Friday, Mar 29 2024 | Time 06:42 Hrs(IST)
 logo img
खेल


संतोष ट्रॉफी फुटबॉल में खेलेगी झारखंड की टीम, रांची में होगा ट्रायल

सरकार के हस्ताक्षेप के बाद एआईएफएफ ने लिया फैसला
संतोष ट्रॉफी फुटबॉल में खेलेगी झारखंड की टीम, रांची में होगा ट्रायल

स्पोर्ट्स डेस्क, न्यूज11 भारत

रांची : झारखंड की टीम संतोष ट्रॉफी व सीनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप में खेलेगी. 24 और 25 नवंबर को दोनों बड़े टूर्नामेंट में राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों के खेलने को लेकर रांची में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. ट्रायल ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFA) की ओर से लिया जाएगा. खिलाड़ियों का चयन करने के लिए एआईएफएफ (AIFA) 3 सेलेक्टर मंगलवार को रांची भेज देगा. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व महासचिव अपने-अपने खिलाड़ियों को इस ट्रायल में भेजेंगे.


झारखंड के खेलने पर लगा था बैन

देश की प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में एआईएफएफ (AIFA) ने झारखंड फुटबॉल टीम के भाग लेने पर 22 नवंबर को रोक लगा दी थी. इस संबंध में जेएफए (JFA) के पूर्व अध्यक्ष व महासचिव को पत्र दे दिया गया था. लेकिन एक ही दिन बाद राहत भरी खबर जारी कर दी गई. जानकारी के अनुसार झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन व झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इस मामले में पहल की है. उनके हस्तक्षेप के बाद टीम भेजे जाने पर फैसला हुआ है. न्यूज11 भारत से खासबातचीत में खेल विभाग के निदेशक जिशान कमर ने कहा कि एआईएफएफ (AIFA) से झारखंड टीम के खेलने को लेकर बात की गई. एआईएफएफ (AIFA) ने झारखंड टीम के संतोष ट्रॉफी व नेशनल चैंपियनशिप में खेलने को लेकर हामी भर दी. अब खिलाड़ियों का ट्रायल होगा. उसके बाद टीम दोनों टूर्नामेंट में खेलने जाएगी.


इसे भी पढ़ें, JPSC परीक्षा रद्द करने को लेकर विरोध प्रदर्शन, छात्रों पर लाठीचार्ज


2-2 टीमों के खिलाड़ियों का लिस्ट भेज दिया गया था 

एआईएफएफ (AIFA) ने झारखंड फुटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष और महासचिव के अनबन की स्थिति को देखते संतोष ट्राफी और महिला नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड टीम की भागीदारी को रोकने का आदेश जारी किया था. अध्यक्ष व महासचिव ने अपने अपने स्तर से खिलाड़ियों की लिस्ट एआईएफएफ को भेज दी थी. एआईएफएफ ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी. इससे कई खिलाड़ियों का एक साल बर्बाद होने का खतरा पैदा हो गया था. इसके बाद सरकार ने मामले में पहल की. संतोष ट्रॉफी का आयोजन 1 दिसंबर से ओडिशा में होना है. इसके लिए 30 नवंबर को टीम को रिपोर्ट करनी है. वहीं, महिला चैंपियनशिप 29 नवंबर से केरल में होगी. इसके लिए टीमों को 26 नवंबर को रिपोर्ट करने को कहा गया है. अब जबकि टीम को भेजा जाना है तो आनन फानन में टीम तैयार हो रही है.


 
अधिक खबरें
IPL 2024: MS धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी
मार्च 21, 2024 | 21 Mar 2024 | 4:12 AM

IPL 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी है.

IPL 2024: 22 मार्च से होगा IPL का आगाज, लोकसभा चुनाव के बावजूद भारत में ही होगा पूरा टूर्नामेंट, यहां देखें फ्री आईपीएल
मार्च 19, 2024 | 19 Mar 2024 | 11:33 AM

बस चंद दिनों में क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग ((IPL) का आगाज होने वाला है. इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और फाफ डु प्लेसिस(Faf du Plessis) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाली है. यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा.

WPL 2024 Final: Delhi को हराकर RCB ने जीता WPL 2024 का खिताब, खत्म किया ट्रॉफी का 'सूखा
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 7:15 AM

रविवार (17 मार्च) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इतिहास रच दिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि आरसीबी का यह पहला ख‍िताब है.आरसीबी(RCB) पहली बार फाइनल में पहुंची थी. वहीं टीम ने

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका ! राबिन मिंज IPL से बाहर
मार्च 17, 2024 | 17 Mar 2024 | 2:16 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024 ) का आगाज 22 मार्च को होने वाला है. लेकिन इस बीच गुजरात टाइटंस और झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रांची के युवा वि

सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप : झारखंड ने आंध्र प्रदेश को 13-0 से हरा जीत के साथ किया टूर्नामेंट में आगाज
मार्च 13, 2024 | 13 Mar 2024 | 6:22 AM

13 से 23 मार्च 2024 तक पुणे महाराष्ट्र में आयोजित 14 हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 में आज हॉकी झारखंड ने अपने पहले मैच में हॉकी आंध्र प्रदेश को 13-0 से पराजित कर बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना दिमाग दिखाते हुए आगाज किया है. झारखंड टीम की ओर संगीता कुमारी ने 4 गोल, दीपिका सोरेंग और दीप्ति कुल्लू ने 2-2 गोल तथा सलीमा टेटे, रजनी केरकेट्टा, दीप्ति कुल्लू और निक्की कुल्लू ने एक-एक गोल दागा. बताते चलें कि झारखंड की दीपिका सोरेंग को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला है.