Sunday, Oct 1 2023 | Time 01:58 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
टेक वर्ल्ड


अंतर्राष्ट्रीय खेलों में झारखंड की बेटियों का कमाल, देश को दिलाई गोल्ड मेडल

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी जीत की बधाई
अंतर्राष्ट्रीय खेलों में झारखंड की बेटियों का कमाल, देश को दिलाई गोल्ड मेडल

न्यूज11 भारत


रांचीः कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में झारखंड की बेटियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. मंगलवार को भारतीय लॉन बॉल टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करते पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही गुमनाम इस खेल को देखने के लिए देश को प्रेरित भी किया. आपको बता दें, भारतीय महिला फोर लॉन बॉल की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर देश के नाम गोल्ड मेडल भी जीता. इस टीम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी ने बधाई दी है. इस टीम में झारखंड की दो बेटियां भी शामिल है. शानदार जीत हासिल करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी टीम को बधाई दी है. 


पहली बार रचा इतिहास


जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय खेलों में 92 साल के इतिहास में पहला मौका है जब भारतीय लॉन बॉल्स महिला टीम ने कोई मेडल जीता है. कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत साल 1930 में हुई है और इस खेल में पहले टूर्नामेंट से ही लॉन बॉल शामिल है लेकिन भारतीय महिला टीम ने इस खेल में पहले कभी भी मेडल नहीं जीत सकी थी. 2010 में नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला टीम पहली बार लॉन बॉल के लिए क्वालिफाई कर सकी है. वहीं वर्तमान में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी झारखंड की लवली चौबे, रुपा रानी तिर्की, व नयनमोनी सैकिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. और देश को गोल्ड मेडल भी दिलाया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पदक जीतने का सिलसिला लगातार जारी है. भारत ने अभी तक 13 मेडल अपने नाम कर लिए हैं और वह तालिका में फिलहाल छठे नंबर पर है. मंगलवार को भारत के खाते में 2 गोल्ड जुड़े. यानी भारत के खाते में अब 5 गोल्ड सहित 13 मेडल आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- US स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचने पर भड़का चीन, दी 'मिलिट्री एक्शन' की धमकी


आपको बता दें, भारतीय महिला फोर लॉन बॉल की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को  17-10 से हराकर देश के नाम गोल्ड मेडल भी जीता है. इस टीम में लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकेंड), नयनमणि सैंकिया (थर्ड) और रूपा रानी तिर्की (स्किप) ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों में से लवली और रूपा रानी झारखंड से हैं. प्रतियोगिता की महिला फोर स्पर्धा में भारत पहली बार उतरा था. इससे पहले भारतीय टीम ने 1 अगस्त को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर फाइनल का सफर तय किया था.  

खेल के क्षेत्र में किसी से कम नहीं झारखंड- मंत्री


बता दें, भारतीय लॉनबॉल टीम में शामिल 38 साल की लवली चौबे झारखंड पुलिस में कांस्टेबल हैं वहीं लवली 100 मीटर की फर्राटा धाविका थीं. वहीं, रूपा रानी तिर्की रांची से ही हैं और वह खेल विभाग में कार्यरत हैं. झारखंड की बेटियों की कमाल प्रदर्शन करने पर सूबे के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड की बेटियों ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि खेल के क्षेत्र में झारखंड राज्य किसी से कम नहीं है, उन्होंने कहा कि कॉमनवेलथ गेम्स के लॉनबॉल में झारखंड की लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की ने गोल्ड जीतकर राज्य मान सम्मान ऊंचा कर दिया है. 


ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 7 विकेट से जीता तीसरा मुकाबला, बनाई 2-1 की बढ़त


 
अधिक खबरें
मणिपुर हिंसा को लेकर मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से की अपील
जुलाई 18, 2023 | 18 Jul 2023 | 5:01 AM

पिछले 3 महीने से मणिपुर में हिंसा देखने को मिल रहा है. वहां दो समुदाय कुकी और मैतेई के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. हिंसा में अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

रांची में मिला समुद्र मंथन के अवशेष! देखें Video
जून 23, 2023 | 23 Jun 2023 | 8:16 AM

कल्पतरु वृक्ष स्वर्ग का एक विशेष वृक्ष है. वेद और पुराणों में इसका उल्लेख मिलता है. इधर, राजधानी रांची के डोरंडा में भी 3 कल्पतरु वृक्ष मौजूद है जिसका पेड़ और उसका फल इन दिनों फिर से काफी चर्चों में है. दरअसल, ताजा रिसर्च में कल्पतरु पेड़ के बारे में कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं.

तूफान के बीच 50 मिनट तक लगातार गिरती रही
जून 21, 2023 | 21 Jun 2023 | 4:49 AM

मौसम जब भी खराब होता है, असमान में अक्सर बिजली देखने को मिलता है. और हमेशा कही न कही बिजली भी गिरते ही रहती है. लकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिस पर विश्वाश करना बहुत ही मुस्किल है. तुर्की के तटीय शहर मुदान्या में 16 जून 2023 को मौसम खराब हुआ.

आखिर कैसे आठवीं पास ट्रक के खलासी  ने पूर्व GM के अकाउंट से निकले 2.49 लाख
जून 21, 2023 | 21 Jun 2023 | 2:49 AM

झारखंड के देवघर के रहने वाले आठवी पास ट्रक के खलासी ने पूर्व GM को RUST DESK APPLICATION DOWNLOAD करने के बाद लगभग ढाई लाख रुपए का चुना लगा दिया. पूरे मामले का खुलासा करते हुए सीआईडी ने दो साइबर अपराधी को देवघर से गिरफ्तार किया है.

Byju's ने 1000 कर्मचारियों को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जानिए क्या है वजह
जून 20, 2023 | 20 Jun 2023 | 5:29 PM

9,800 करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर भारी संकट का सामना कर रही एडटेक कंपनी बायजू () में छंटनी का नया दौर शुरू हो चुका है. कंपनी ने करीब 1,000 स्थायी कर्मियों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार ट्रेनिंग, सेल्स, फाइनेंस और लॉजिस्टिक जैसे डिपार्टमेंट्स में कटौती कर रही है.