Sunday, Oct 1 2023 | Time 00:08 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
शिक्षा-जगत


आज जारी होगा झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे

आज जारी होगा झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे

न्यूज11 भारत

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट आज, मंगलवार को जारी होगा. जैक बोर्ड 10वीं और इंटर साइंस का रिजल्ट पिछले सप्ताह जारी कर चुका है. बता दें, इस वर्ष करीब 8 लाख स्टूडेंट्, झारखंड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठे थे. इस वर्ष इंटरमीडिएट कॉमर्स में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसकी परीक्षाएं 14 मार्च से पांच अप्रैल तक हुई थी. जैक बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जारी किए जाएंगे. हालांकि, जैक ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. 

 





23 मई को इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया गया था 

इस साल इंटर की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल को हुआ था. उसके बाद 24 अप्रैल से उत्तर पुस्तिका की जांच करना शुरू कर दिया था. बीते 23 मई को ही JAC ने मैट्रिक के साथ-साथ इंटर साइंस का भी रिजल्ट जारी किया था. इस साल इंटर आर्टस की परीक्षा में करीब 2.12 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं इंटर कॉमर्स में करीब 38 हजार छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद से ही विद्यार्थी रिजल्ट आने का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं. इंटर साइंस का रिजल्ट आने के बाद से ही छात्रों की बेशब्री और भी ज्यादा बढ़ गई है. पर अब इन छात्रों को और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यदि सबकुछ ठीक रहा तो 30 मई को रिजल्ट आ सकता है या फिर ठीक उसके एक दिन बाद 31 मार्च को रिजल्ट आने की संभावना जताई जा रही है.

अधिक खबरें
राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूल ड्रेस की राशि
सितम्बर 26, 2023 | 26 Sep 2023 | 8:55 AM

समग्र शिक्षा के तहत और राज्य सरकार द्वारा झारखंड राज्य के सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस मिलेगा.

झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 138 पदों पर निकाली भर्ती, आज ही करें आवेदन..
सितम्बर 21, 2023 | 21 Sep 2023 | 2:49 PM

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सिविल जज के 138 पदों के लिए बहाली निकाली है. योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

जानें कब होगी CUET, NEET और JEE Main 2024 की परीक्षा!
सितम्बर 20, 2023 | 20 Sep 2023 | 2:06 PM

EE Main 2024 की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों और पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की मुख्य परीक्षा आयोजित करेगी.

JOB ALERT: आरआरसी एसईसीआर में निकली 1016 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
सितम्बर 05, 2023 | 05 Sep 2023 | 2:52 AM

आरआरसी एसईसीआर भर्ती 2023, एएलपी और जेई 1016 पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन करने के लिए सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (जीडीसीई) कोटा के तहत सहायक लोको पायलट/तकनीशियन और जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती के

ये है 12वीं के बाद इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करने का पूरा प्रोसेस
सितम्बर 04, 2023 | 04 Sep 2023 | 6:58 PM

12th के रिजल्ट आ जाने के बाद एयर फोर्स ज्वॉइन करने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. इंडियन एयरफोर्स में आप यूपीएससी एनडीए एग्जाम के साथ ही ग्रुप X और ग्रुप Y के पदों पर होने वाली भर्तियों में शामिल हो सकते हैं. एयरफोर्स की ओर से प्रतिवर्ष यह भर्तियां निकाली जाती हैं.