न्यूज11 भारत
रांचीः बिहार में भाजपा-जदयू यानी एनडीए की गठबंधन लगभग टूट गई है. यहां अब महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है. कहा जा रहा है कि जेडीयू की बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार राजभवन जा सकते हैं. बताया जा रहा है दूसरी ओर राबड़ी आवास पर चल रही विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर लगभग मुहर लग गई है. ऐसे में नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी राज्यपाल से मिलने राज्यपाल के पास जा सकते हैं. मालूम हो कि आरसीपी सिंह की बीजेपी के साथ नजदीकियां और उनका पार्टी से इस्तीीफा देने के बाद सीएम नीतीश पर हमलावर होना जेडीयू को बुरा लगा है. बीते दिनों पटना में बीजेपी ने अपने विभिन्न मोर्चों की संयुक्तै कार्यकारिणी की बैठक कर 200 विधानसभा सीटों के लिए रूपरेखा तैयार की. जवाब में जेडीयू ने कहा कि उसकी तैयारी 243 सीटों के लिए है.
आरजेडी मांग रही है गृह विभाग
जदयू और आरजेडी के बीच सरकार के गठन को लेकर लगभग सबकुछ फाइनल हो गया है. नीतीश कुमार ही सीएम होंगे और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की भूमिका निभाएंगे. मगर बताया जा रहा है कि आरजेडी ने समर्थन देने के नाम पर गृह मंत्रालय भी मांग लिया है. बताते चलें कि नीतीश कुमार लंबे समय गृह मंत्रालय का जिम्मा अपने पास रखे हुए हैं. किसी डिप्टी सीएम या दूसरे मंत्री को यह विभाग उन्होंने नहीं दिया. सबसे भरोसेमंद डिप्टी सीएम कहे जाने वाले सुशील मोदी को भी उन्होंने गृह मंत्रालय कभी नहीं दिया. अब देखना है कि आगे क्या होता है? वैसे कुल मिलाकर सीन यह बन रहा है कि तमाम तल्खियां भूलकर एक बार फिर से चाचा-भतीजा बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में देखे जा सकते हैं.