Monday, Apr 29 2024 | Time 03:51 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


आईसेक्ट विश्वविद्यालय में "मेरा पहला वोट देश के लिए" विषय पर व्याख्यान का आयोजन

मतदान, लोकतंत्र की मजबूती का आधार : डॉ मुनीष गोविंद
आईसेक्ट विश्वविद्यालय में

न्यूज11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस सभागार में विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के बैनर तले "मेरा पहला वोट देश के लिए" विषय का व्याख्यान का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के डीन व एचओडी के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों को मत की अहमियत से अवगत कराया गया. साथ ही मतदान को लेकर जागरूक भी किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने इस मौके पर कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत नागरिक का मत होता है. इसलिए 18 वर्ष से ऊपर सभी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया और कहा कि मतदान लोकतंत्र के मजबूती का आधार है‌. साथ ही सरकार निर्माण में भी मतदाता की अहम भूमिका होती है. 

 

ऐसे में मतदान के अधिकार का प्रयोग किए जाने के साथ साथ सभी को अपने अपने स्तर से सुदूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर से भी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इसे लेकर जागरूक करने का प्रयास जारी है. डीन एकेडमिक प्रो. एमके मिश्रा ने भी मतदान की अहमियत के मद्देनजर विद्यार्थियों को सकारात्मक संदेश दिए. राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि भारत की धर्मनिरपेक्षता देश की सबसे बड़ी खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय से प्रभावित हुए बिना सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, तभी हम स्वयं का और समाज का विकास कर सकते है. एनएसएस अधिकारी डॉ रूद्र नारायण व डॉ प्रीति व्यास ने विद्यार्थियों को जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है. उन्हें मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी मतदान की उपयोगिता पर अपने अपने विचार रखे, जिसमें तन्नू श्री, परिणिता, वशु विश्वकर्मा, महेश कुमार, रिया वर्मा, डॉली कुमारी, प्रियंका व पूजा के नाम शामिल है. कार्यक्रम के दौरान मतदान करने एवं इसके लिए जागरुकता फैलाने को लेकर शपथ भी दिलाई गई. मंच संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ प्रीति व्यास ने किया.

 


 

बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के नाम शामिल

शपथ लेने वालों में डीन एडमिन डॉ एस रथ, डीन एकेडमिक एमके मिश्रा, एआर एडमिन विजय कुमार, एआर एकेडमिक माधवी मेहता, एआर परीक्षा विभाग ललित मालवीय, एओ सौरभ सरकार, पीआरओ मो शमीम अहमद, टीपीओ मनोज कुमार, सीएसआईटी डीन डॉ बिनोद कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रोजीकांत, डॉ राजकुमार, डॉ दिवाकर निराला, डॉ प्रीति व्यास, डॉ आलोक कुमार, डॉ श्वेता सिंह, डॉ एसपी विश्वकर्मा, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ सोनी मेहता, डॉ बिनिता कुमारी, डॉ पूनम चंद्रा, डॉ आलोक राय, रविकांत, राजेश रंजन, सबा प्रवीण, प्रभात किरण, अजीत पासवान, प्रभात कुमार, अमित कुमार, विजय लाल, सुप्रिया कुमारी, पंकज प्रज्ञा, संजय दांगी, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, सीमा कुमारी, राजेश कुमार, एकता कुमारी, पूजा सिंह, नेहा सिन्हा, रंजू कुमारी, चांदनी कुमारी, राज तिवारी सहित कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के नाम शामिल है. 
अधिक खबरें
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 29 अप्रैल को नामांकन भरेंगी कल्पना सोरेन
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 7:59 AM

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन 29 अप्रैल (सोमवार) को नामांकन पर्चा भरेंगी. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 5:00 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे. यहां वे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दी है.

1 मई को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरेंगे जयराम महतो
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 4:00 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में चार चरणों में मतदान होगा. जो 13 मई से शुरू हो जाएगी. इससे पहले प्रत्याशियों के नामांकन का दौर शुरू हो चला है. कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भर लिया है तो कई प्रत्याशी आने वाले नामांकन दाखिल करेंगे.

बिशुनपुरा BDO ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 2:03 PM

गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा का शव अपने सरकारी आवास विशुनपुरा में कुंडी के रस्सी से झूलता पाया गया. घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की है. सूचना मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सरकारी आवास पर रात में ही पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Jharkhand Weather update: झारखंड में भीषण गर्मी से राहत नहीं, 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 12:11 PM

झारखंड में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इसके साथ ही हीट वेब का भी अलर्ट जारी कर किया गया है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में झलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. राज्य के 16 जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है.