झारखंडPosted at: नवम्बर 24, 2022 रांची विश्वविद्यालय में 109 करोड़ के एरियर संबंधी संचिका गायब होने पर FIR करने का निर्देश
वर्तमान कुलपति अजीत कुमार सिन्हा को मिला जांच का जिम्मा

न्यूज11 भारत
रांचीः कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस ने रांची विश्वविद्यालय से 109 करोड़ के एरियर संबंधी संचिका गायब होने के मामले पर दोषी पदाधिकारियों और अधिकारियों के खिलाफ FIR करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के बकाये एरियर के रूप में राज्य सरकार से अनियमित तरीके से लिए गये 109 करोड़ रुपये से संबंधित संचिका गायब हो गया है. इसमें पूर्व प्रभारी कुलपति और प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार का नाम सामने आ रहा है. उनका तबादला राज्यपाल के आदेश पर कोल्हान विश्वविद्यालय में कर दिया गया है.
कुलाधिपति ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को जांच का जिम्मा दिया है. राज्यपाल ने रांची यूनिवर्सिटी के तत्कालीन प्रोवीसी डॉ कामिनी कुमार को प्रभारी कुलपति के रूप में अनियमितता बरतने का दोषी पाया है. इसकी जांच करने का निर्देश कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को दिया है. राज्यपाल ने डॉ कामिनी से 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है. कुलपति ने डॉ कामिनी द्वारा प्रभारी कुलपति के रूप में बरती गयी अनियमितताओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया था. इस पर कुलाधिपति कार्यालय द्वारा समीक्षा की गयी. इसमें कई बिंदुओं पर डॉ कामिनी को प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है.