क्राइमPosted at: सितम्बर 18, 2022 15 लाख के इनामी नक्सली कारु हुलास यादव को महाराष्ट्र एटीएस ने दबोचा
न्यूज11, भारत
रांची: 15 लाख के इनामी नक्सली कारु हुलास यादव को महाराष्ट्र के आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को पालघर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि कारु हुलास यादव की उम्र 45 वर्ष है. गिरफ्तार नक्सली हजारीबाग जिले का रहनेवाला है. वह झारखंड में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति का सदस्य है.
महाराष्ट्र एटीएस के अधिकारी ने बताया कि अहले सुबह एक अभियान के तहत पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में एक चॉल पर छापा मारा और 15 लाख के इनामी माओवादी को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने कहा कि झारखंड के हजारीबाग का निवासी यादव इलाज के लिए महाराष्ट्र आया था. उन्होंने बताया कि झारखंड पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी गई है और आगे की जांच जारी है.