झारखंडPosted at: नवम्बर 19, 2022 झारखंड प्रदेश सहिया संघ ने समाप्त किया अपना धरना
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया मानदेय बढ़ाने का आश्वासन

न्यूज 11 भारत,
रांची. झारखंड प्रदेश सहिया संघ ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के मानदेय में बढ़ोत्तरी करने के आश्वासन के बाद धरना कार्यक्रम समाप्त कर दिया है. भारी संख्या में राज्य भर से आयी सहिया मोरहाबादी मैदान में 18 हजार रुपये प्रति माह मानदेय करने और स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को मोरहाबादी पहुंचे. उन्होंने कहा कि सहिया स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. इनके मानदेय में बढ़ोतरी का मामला केंद्र और राज्य से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि बीच का रास्ता निकालने पर सरकार विचार कर रही है. सरकार की तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कई बार बात की है. उन्होंने कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं और गरीबों का दर्द भलीभांति समझता हूं. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी इस संबंध में हमारी बातचीत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, सहिया के प्रतिनिधि, बगोदर विधायक बिनोद सिंह, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मिलकर बैठक करेंगे. उनकी समस्याओं का हल करने का प्रयास करेंगे. बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद सिंह ने कहा कि सहियाओं की मांग जायज है. वे इनकी मांगों का समर्थन करते हैं. कोरोना महामारी के दौरान भी घर की दहलीज लांघ कर इन्होंने झारखंड के लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश की. जितनी मेहनत सहिया करती हैं, उतनी राशि भी नहीं मिलती है. इन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जाती है. अब समय आ गया है कि सहियाओं के हित में ठोस निर्णय लिया जाए. सरकार के घोषणा पत्र में भी था कि अनुबंध कर्मियों की मांगों के प्रति हम ज्यादा गंभीर होंगे.