देश-विदेशPosted at: जून 02, 2023 ओड़िसा के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकराई
रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी में भर्ती कराया गया है

न्यूज11 भारत
रांचीःओडिशा के बालासोर जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने की खबर आ रही है. यह हादसा बालासोर में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास घटी. बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. दोनों ट्रेनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और उसके कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. इस दुर्घटना के बाद तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. घायलों को ट्रेन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
घायलों को नचदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है
ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया. वहीं ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एमडी ने कहा कि 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है. घायलों का ईलाज चल रहा है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर आपातकालीन नंबर 033- 22143526/22535185 नंबर जारी कर दिया गया है. बचाव, सहायता के लिए सभी प्रयास शुरू किए गए हैं.
पीएम मोदी ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.