Friday, Apr 26 2024 | Time 02:18 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


JPSC Exam 2021 : JPSC की प्रारंभिक परीक्षा आज, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

JPSC की परीक्षा आज
JPSC Exam 2021 : JPSC की प्रारंभिक परीक्षा आज, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान
रांची: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) द्वारा 252 पदों के लिए चार सिविल सेवा (7वीं, 8वीं, 9वीं व 10वीं) की प्रारंभिक परीक्षा (PT) 19 सितंबर 2021 को ली जा रही है.  इस दौरान परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक फ़ोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा. इसके साथ ही अपने पास पारदर्शी छोटे आकार की शीशी में हैंड सेनेटाइजर भी लाना होगा. कुल तीन लाख 69 हजार 327 अभ्यर्थियों के लिए राज्य के 24 जिलों में 1102 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. आयोग ने छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 दिसंबर 2016 को ली थी. इसके पांच साल बाद आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है. 

 

बता दें कि JPSC की प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक पेपर में दो सौ नंबरों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए OMR शीट पर अभ्यर्थियों को ब्लू बॉल पेन से उत्तर भरना होगा. यह PT परीक्षा 252 पदों को भरने के लिए दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को घोषणा पत्र देना होगा कि हाल-फिलहाल में किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में नहीं आए हैं और उन्हें बुखार, सर्दी, बदन दर्द या खांसी नहीं है. अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान Corona गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क और फेस कवर पहन के रखना होगा. खास बात यह है कि परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को अपने साथ मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी.

 

परीक्षा को लेकर ये इंतजमात

 

सभी केंद्रों में परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग होगी.

केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन अनिवार्य होगा.

सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी.

डीसी के आदेशानुसार परीक्षा के दौरान अगर किसी छात्र के पास मास्क नहीं हो, तो ऐसे लोगों को मास्क देने के लिए अतिरिक्त मास्क केंद्र में रखे जाएंगे.

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में 144 लागू की गई है. यह निषेधाज्ञा 19 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगा.

 

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

 

परीक्षार्थी केंद्र पर एक घंटे पहले पहंचे, ताकि औपचारिकता को समय से पूरा किया जा सके.

एडमिट कार्ड और अटेंडेंस शीट के बिना परीक्षा की अनुमति नहीं होगी.

अपनी हाल की दो पासपोर्ट साइज़ (Colored) फोटो लेकर परीक्षा सेंटर पर जाएं.

ऑरिजनल पहचान पत्र जैसे ; आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट लेकर जाएं. 

किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी इत्यादि लेकर ना जाएं.

परीक्षा खत्म होने से पहले किसी को भी सेंटर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

 

एग्जाम सेंटर में इन चीजों को लाना है प्रतिबंधित

 

एग्जाम सेंटर में परीक्षार्थी मोबाइल व किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ नहीं ला सकते हैं. परीक्षार्थियों को मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर कुछ भी साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

 

कोरोना के मद्देनजर अभ्यर्थियों को विशेष निर्देश

 

जेपीएससी द्वारा कोरोना के मद्देनजर परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों सहित सभी परीक्षा केंद्रों में कोरोना से बचाव को लेकर सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसका पालन करना अनिवार्य बताया गया है. अभ्यर्थियों को मास्क/फेस कवर लगाना अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क/फेस कवर लगाकर आनेवाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.

 

 

 

 
अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.