Monday, Apr 29 2024 | Time 02:10 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


बदलते मौसम में फैल रहा संक्रमण, चिकनपॉक्स और वायरल से रहें बचकर, जानिए पूरी रिपोर्ट

बदलते मौसम में फैल रहा संक्रमण, चिकनपॉक्स और वायरल से रहें बचकर, जानिए पूरी रिपोर्ट

न्यूज11 भारत


रांची: मौसम ने करवट ली और सर्दी से राहत मिली, लेकिन सर्द हवाओं ने राजधानी रांची समेत झारखंड को पिछले कई दिनों से गर्म कपड़ों से छुटकारा नहीं मिलने दिया. वहीं इस बदलते मौसम में लोग पड़ रहे हैं बीमार. जी हां रांजधानी रांची में वायरल फीवर और चिकन पॉक्स से जनता बेहाल है. लोग लगातार तेजी से संक्रमित हो रहे हैं.

 

निजी क्लीनिक सहित रिम्स और सदर अस्पताल में कई संक्रमित मरीज परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं. इन मरीजों में वायरल फीवर के अलावा दस फीसदी के करीब मरीज चिकनपॉक्स से संक्रमित पाए जा रहे हैं. रिम्स व सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भी अधिक संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. 

 

चिकन पॉक्स को लेकर शिशु रोग विभाग में भी मरीजो का आना लगा हुआ है. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि, यह भी एक वायरल संक्रमण ही है. इससे संक्रमित होने पर दो तीन दिन बुखार रहता है, उसके बाद खांसी रह जाता है. वहीं शरीर के कई हिस्सों में दाना-दाना रहता है. इन दानों में पानी जैसा पदार्थ भरा होता है इसके फटने से इसके संपर्क में आने पर ही संक्रमण फैलता है.

 


 

विशेषज्ञों के अनुसार, इससे बचने के लिए कोरोना में अपनाए जा रहे प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. क्योंकि यह छींकने खांसने और स्कीन के संपर्क में आने से फैलता है. इस बिमारी से जेवियर इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल सर्विस के कई छात्र संक्रमित पाए गए है. करीब  20  छात्र डंगराटोली स्थित हॉस्टल में संक्रमित मिले हैं.

 

इन छात्रों के संक्रमित होने से कॉलेज में भी संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है. इस गंभीर मसले को देखते हुए एक्सआईएसएस प्रबंधन ने अपने छात्रों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जो भी छात्र चिकनपॉक्स के शिकार हुए हैं, वे अपने एचओडी को तुरंत सूचना देकर घर पर रह सकते हैं.

 

साथ ही प्रबंधन ने छात्रों को यह भी कहा कि चिकनपॉक्स के हल्के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करें एवं खुद को आइसोलेट कर लें, ताकि दूसरे संक्रमित नहीं हों. वहीं इस बिमारी के कारणों के बारे में बताते हुए चिकित्सकों का कहना है कि यह हर्पीस वेरीसेला जोस्टर नाम का वायरस से होता है.  इसी के कारण संक्रमण फैल रहा है पहले यह इस मौसम में ये नहीं होता था. इस बिमारी के लक्षण निम्न है.

 

जानिए क्या है लक्षण

 

दो से तीन दिनों तक बुखार

बुखार ठीक होने के बाद भी खांसी

शरीर में दाना दाना रहना

 

कैसे करें बचाव

 

संक्रमित होने पर आइसोलेशन में रहना चाहिए

प्रोटीन डाइट लेना चाहिए

मास्क लगाकर रखना चाहिए

डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए

आसपास के लोगों के सामने छींकना,खांसना नहीं चाहिए.
अधिक खबरें
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 29 अप्रैल को नामांकन भरेंगी कल्पना सोरेन
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 7:59 AM

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन 29 अप्रैल (सोमवार) को नामांकन पर्चा भरेंगी. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 5:00 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे. यहां वे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दी है.

1 मई को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरेंगे जयराम महतो
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 4:00 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में चार चरणों में मतदान होगा. जो 13 मई से शुरू हो जाएगी. इससे पहले प्रत्याशियों के नामांकन का दौर शुरू हो चला है. कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भर लिया है तो कई प्रत्याशी आने वाले नामांकन दाखिल करेंगे.

बिशुनपुरा BDO ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 2:03 PM

गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा का शव अपने सरकारी आवास विशुनपुरा में कुंडी के रस्सी से झूलता पाया गया. घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की है. सूचना मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सरकारी आवास पर रात में ही पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Jharkhand Weather update: झारखंड में भीषण गर्मी से राहत नहीं, 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 12:11 PM

झारखंड में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इसके साथ ही हीट वेब का भी अलर्ट जारी कर किया गया है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में झलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. राज्य के 16 जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है.