Saturday, Mar 25 2023 | Time 00:03 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


एयरपोर्ट के स्तर पर बनेंगे झारखंड ये रेलवे स्टेशन, जानें क्या होगी इनकी खूबी और खासियत

एयरपोर्ट के स्तर पर बनेंगे झारखंड ये रेलवे स्टेशन, जानें क्या होगी इनकी खूबी और खासियत
न्यूज11 भारत

रांचीः अमृत भारत योजना के तहत झारखंड के कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं से विस्तार किया जाएगा. इससे यात्रियों को बड़े स्टेशन की तरह कई सुविधाएं मिलेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी. इसे लेकर सरकार की तरफ से कई फैसले लिए गए है. साथ ही अलग बजट भी तैयार कर लिया गया है. जिसे मंजूरी भी दे दी गई है. 

 

योजना के तहत 176.53 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव

बता दें, अमृत भारत योजना के तहत राज्य के करीब 57 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है जहां यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. योजना के तहत सरकार की ओर से करीब 176.53 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव किया गया है. राज्य में रेलवे परिचलन को बेहतर करने और मजबूद करने को लेकर अमृत रेल योजना के तहत 5,271 करोड़ रुपये दिए गए है. इसे लेकर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि केंद्रीय बजट से राज्य के रेलवे बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और बेहतर करने के लिए झारखंड को करीब 5,271 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. बता दें, राज्य का वार्षिक औसत बजट आवंटन 2009 और 2014 के बीच राज्य को मिलने वाले बजट से करीब 11 गुना अधिक था.

 


 

राज्य सरकार से केंद्र ने मांगा सहयोग

झारखंड में रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधा देने और रेलवे परिचालन को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर केंद्र सरकार काम कर रही है. बता दें, केंद्रीय रेल मंत्री ने पहले ही कहा था कि वन मंजूरी,भूमि अधिग्रहण और कानून व्यवस्था में राज्य सरकार केंद्र सरकार का सहयोग करें ताकि अमृत भारत योजना के तहत परियोजना को जल्द पूरा किया जा सकें. उन्होंने कहा था कि इन योजनाओं पर केंद्र सरकार गति के साथ काम करना चाहती है जिससे तय समय से पहले ही योजनाओं को पूरा कर लिया जाए. 

 

ट्रेन के समयसारिणी में भी होगा बदलाव

अमृत भारत योजना के तहत राज्य के जिन स्टेशनों में परियोजना पर काम होगा उसमें टाटानगर रेलवे स्टेशन के साथ चाईबासा के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत बरकाकाना, बड़ाजामदा, मनोहरपुर, चांडिल, घाटशिला, राजखरसावां, सीनी, मुरी स्टेशन को शामिल किया गया है. इसके साथ ही शनों पर फुटओवर ब्रिज की जगह रूफ प्लाजा बनाए जाने की योजना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा-गोड्डा सप्ताहिक ट्रेन का समय भी बदला गया है. 20 मार्च से ट्रेन की समयसारिणी में बदलाव किया गया है. इसके तहत ट्रेन अब दोपहर 2 बजे के बजाय दोपहर के 2.35 बजे रवाना होगी. इसके साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन का समय भी बदल दिया गया है. या उनके रेलवे स्टेशन में ठहरने के समय को बदल दिया गया है. 
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.