Sunday, Oct 1 2023 | Time 00:40 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
टेक वर्ल्ड


अडाणी समूह और एलआईसी ऑफ इंडिया के संबंध पर LIC ने जारी किया प्रेस रिलीज

एलआईसी में अडाणी समूह की कंपनियों की कुल शेयर पूंजी 35,917.31 करोड़ रुपये है
अडाणी समूह और एलआईसी ऑफ इंडिया के संबंध पर LIC ने जारी किया प्रेस रिलीज
न्यूज11 भारत




रांचीः भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने हिंडनबर्ग रीसर्च के परिणाम आने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में हो रही गिरावट के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. कंपनी ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि एलआईसी अपनी कंपनी और औद्योगिक समूहों के निवेशों का विवरण साझा नहीं करता. पर अडाणी समूह की कंपनियों से संबंधित एलआइसी के जोखिम के बारे में मीडिया और वीडियो चौनलों के लेखों में कुछ जानकारियां प्रसारित की जा रही है. इसलिए एलआइसी इक्विटी और ऋण में अडाणी समूह की कंपनियों में अपने जोखिम के बारे में स्थिति स्पष्ट कर रही है. 

 

एलआईसी के प्रेस स्टेटमेंट में कहा गया है कि 31 दिसंबर 2022 के अनुसार इक्विटी और ऋण के अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम की अडाणी समूह की कंपनियों में कुल शेयर पूंजी 35917 करोड़ से कुछ अधिक है. अडाणी समूह की सभी कंपनियों में पिछले कई वर्षों में खरीदी गयी इक्विटी का कुल क्रय मूल्य 30127 करोड़ रुपये है. 27 जनवरी 2023 को शेयर बाजार बंद होने तक इन कंपनियों के इक्विटी के मूल्य 56142 करोड़ रुपये थे. अडाणी समूह में निवेश की गयी राशि वर्तमान तिथि के अनुसार 36474.78 करोड़ रुपये है. हालांकि ये निवेश एक समय सीमा में किये गये हैं. इसके अलावा यह कहा जा सकता है कि एलआइसी द्वारा धारित अडाणी समूह के ऋण प्रतिभूतियों की क्रेडिट रेटिंग एए और उससे ऊपर है. यह सभी जीवन बीमा कंपनियों पर आईआरडीएआई के निवेश नियमों के अनुरूप है.

 


 

निवेश एयूएम की बुक वैल्यू का 0.974 फीसदी

30 सितंबर 2022 तक एलआइसी की कुल संपत्ति 41.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी. इसलिए भारतीय जीवन बीमा निगम का अडाणी समूह में निवेश एयूएम की बुक वैल्यू का 0.974 फीसदी ही है. भारतीय जीवन बीमा निगम एक 66 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित और स्थायी संस्थान है. लागू दिशानिर्देशों और नियमों के अनुरूप सख्त निवेश ढांचे का पालन किया जा रहा है. एलआइसी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि संपत्ति का बाजार मूल्य किसी भी दिशा में बदल सकता है. एलआईसी ने लंबी अवधि के दृष्टिकोण से और विस्त उचित अध्य्यन के आधार पर निवेश करता है. सितंबर 2022 तक एलआईसी का उपलब्ध सॉल्वेंसी मार्जिन 160 फीसदी के लक्षित सॉल्वेंसी स्तर से काफी ऊपर था. एलआईसी निगम बोर्ड और इसका प्रबंधन सभी निवेशकों, हित धारकों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध और सचेत है

 

अधिक खबरें
मणिपुर हिंसा को लेकर मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से की अपील
जुलाई 18, 2023 | 18 Jul 2023 | 5:01 AM

पिछले 3 महीने से मणिपुर में हिंसा देखने को मिल रहा है. वहां दो समुदाय कुकी और मैतेई के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. हिंसा में अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

रांची में मिला समुद्र मंथन के अवशेष! देखें Video
जून 23, 2023 | 23 Jun 2023 | 8:16 AM

कल्पतरु वृक्ष स्वर्ग का एक विशेष वृक्ष है. वेद और पुराणों में इसका उल्लेख मिलता है. इधर, राजधानी रांची के डोरंडा में भी 3 कल्पतरु वृक्ष मौजूद है जिसका पेड़ और उसका फल इन दिनों फिर से काफी चर्चों में है. दरअसल, ताजा रिसर्च में कल्पतरु पेड़ के बारे में कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं.

तूफान के बीच 50 मिनट तक लगातार गिरती रही
जून 21, 2023 | 21 Jun 2023 | 4:49 AM

मौसम जब भी खराब होता है, असमान में अक्सर बिजली देखने को मिलता है. और हमेशा कही न कही बिजली भी गिरते ही रहती है. लकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिस पर विश्वाश करना बहुत ही मुस्किल है. तुर्की के तटीय शहर मुदान्या में 16 जून 2023 को मौसम खराब हुआ.

आखिर कैसे आठवीं पास ट्रक के खलासी  ने पूर्व GM के अकाउंट से निकले 2.49 लाख
जून 21, 2023 | 21 Jun 2023 | 2:49 AM

झारखंड के देवघर के रहने वाले आठवी पास ट्रक के खलासी ने पूर्व GM को RUST DESK APPLICATION DOWNLOAD करने के बाद लगभग ढाई लाख रुपए का चुना लगा दिया. पूरे मामले का खुलासा करते हुए सीआईडी ने दो साइबर अपराधी को देवघर से गिरफ्तार किया है.

Byju's ने 1000 कर्मचारियों को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जानिए क्या है वजह
जून 20, 2023 | 20 Jun 2023 | 5:29 PM

9,800 करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर भारी संकट का सामना कर रही एडटेक कंपनी बायजू () में छंटनी का नया दौर शुरू हो चुका है. कंपनी ने करीब 1,000 स्थायी कर्मियों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार ट्रेनिंग, सेल्स, फाइनेंस और लॉजिस्टिक जैसे डिपार्टमेंट्स में कटौती कर रही है.