होली में बनाए ‘कांजी वड़े’ और उठाएं इसका लुत्फ

न्यूज11 भारत  


रांची: होली के त्यौहार में हर कोई तरह-तरह के डिश बनाना चाहते है. मीठे से लेकर नमकीन व्यंजनों से डाइनिंग टेबल सजी होती है. कांजी वड़े, मालपुए, पकोड़े, गुलाब जामुन, छोले भटूरे और ठंडई ये सारे पकवान की खुशबू से घर गुलजार रहता है. सबसे ज्यादा आनंद कांजी वड़े खाने में आता है. ठंडा-ठंडा खट्टा और मीठा पानी का मिश्रण खाने में काफी मजा आता है. और होली के मौके पर लोग कांजी वड़े खाना बेहद पसंद करते हैं. अगर आप भी इस होली में कांजी वड़े का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अभी से तैयारी शुरू कर लें. कांजी वड़े के पानी को लगभग तीन दिन के लिए ढक कर रखा जाता है ताकि टेस्ट अच्छा आए. और इसके साथ ही आज हम आपके लिए कांजी वड़े बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं.

 





कांजी वड़े बनाने की रेसिपी


  • पानी- 2 लीटर(10 ग्लास)

  • नमक- 2 छोटी चम्मच

  • पीला या काली सरसों- 2 छोटी चम्मच

  • लाल मिर्च पाउडर ½ छोटी चम्मच

  • हल्दी पाउडर- ½ छोटी चम्मच

  • हिंग- ¼ छोटी चम्मच से आधी

  • सरसों का तेल- 2 टेबल स्पून


बनाने की विधि

कांजी वड़े बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म कर लें. जैसे ही पानी हल्का उबल जाए तो इसे एक कटोरे में डाल दें और थोड़े देर ठंड करने के लिए छोड़ दें.

 

जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे थोड़ी देर धूप में रख दें. अब इस पानी में नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, पीला सरसों और तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें.

 

सभी सामग्री को मिलाने के बाद अब इसे घड़े में भरकर अच्छी तरह एयर टाइट करके रख दीजिए. तकरीबन 3 दिन इसे ढका रहने दें. बीच-बीच में इसे एक दो बार चला दें. चौथे दिन इस पानी का टेस्ट पूरी तरह से खट्टा हो जाएगा. यानी आपकी कांजी रेडी हो गई.

 

अब आइए जानें वड़े बनाने की विधि

सबसे पहले मूंग की दाल को अच्छे से धो लें. और दो घंटे के लिए इसे भिगो दें. बाद में इस से एक्स्ट्रा पानी निकाल लें. और दाल को मिक्सर में डाल कर थोडा दरदरा पीस लें. अब इस पीसी हुई दाल में नमक डालें और इसे अच्छी तरह से फैंट लें.

 

वड़े को इस तरह से तलें

सबसे पहले एक कढ़ाई लें और उसमें तेल डालकर इसे धीमी आंच में गरम कर लें. जब तेल गरम हो जाए तो पिसे हुए दाल को वड़े का आकर दें और फिर इन वड़ों को कढ़ाई में डालकर तलें. इन्हें पलटते रहे और थोड़ा रेड होने का इंतजार करें. और जब वड़े ठंडे हो जाएं तो इन्हें कुछ समय के लिए पानी में भिगो दें. इसके बाद कांजी वड़े को तैयार किए हुए पानी में डाल दें और आपका डिलीशीयस कांजी वड़े तैयार. आप इसे परोसकर  इसका लुत्फ उठाइए. 
अधिक खबरें
रंगों के पर्व होली में बनाए ‘कांजी वड़े’ और उठाएं इसका लुत्फ
मार्च 04, 2023 | 04 Mar 2023 | 6:00 PM

अब आइए जानें वड़े बनाने की विधि सबसे पहले मूंग की दाल को अच्छे से धो लें. और दो घंटे के लिए इसे भिगो दें. बाद में इस से एक्स्ट्रा पानी निकाल लें. और दाल को मिक्सर में डाल कर थोडा दरदरा पीस लें. अब इस पीसी हुई दाल में नमक डालें और इसे अच्छी तरह से फैंट लें.

बॉलीवुड के कई धमाकेदार फिल्म मार्च 2023 में होंगी रिलीज, दिखेंगे रोमांस और थ्रिलर के फुल डोज
फरवरी 28, 2023 | 28 Feb 2023 | 7:17 PM

रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली अपकमिंग फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” 8 मार्च यानी होली के दिन रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के निर्देशक लव रंजन है. बता दें, श्रद्धा कपूर और रणवीर कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली है. इसके साथ ही आपको बता दें इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज भी हो चुका है. और अब ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

राखी सावंत के पति आदिल पर रेप का मामला दर्ज, ईरानी छात्रा ने मैसूर में कराई FIR
फरवरी 12, 2023 | 12 Feb 2023 | 3:59 AM

ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. शादी के कुछ दिन बाद ही राखी ने आदिल पर मारपीट और धोखा देने का आरोप लगाया था. अब एक नया मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक, राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ एक छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराया है.

आज से शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन मनेगा कौन सा डे, देखें लिस्ट
फरवरी 07, 2023 | 07 Feb 2023 | 7:17 PM

आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. बता दें, आज रोज डे है. और आज के दिन से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. यह सात फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है. बता दें, प्यार के इस सप्ताह को पूरी दुनिया सेलिब्रेट करता है. और हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के रुप में एक-दूजे को प्यार करने वाले कपल सेलिब्रेट करते है.

स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर पर दो लड़कों ने फेंककर मारी बोतल, जानें वजह
जनवरी 30, 2023 | 30 Jan 2023 | 2:27 AM

स्टेज परफॉर्मेंस के बीच अपनी गायकी से जादू बिखेर रहे सिंगर कैलाश खेर पर दो लड़को ने अटैक किया. जानकारी के अनुसार, कर्नाटका में एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज परफॉर्म करने के समय उन दो लड़कों ने कैलाश खेर को बोतल फेंक कर मारी. आइए आपको बताते है कि आखिर लड़को ने उनपर अटैक क्यों किया..