न्यूज11 भारत
रांचीः सिंगापुर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफलता पूर्वक हुआ. जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. इसकी जानकारी लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी. बता दें, लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया है खबर है कि ऑपरेशन के बाद रोहिणी आचार्य और लालू प्रसाद यादव दोनों स्वस्थ है. और आईसीयू में भर्ती है.
बड़ी बहन रोहिणी और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ है- तेजस्वी
अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सफल किडनी ट्रांसप्लांट की जानकारी तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए वीडियो शेयर करके दी है. उन्होंने लिखा है कि 'पिताजी का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्व होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.', आगे तेजस्वी ने लिखा है कि 'डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है, आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.'
मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं- रोहिणी
बता दें, किडनी ट्रांसप्लांट करने के पहले रोहिणी ने ट्वीट करके कहा था कि 'मेरा मानना है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं. मैं पापा (लालू यादव) के लिए कुछ भी कर सकती हूं. अभी आप सभी प्रार्थना करें कि सबकुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आएं साथ ही फिर से लोगों की आवाज उठाएं. एक बार फिर शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद.'