Saturday, Mar 25 2023 | Time 00:42 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


कलयुगी बेटे की काली करतूत, प्रॉपर्टी के लिए बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरी खबर

कलयुगी बेटे की काली करतूत, प्रॉपर्टी के लिए बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरी खबर
न्यूज11 भारत

रांची: झारखंड के साहिबगंज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक कलयुगी पुत्र ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी. दरअसल, 73 साल की बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी जिसके करण बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा हमेशा चिढ़ा रहता था, उसे भय था कि उसकी मां अपनी संपति जमीन के बंटवारे में उसके छोटे भाई को उससे ज्यादा हिस्सा देगी.

 

इसी शक और गुस्से में आकर बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बड़ी ही बेरहमी से लाठी से पीट-पीटकर अपनी बुजुर्ग मां को मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पति-पत्नी घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. दरअसल, ये घटना साहिबगंज जिले के जीरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के तहत लोहंडा गांव की है.

 

जहां की रहने वाली 73 साल की बुजुर्ग महिला एतवारी मोसमात अपने छोटे बेटे सोमा मुंडा के साथ रहती थी, बुजुर्ग मां के छोटे बेटे के साथ रहने के कारण बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा को हमेशा ये भय रहता था कि उसकी मां जमीन के बंटवारे में उसके भाई कुछ उससे ज्यादा हिस्सा देगी तथा इसको लेकर अक्सर वह अपनी बुजुर्ग मां और छोटे भाई से जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा किया करता था.

 


 

इस दौरान गुरुवार की शाम बुजुर्ग महिला एतवारी जब अपने खेत से मवेशियों को चराकर लौट रही थी. इस बीच महिला के बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा और उसकी पुत्रवधू सामरी देवी महिला से जमीन में हिस्सेदारी और बंटवारा करने की मांग करने लगे. इसे लेकर बुजुर्ग महिला और उसके बड़े बेटे में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई.

 

इस बीच गुस्से में आकर बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा ने बेरहमी से लाठी से पीट-पीटकर अपनी बुजुर्ग मां एतवारी मोसमात की हत्या कर दी. हालांकि, इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पति पत्नी घटनास्थल से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने उन्हे बाद में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने की सूचना ग्रामीणों और उसके परिजनों ने पुलिस को दी.

 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इसी दौरान मृतक के छोटे बेटे सोमा मुंडा और ग्रामीणों ने बताया कि बड़े बेटे और उसकी पत्नी ने जमीन बंटवारे के विवाद के लिए वारदात को अंजाम दिया है.

 

इसके बाद जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बड़े बेटे गोवर्धन मुंडा और उसकी पत्नी समरी देवी देवी को हिरासत में ले लिया है और दोनों से मामले में पूछताछ कर रही है.
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.