Monday, May 6 2024 | Time 03:41 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


हजारीबाग में युवतियों के लिए नौकरी बना चुनावी मुद्दा, युवतियों पर दबाव नौकरी नही मिलती तो शादी को दें प्राथमिकता

हजारीबाग में युवतियों के लिए नौकरी बना चुनावी मुद्दा, युवतियों पर दबाव नौकरी नही मिलती तो शादी को दें प्राथमिकता
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग में उच्च शिक्षा हासिल कर रही युवतियों खासकर मुस्लिम युवतियों लिए नौकरी भी एक चुनावी मुद्दा बन गया है. हजारीबाग में उच्च शिक्षा हासिल कर रही 90 प्रतिशत युवतियों को खासकर मुस्लिम युवतियों के परिजनों ने उन्हें सलाह दी है की बस..! बहुत पढ़ाई हो गई. अब वे या तो नौकरी हासिल करें या फिर शादी कर लाइफ को सेटल कर ले. युवा महिला मतदाता जिनमे मुस्लिम युवतियों की तादाद ज्यादा है इस चुनाव में राजनीति दलों से एक ही मांग कर रही है. उनके लिए आनेवाली सरकार रोजगार, नौकरी का द्वार खोले क्योंकि रोजगार और नौकरी न सिर्फ आजीविका का साधन है बल्कि निजी स्वतंत्रता और सुरक्षा का भी मार्ग प्रशस्त करता है.

 

वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए घरवालों के भारी दबाव का सामना कर रही खिरगांव की 28 वर्षीय नुसरत पीएचडी कर चुकी है और रोजगार की तलाश में है. उनका कहना है कि उनके लिए रोजगार एक अहम चुनवी मुद्दा है. यदि नौकरी नहीं मिलती है तो घरवाले उसका निकाह करवा देंगे. बिना नौकरी के वह निकाह नहीं करना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी उस जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त युवतियों के लिए स्वतंत्रता बल्कि सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. अब वह जमाना गया जब उच्च शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य था उन जैसी लड़कियों को एक योग्य पति मिल सके. लोकसभा चुनाव में उनके लिए नौकरी एक अहम मुद्दा है.

 


 

मुस्लिम बहुल पेलावल के रेहाना भी उन युवतियों में शामिल है जो फिजिक्स से एमए करने के बाद नौकरी की तलाश में है. 30 साल की रेहाना पर भी घरवाले शादी करने का भारी दबाव बना रहे है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में नौकरी उस जैसी पढ़ी-लिखी लकड़ियों के लिए अहम मुद्दा है. एक उच्च शिक्षा प्राप्त छात्रा के तौर पर वो इस चुनाव में रोजगार और महिला सुरक्षा को मुद्दा बनाएंगी. कोई भी राजनीतिक दल महिलाओं को रोजगार देने, सरकारी नौकरी देने की बात नही कर रहा.

 

एमए करने के बाद नौकरी की तलाश कर रही पीएचडी स्कॉलर झंडा चौक की नेहा भी इस चुनाव में महिलाओं के लिए नौकरी की मांग करती है. उम्र के 32वें पड़ाव से गुजर रही नेहा पर भी शादी का भारी दबाव है. नेहा कहती है कि घर वालो का इतना दबाव है शादी करने के लिए की अब वह घर ही छोड़ने का मन बना रही है. बिना नौकरी हासिल किए वह शादी नहीं करना चाहती है.
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.