न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्कः जिले के केंदुआ गोनूडीह ओपी क्षेत्र के धोबी कुली बस्ती में भू-धंसान के दौरान बीते दिन (17 सितंबर) को जमींदोज हुई 3 महिलाओं के शव गोफ में कल ही मिल गया था. वहीं, आज रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने तीनों महिलाओं के शव को बाहर निकाला गया है.
बता दें, शव 17 सितंबर को ही मिले गए थे लेकिन रेस्क्यू के दौरान बाहर निकाला गया था. क्षत-विक्षत शव की पहचान करना मुश्किल था. शव की हालत देखकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए शव निकाले का काम कर रहे पोकलेन मशीन के चालक पर पत्थर फेंके थे. रात के करीब 10 बजे तक रेस्क्यू चलाया गया लेकिन बाद में ग्रामीणों ने टीम को रेस्क्यू करने से रोक दिया था.
जानकारी के लिए बता दें, रविवार दोपहर करीब 3 बजे के आसपास धनबाद जिले के बाघमारी अंचल में एक बार फिर से भू-धंसान हुआ था. जिसमें तीन महिलाएं जमीन के अंदर समा गई थी. बता दें, यह घटना केंदुआ गोनूडीह ओपी क्षेत्र के धोबी कुली बस्ती के पास की है. अचानक हुए इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची थी. जिसके बाद से ग्रामीणों के बीच आक्रोश का माहौल है.
बताया जा रहा है कि महिलाएं शौच के लिए गई हुई थी. इसी बीच अचानक भू-धंसान हुआ. जिसमें एक महिला समा गई. इस बीच वह महिला चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर दो अन्य महिलाएं उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी लेकिन वो दोनों भी गोफ में समा गई. हादसा के बाद इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर बीसीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम के साथ रेस्क्यू टीम पहुंची. जिन्हें वे लगातार गोफ में फंसे महिलाओं को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने लगे. वहीं महिलाओं के शवों को निकालने का रेस्क्यू आज भी जारी है.