Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रंगों की नहीं बल्कि झारखंड के इस जिले में होली के दिन होती है पत्थरों की बरसात

रंगों की नहीं बल्कि झारखंड के इस जिले में होली के दिन होती है पत्थरों की बरसात
न्यूज11 भारत

रांचीः हमारे देश के अलग-अलग हिस्सो में विभिन्न तरीके से होली खेलने की प्रथा है. कहीं लठमार होली तो कहीं कीचड़ और मिट्टियों वाली होली खेली जाती है. आपने रंगों वाली होली और वृन्दावन की फूलों वाली होली के बारे में तो जरुर सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी ढेलामार होली के बारे में सुना है? नही...तो आइए आज हम आपको ढेलामार होली के बारे कुछ रोचक बातें बताते है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है जो अब भी मनाई जाती है.

 

जिस तरह देश के अलग-अलग हिस्सों में होली खेलने की प्रथा अलग है उसी तरह झारखंड में भी होली खेलने की एक अद्भुत प्रथा है जिसमें प्रमुख है ढेलामार. ढेलामार होली खेलते हुए लोग काफी खूब मस्ती करते है और ढेले से एक-दूसरे को मारते हुए होली सेलिब्रेट करते है. दरअसल यह होली झारखंड के लोहरदगा जिले के बरही में खेला जाता है. कहा जाता है कि यह प्रथा सदियों से चली आ रही है जिसे वहां के लोग अब भी मानते है.

 


 

 

पत्थरों (ढेलामार) की वर्षा

जानकारी के लिए बता दें, झारखंड में लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के बरही गांव में होली खेलने की यह परंपरा काफी पुरानी है जिसे लोग नाम ढेलामार होली कहते है. इसमें लोग रंगों की बजाय पत्थरों से होली खेलते हैं और होली के दिन लोगो पर पत्थरों की बरसात करते है. इतना ही जब लोग इस अनोखी तरीके से होली खेलते है तो इसे देखने वालों की भीड़ वहां जुट जाती है. लोग इस होली का काफी आनंद लेते हुए दिखते है. लोगों के मुताबिक, यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही है लेकिन होली खेलने का अंदाज आज भी वही है. 

 

गड़े खंभे से जुड़ी है प्रथा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरही गांव में स्थित देवी मंडप के पास होलिका दहन किया जाता है. जहां पर एक लकड़ी का खंभा गाड़ा जाता है, और होली के दिन लोग इस खंभे को छूने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. कहा जाता है जो लोग इस खंभे को छूने में सफल रहते हैं उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है. पहले लोग खंभे को छूने के लिए भागते है और दर्शकों में शामिल लोग इन पर पत्थरों की बरसात करते हैं. 

 

दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग आते है देखने

मान्यता के अनुसार इन लोगों को पत्थर से चोट नहीं लगती. और जो लोग बिना डरे पत्थरों को छू लेते हैं उन्हें सुख और शांति की प्राप्ति होती है. गांव के लोग बताते हैं कि आज तक कभी किसी को इन पत्थरों से चोट नहीं लगी. इस अनोखी होली को देखने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. सेन्हा के पूर्व जिला परिषद राम लखन प्रसाद ने बताया कि यह परंपरा हजारो वर्ष पुरानी है. आपसी सौहार्द के साथ ढेलामार होली मनाई जाती है.
अधिक खबरें
रांचीः बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एक्शन प्लान के तहत जिला प्रशासन ने किया RRT का गठन
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 7:23 AM

ICAR-NIHSAD भोपाल में क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची के कुक्कुटों के जांच किए गए नमूनों में H5N1 (Avian Influenza) की पृष्टि हुई है. बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची जिला प्रशासन की तरफ से एक्शन प्लान के तहत RRT (RAPID RESPONSE TEAM) का गठन किया गया है

आतंकी संगठन ISIS से जुड़े फैजान अंसारी की डिस्चार्ज पिटीशन पर NIA कोर्ट में सुनवाई पूरी
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 7:04 PM

आतंकी संगठन ISIS से जुड़े फैजान अंसारी की डिस्चार्ज पिटीशन पर आज NIA कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. सुनवाई के बाद एनआईए की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं अब इस मामले में कोर्ट 3 मई को अपना फैसला सुनाएगी.

साहिबगंज में इनफिनिटी इंटरप्राइजेज कार्यालय से पैसा लूटने मामले में दाहु यादव को हाईकोर्ट ने दी राहत
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 6:36 PM

साहिबगंज में इनफिनिटी इंटरप्राइजेज के कार्यालय से पैसा लूटने मामले में आरोपी दाहु यादव को हाईकोर्ट से राहत मिली है कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है. बता दें, यह पूरा मामला 2 अप्रैल साल 2021 का है

Jharkhand HC ने ट्रैफिक SP को दिया आदेश; कहा- 'एंबुलेंस और स्कूल बसें जाम में नहीं फंसे'
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 5:25 AM

रांची की यातायात व्यवस्था पर सुनवाई करते हुए झारखंड HC ने नियुक्ति को लेकर गृह सचिव से जवाब मांगा है. कोर्ट ने गृह सचिव से सवाल किया है कि यातायात पुलिसकर्मियों के खाली पदों को भरने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है.

जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे 3 कुख्यात अपराधी, 3 महीने तक बढ़ाई गई CCA
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 5:07 PM

राजधानी रांची के 3 कुख्यात अपराधियों के जेल से बाहर आने के सपनों पर पानी फिर गया है. क्योंकि अपराधियों पर लगे CCA अवधि अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दी गई है. इन तीन कुख्यात अपराधियों में रंजीत साव, शेख फिरोज और फरहान अंसारी के नाम शामिल हैं.