Friday, Mar 24 2023 | Time 23:57 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
  • धनबाद: घर पर गिरा आसमान में उड़ता ग्लाईडर, पायलट सहित दो घायल, मची अफरा-तफरी
  • सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
झारखंड


अगले 5 दिनों तक झारखंड में होगी बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि भी संभव

अगले 5 दिनों तक झारखंड में होगी बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि भी संभव
न्यूज11 भारत

रांचीः राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग ने बताया है कि 14 से लेकर 19 मार्च तक झारखंड के सभी इलाकों (जिलों) में मध्यम दर्जे की बारिश होगी. तेज हवा और गरज के साथ कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है विभाग के राज्य के किन्ही-किन्ही हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह प्री मानसून एक्टिविटी की शुरुआत है.

 

विभाग के अनुसार झारखंड के कई हिस्सों में मौसम के बदलते ही अगले कुछ घंटों में राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों से इसकी शुरुआत होगी. फिर सेंट्रल झारखंड के कई स्थानों पर गरज के साथ बूंदा-बांदी बारिश के छींटे पड़ेंगे साथ ही ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है. विभाग की ओर से यह भी कहा गया है धीरे-धीरे राज्य के सभी हिस्सों के अलावे पड़ोसी राज्य बिहार तक बारिश फैल जाएगी और अंत में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. अगले 2 दिन तो तापमान स्थिर रहेगा लेकिन बाद में तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जाएगी.

 


 

मौसम विभाग केंद्र ने बताया है कि मौजूदा समय प्री मानसून एक्टिविटी का समय है इस मौसम में ऐसा तब होता है जब बंगाल की खाड़ी से मैदानी इलाकों की तरफ नवमी का प्रवाह होता है गर्म हवाएं नर्म हवा से मिलकर ऊपर उठती है तो बादल पैदा होता है और फिर उसी के असर से इलाकों में बारिश होती है

 

बता दें, पिछले 4 महीनों से झारखंड बारिश के लिए तरस रहा है पिछले 4 दिन पहले हल्की सी बूंदा-बांदी राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिली थी और अब पूरी तरह बारिश की संभावना जताई जा रही है प्री मॉनसून से होने वाली इस बारिश से लोगों को गर्मी राहत मिलेगी. हालांकि राज्य में गर्मी का कोई खास असर नहीं पड़ा है. लेकिन कुछ दिनों की राहत भी बड़ी बात है मौसम के बदलते मिजाज से लोगों में इस बात की खुशी है कि कम से कम मौसम चक्र भी सुधर रहा है.
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.