Thursday, May 16 2024 | Time 08:22 Hrs(IST)
 logo img
  • सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
  • लखनऊ में आयोजित रैली में बोले राजनाथ : भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चूका है
  • लोकसभा चुनाव को लेकर नागरिक अधिकार मंच ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • Jharkhand News: Minister Alamgir Alam को आज PMLA कोर्ट के समक्ष पेश करेगी ED
  • Shani Jayanti 2024: कब है शनि जयंती? जानें तारीख, मुहूर्त और महत्व
  • आज झारखंड पहुंचेंगे मध्य प्रदेश के CM डॉ मोहन यादव, बरही और जयनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • डायबिटीज के मरीज भी खा सकते है ये चावल !
  • डायबिटीज के मरीज भी खा सकते है ये चावल !
  • मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष, कहा- लूट और भ्रष्टाचार की सजा भुगतनी ही पड़ेगी
  • मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष, कहा- लूट और भ्रष्टाचार की सजा भुगतनी ही पड़ेगी
झारखंड » जमशेदपुर


जमशेदपुर संसदीय सीट: जिताऊ उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में झामुमो, दो दिन में हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान

जमशेदपुर संसदीय सीट: जिताऊ उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में झामुमो, दो दिन में हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत 


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर संसदीय सीट पर झामुमो ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, कई सीटों पर झामुमो प्रत्याशी का ऐलान हो जाने से उम्मीद बढ़ गई है कि एक-दो दिन के अंदर जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी झामुमो का उम्मीदवार आ जाएगा. 


संगठन का कद्दावर हो या फिर बाहरी दमदार उम्मीदवार


झामुमो का शीर्ष नेतृत्व अभी भी पशोपेश में है कि उनका कौन सा जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतरे जो भाजपा के दो बार सांसद बन चुके विद्युत वरण महतो को मात दे सके. पार्टी इस बात को लेकर पशोपेश में है कि उसका जिताऊ उम्मीदवार संगठन का कद्दावर नेता हो या फिर किसी बाहरी दमदार उम्मीदवार पर दांव लगाया जाए. माना जा रहा है कि अगर पार्टी किसी बाहरी को उम्मीदवार बनाती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि, पार्टी के पदाधिकारी पहले ही इस बात से नाराज़गी जता चुके हैं कि किसी बाहरी को टिकट न दिया जाए. पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि उम्मीदवार पार्टी के भीतर का ही होना चाहिए. 


लाइन में हैं भाजपा के दो नेता 


भाजपा के एक दिग्गज नेता को झामुमो में ला कर उन्हें टिकट देने की कवायद चल रही थी. लेकिन, जिले के विधायकों और संगठन के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध कर दिया और मामला खटाई में पड़ गया. हालांकि, ये दिग्गज नेता लगातार हाथ पैर मार रहे हैं कि उन्हें पार्टी का टिकट मिल जाए. सूत्रों की मानें तो इन्हीं सब कारणों के चलते जमशेदपुर संसदीय सीट पर अभी तक उम्मीदवारी का ऐलान नहीं हो पाया है. इसके अलावा, जिला परिषद के एक पूर्व सदस्य भी टिकट के लिए जोर आजमाइश में लगे हैं. लेकिन, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर पार्टी ऐसे किसी बाहरी नेता को टिकट देती है तो पार्टी के कार्यकर्ता निष्क्रिय हो सकते हैं और राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसा करना चुनावी जंग लड़ने से पहले ही हथियार डाल देने जैसा होगा. वैसे संगठन में कई लोगों की उम्मीदवारी पर चर्चा चल रही है. इसमें आस्तिक महतो के साथ ही सुनील महतो का भी नाम आ रहा है. माना जा रहा है कि सुनील महतो उम्मीदवारी में अन्य दावेदारों पर भारी पड़ सकते हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि सुनील महतो की पार्टी के कार्यकर्ताओं तक पहुंच उनके राजनीतिक कद को ऊंचा बनाती है. इसके अलावा, पूर्व सांसद सुमन महतो भी उम्मीदवारी की लाइन में हैं. ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी अपनी बेटी को टिकट दिलाने की कोशिश में लगी हैं.


किसी विधायक को लड़ाना चाहती है पार्टी 


महीनाभर पहले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने को दिल्ली में कांग्रेस और झामुमो की संयुक्त बैठक हुई थी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में तय हुआ था की लोकसभा चुनाव में अगर सीटें निकालनी हैं तो मंत्रियों और विधायकों को टिकट देना होगा. अभी इसी रणनीति पर अमल चल रहा है और कई विधायकों को टिकट थमा दिया गया है. सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी को मैदान में उतारा गया है. वह भाजपा की गीता कोड़ा का मुकाबला करेंगी. पार्टी जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी किसी विधायक को लड़ाना चाहती है. पार्टी के सूत्रों की मानें तो इसके लिए संजीव सरदार से संपर्क साधा गया था. संजीव सरदार के लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिए जाने के बाद झामुमो को यहां से चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है. समीर कुमार मोहंती भी हाथ खड़ा कर चुके हैं. इसी को लेकर पार्टी पशोपेश में है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर लड़ाने के लिए विधायक कहां से लाया जाए. कहा जा रहा है कि अगर यह सीट कांग्रेस के पाले में जाती तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता यहां से उम्मीदवार हो सकते थे.  मगर , झामुमो इसी बात को लेकर दुविधा में है कि किसे चुनाव मैदान में उतारा जाए.  पार्टी सूत्रों की मानें तो जमशेदपुर संसदीय सीट से कोई नया चेहरा अचानक सामने आ जाए जिसके बारे में अभी तक कहीं कोई चर्चा नहीं हुई हो.


महतो फैक्टर का भी है दबाव 


झामुमो महतो फैक्टर को लेकर भी दबाव में है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मालूम है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर महतो वोट अकेले परिणाम बदलने की  कूवत रखते हैं.  इसीलिए, पार्टी लोहे से लोहा काटना चाहती है. यही वजह है कि अभी तक टिकट के दावेदारों के जो नाम आए हैं, उनमें ज्यादातर महतो बिरादरी के हैं.


 

अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, 19 मई को घाटशिला के मऊ भंडार में बिद्युत महतो के पक्ष में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 9:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई (रविवार) को सुबह साढ़े नौ बजे जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.

बागबेड़ा में मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक ही गैंग के 6 अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर भेजा जेल
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 2:09 PM

बागबेड़ा में 2 मई को मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.इन अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में डेविड टोप्पो, मोहम्मद चांद, बृजेश कुमार पांडे, अभिमन्यु सिंह, नीरज दुबे और सुनील रजक शामिल हैं. सुनील रजक को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य अपराधीयों को लकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कन्हैया सिंह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गम्हरिया में हत्या की घटना को लेकर टाटा स्टील ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा उनके सुरक्षा कर्मियों ने किसी पर नहीं चलाई गोली
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 7:00 AM

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट के पास हुई हत्या के मामले में टाटा स्टील कंपनी का आधिकारिक बयान आ गया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे टाटा स्टील गम्हरिया के फ्लाई ऐश डंपिंग यार्ड में कुछ अपुष्ट घटना की सूचना कंपनी के सुरक्षा विभाग को मिली थी.

टाटा स्टील के एफएएमडी को उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार मिला
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 10:04 PM

जमशेदपुर टाटा स्टील के फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (FAMD) को यहां शहर के एक होटल में आयोजित उत्पादकता दिवस समारोह - 2024 में प्रतिष्ठित "उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार - 2023" से सम्मानित किया गया है. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के सहयोग से उड़ीसा राज्य उत्पादकता परिषद द्वारा आयोजित किया गया था. इस साल फरवरी के महीने में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) - आर्थिक विकास के लिए प्रोडक्टिविटी इंजन पर वर्चुअल प्रतियोगिता के लिए प्रस्तुति के आधार पर, एफएएमडी को प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया

गम्हरिया में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के डंपिंग यार्ड में डबल मर्डर, एक की पत्थर से कूच कर हत्या, दूसरे को सिक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 8:28 PM

सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के डंपिंग यार्ड में डबल मर्डर हुआ है. मंगलवार को एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरे व्यक्ति को सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मार दी.