झारखंडPosted at: अक्तूबर 24, 2022 जसीडीह रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम
बाबा वैद्यनाथ धाम सिटी स्टेशन के नाम से जाना जायेगा स्टेशन
न्यूज11 भारत
रांचीः देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा बैद्यनाथ धाम सिटी किया जायेगा. भारतीय रेलवे ने नामांकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इसकी पुष्टि की है. दुबे ने पिछले दिनों रेलवे के एक कार्यक्रम में अधिकारियों से मांग की थी कि जसीडीह जंक्शन का नाम कभी बैद्यनाथ स्टेशन था. इससे जुड़े पुराने दस्तावेज खोजे जाने चाहिए. सांसद की इस मांग पर इस्टर्न रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने पुराने दस्तावेज निकलवाये. जीएम ने सांसद को पत्र लिखकर, मिले दस्तावेज के आधार पर पुष्टि करते हुए कहा है कि 1874 में बैद्यनाथ स्टेशन था. सांसद ने बताया कि रेलवे ने जसीडीह स्टेशन का नाम बदलकर बाबा बैद्यनाथधाम और वर्तमान में जो बैद्यनाथाम स्टेशन है, उसका नाम बैद्यनाथधाम सिटी करने की तैयारी शुरू कर दी है.