Friday, May 17 2024 | Time 02:06 Hrs(IST)
 logo img
खेल


IPL 2024: हैदराबाद से बदला लेने को बेताब चेन्नई

IPL 2024: हैदराबाद से बदला लेने को बेताब चेन्नई
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क:-लगातार दो हार के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपनी जीत की लय को फिर से हासिल करने के लिए उत्सुक दिख रहा है इस रविवार को उनका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. रुतुराज गायकवाड़ के नए नेतृत्व में, सीएसके ने अच्छी शुरुआत की लेकिन लखनऊ के खिलाफ दो बार लड़खड़ा गई. सनराइजर्स के खिलाफ उनका घरेलू मैच भी हार के साथ समाप्त हुआ.

 

स्टोइनिस के शतक की बदौलत लखनऊ ने 210 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ CSK का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है.कप्तान रुतुराज ने बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है. शिवम दुबे भी प्रभावशाली रहे हैं और रवींद्र जड़ेजा का हरफनमौला योगदान बहुमूल्य रहा है.

 

हालांकि, शीर्ष क्रम में रचिन रवींद्र की फॉर्म को लेकर चिंताएं पैदा हो रही हैं.  प्लेऑफ की दौड़ तेज होने के साथ, चेन्नई के लिए हर जीत काफी महत्व रखती है. दूसरी तरफ, हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत नजर आ रही है. हाल ही में RCB से 35 रनों से हार के बावजूद, उन्होंने इस आईपीएल सीज़न में दो बार उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है, अब तक केवल तीन हार का सामना करना पड़ा है.

 

हैदराबाद की टीम अच्छे मूड में नजर आ रही है और उसके खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज हैं. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा विशेष रूप से बल्ले से खतरनाक रहे हैं और लगातार विपक्षी गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं. आरसीबी के साथ अपने मुकाबले के अलावा, दोनों हर मैच में लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. इस सीज़न में सीएसके के साथ अपने पिछले मुकाबले में अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी ने माहौल सनराइजर्स के पक्ष में मोड़ दिया था. चेन्नई को इन दोनों खिलाड़ियों से उत्पन्न खतरे से सावधान रहना होगा.

 

अधिक खबरें
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान Sunil Chhetri ने किया संन्यास का ऐलान
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 11:04 AM

फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बेहद दुख की खबर है. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और भारत के फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने अचानक फुटबॉल से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. सुनील 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बाद फुटबॉल को हमेशा के लिए अलव‍िदा कह देंगे.

T20 World Cup 2024: जानें भारत में कैसे और कब फ्री में देख पाएंगे T20 World Cup
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:53 AM

2 जून से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने जा रहा है. वहीं इसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा है. बता दें कि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. 5 जून को भारत (India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच मुकाबले खेला जाना है. वहीं इसके बाद 9 जून को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम आमने सामने होगी. तो हम आज आपको बतायेंगे की भारत में कब आप इस वर्ल्ड कप मुकाबले को देख पाएंगे. और भारतीय समयनुसार कब शुरू होगा मैच?

IPL में दुसरे नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ की रेस से हो सकती है बाहर !
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:34 AM

IPL का कारवां अपने आखरी पड़ाव में पहुंच गया है. प्लेऑफ में जाने के लिए 6 टीमें अपनी पुरजोर कोशिश कर रही है. बता दें कि गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ से बाहर हो गई है.

जानिए  IPL में रनरेट निकालने के आसान तरीके, आप भी निकाल सकते हैं
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 9:48 PM

हमेशा से आपने सुना होगा कि आइपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ में कई बार नेट रनरेट का सामना करना पड़ता है. सिम्पल शब्दों में एक टीम के द्वारा गेंदबाजी के दौरान खर्च किए गए रन उसी टीम के द्वारा बनाए गए रन में माइनस कर के नेट रनरेट निकाला जाता है. कोई टीम अगर टी20 मैच में 15 ओवर में ही जीत दर्ज कर लेता है तो उसका रनरेट 15 ओवर के हिसाब से ही किया जाएगा. वहीं कोई टीम 20 ओवर से पहले ऑलआउट हो गई तो रनरेट ती गणना 20 ओवर से ही किया जाएगा.

भारतीय टी20 मैच से रिटायरमेंट ले सकते हैं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 4:51 PM

जून में होने वाली आखिरी टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सन्यास ले सकते हैं. माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जो भी आखिरी मुकाबला होगा वही रोहित शर्मा के लिए भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच भी होगा. इसके पीछे की वजह हार्दिक पान्ड्या को बताया जा रहा है.