Monday, Dec 15 2025 | Time 19:20 Hrs(IST)
खेल


न्यूजीलैंड के साथ श्रृंखला पर कब्जा करने के लिए उतरेगी भारतीय टीम

रायपुर में खेला जायेगा श्रृंखला का दूसरा मैच
न्यूजीलैंड के साथ श्रृंखला पर कब्जा करने के लिए उतरेगी भारतीय टीम
न्यूज 11 भारत




रांची:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जायेगा. श्रृंखला को अपने नाम करने के लिहाज से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेगी. सीरिज का पहला मैच भारत ने 10 रनों से जीत कर तीन मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य की बढ़त बना कर रखी है.

 

भारतीय टीम दूसरा वन डे भी जीत कर सीरिज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह मैच करो या मरो वाली स्थिति का है. जानकारी के अनुसार रायपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए ठीक है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को किसी तरह की कोई मदद नहीं मिलेगी. बल्लेबाजी के लिए स्टेडियम का पिच ठीक है. पिच में स्पीनरों को मदद मिलने की संभावना पिच के क्यूरेटरों ने जतायी है. 

 

बता दें मेहमान टीम के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना ही होगा. अगर कीवी ऐसा नहीं कर पाती है तो उसके हाथ से सीरीज फिसल जाएगी. हैदराबाद में खेल गया पहला वनडे जीतकर टीम इंडिया श्रृंखला में 1-0 से आगे है. रोहित शर्मा एंड कंपनी जब दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा सीरीज में अजेय बढ़त लेने का होगा.

 


 

इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है. उमरान मलिक को दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. आइए आपको दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं. न्यूजीलैंड को भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है.

 

हालांकि अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद कीवियों की चुनौती बढ़ गई है. उसे सीरीज पर कब्जा करने के लिए शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे. कीवी टीम अब तक भारतीय सरजमीं पर 6 बार दिवपक्षीय सीरीज खेल चुकी है. लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड साल 1988-89 में पहली बार भारत वनडे सीरीज खेलने आया था.

 

बीते 34 साल में न्यूजीलैंड 6 बार भारत का टूर कर चुका है. लेकिन उसे एक बार भी एकदिवसीय सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली. भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003-04 में रहा. तब कीवी टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची था. जहां टीवीएस कप के खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. लेकिन इस बार न्यूजीलैंड की टीम इतिहास बदलना चाहेगी. 
अधिक खबरें
रोजर बिन्नी ने BCCI अध्यक्ष पद छोड़ा, नया अध्यक्ष चुने जाने तक राजीव शुक्ला रहेंगे कार्यवाह अध्यक्ष
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 3:21 PM

भारत की सबसे बड़ी खेल संस्था में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है. BCCI का अध्यक्ष पद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी ने छोड़ दिया है. इसका उन्होंने ऐलान भी कर दिया है. रोजर बिन्नी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देने के बाद बोर्ड के उपाध्यक्ष

Ranchi में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन, होंगी कई प्रतियोगिताएं
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 10:00 AM

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो 29 यानी आज से 31 अगस्त तक रांची के विभिन्न स्टेडियमों और मैदानों में होगा.

रविचंद्रन अश्विन की IPL की पारी समाप्त! लिया संन्यास, अब दूसरी प्रीमियर लीग में दिखायेंगे जलवा
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 2:44 AM

कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटसे संन्यास लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि संन्यास लेने के बाद भी उनका क्रिकेट सफर जारी रहेगा.

झारखंड की बेटियों का जलवा: सलीमा टेटे करेंगी भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुवाई, झारखंड की 4 खिलाड़ी टीम में शामिल
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 7:08 PM

हॉकी इंडिया ने महिला एशिया कप 2025 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें झारखंड की चार बेटियों - सलीमा टेटे, निक्की प्रधान, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग - को शामिल किया गया है. 5 से 14 सितंबर के बीच चीन के हांग्जो में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर सिमडेगा की सलीमा टेटे को सौंपी गई है.

टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए विवश! BCCI ने आखिर क्यों कहा ऐसा?
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 2:48 PM

9 सितम्बर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है. भारत 10 सितम्बर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के 14 सितम्बर को खेले जाने वाले मैच पर लगी हैं. यह मैच एक और वजह