न्यूज11 भारत
आईपीएल क्वालीफायर-2 में कोलकाता ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मैच 15 अक्टूबर को होगा, जहां केकेआर की टीम धोनी के सीएसके से भिड़ेगी. क्वालीफायर-2 में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 135 रन बनाए, जिसका पीछा करती केकेआर ने 19.5 ओवर में छक्के साथ मैच अपने नाम कर लिया. अश्विन की गेंद में त्रिपाठी ने छक्का मारकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई केकेआर
केकेआर को छोटे टारगेट का पीछा करना था. केकेआर को मैच जीतने के लिए महज 136 रन चाहिए थे. केकेआर की ओर से गिल और अय्यर ओपनिंग करने आए और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जिसके बाद महज 8 रन के अदंर केकेआर के 6 विकेट गिर गए. एक वक्त आसानी से मैच को जीतती केकेआर के लिए मैच बचाना मुश्किल लगने लगा. आखिरी ओवर में त्रिपाठी ने छक्का मारकर रोमांचक मैच में केकेआर को जीत दिलाई.
तीसरी बार फाइनल जीतने का मौका
क्वालीफायर-2 में जीत के साथ ही कोलकाता फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है. अगर कोलकाता इस बार फाइनल जीतने में कामयाब होती है तो ये टीम के लिए तीसरी ट्राफी होगी. केकेआर इससे पहले गंभीर की कप्तानी में दो बार फाइनल जीत चुकी है.