Friday, Apr 19 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
 logo img
टेक वर्ल्ड


महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर भारत ने रचा इतिहास, BCCI ने की टीम पर करोड़ों की बरसात, PM मोदी ने दी बधाई

महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर भारत ने रचा इतिहास, BCCI ने की टीम पर करोड़ों की बरसात, PM मोदी ने दी बधाई
न्यूज11 भारत


रांचीः अडंर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाल मचाते हुए इंग्लैंड की टीम को सात विकेट से हरा दिया. भारतीय महिला टीम की इस मुकाम पर पूरा देश जश्न में है. यह मैच साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में आयोजित किया गया जहां इतिहास रचते हुए भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का सपना साकार हो गया. इस मैच से पहले भारत की जूनियर या सीनियर महिला टीम ने कभी भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी. 

 


 

बीसीसीआई ने की प्राइज मनी की घोषणा

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी है. प्राइज मनी के रुप में कुल 5 करोड़ रुपए उन्हें दी जाएगी. जय शाह ने ट्वीट के जरिए कहा है कि 'भारत में महिला क्रिकेट चरम पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद काफी ऊंचा कर दिया है. प्राइज के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह निश्चित रूप से एक राह दिखाने वाला वर्ष है.'



टीम को बधाई देते हुए जय शाह ने फिर से ट्वीट करते हुए कहा कि, 'वर्ल्ड कप जीतने के लिए इंडिया U19 टीम को बधाई. यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है क्योंकि हमारे युवा क्रिकेटरों ने देश को गौरवान्वित किया है.' जय शाह ने भारतीय महिला टीम को 1 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित किया.





पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं के बधाईयों का लगा तांता

इधर, पीएम मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री, यूपी के सीएम समेत कई नेताओं ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इस एतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.' 



वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि, 'हमारे युवा चैम्पियंस को बधाई! यह हमारे नवोदित खिलाड़ियों के लिए उनके करियर में अनगिनत जीत के लिए एक शुरुआत हो सकती है! महिला क्रिकेट अभी अपने उफान पर है.' 



टीम इंडिया को मिला था 69 रन का टारगेट

आपको बता दें, फाइनल मुकाबले में जीत के लिए भारतीय टीम को 69 रन का टारगेट मिला था जिसे टीम ने 36 गेंद बाकी रहते ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. मैच में शानदार पारी खेलते हुए सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी.त्रिशा भी 24 रनों की पारी खेली. टीम की कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान इस मैच में दिया.
अधिक खबरें
क्या आने वाले समय में इंसानों की जगह ले सकते है Robot, यहां मिलेगा जवाब, देखें Viral Video
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 11:29 AM

साइंस ने पिछले कुछ दशकों में तकनीक की दुनिया में खूब तरक्की की है. एक तरफ जहां इससे इंसानों को काफी सहूलियत हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगह ऐसी है जहां इंसानों को काफी नुकसान भी हुआ है. जब से साइंस ने रोबोट का अविष्कार किया है तब से रोबोट इंसानी कामकाज का बहुत सा हिस्सा रोबोट कर रहे हैं. मानों ऐसा लगता है कि भविष्य में रोबोट इंसानों की नौकरियां निगल जाएगी. लेकिन अगर आपको भी ऐसा ही

जबरदस्त फीचर्स के साथ Haier ने Vogue सीरीज की नई फ्रिज की लॉन्च
अप्रैल 13, 2024 | 13 Apr 2024 | 11:19 AM

भारतीय बाजार में Haier ने ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये रेफ्रिजरेटर वाइब्रेंट कलर्स में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इन्हें Vogue सीरिज के तहत भारतीय बाजार पेश किया है.

Switch Off होने के बाद भी अब आसानी से मिल जाएगा फोन, बस ऑन कर लें ये सेटिंग
अप्रैल 10, 2024 | 10 Apr 2024 | 12:39 PM

गर किसी का फोन खो जाता है या गुम हो जाता है तो अक्सर लोग परेशान और निराश हो जाते है. आमतौर पर ये देखा गया है की चोरी होने के बाद सबसे पहले फोन स्विच्ड ऑफ हो जाता है और आप बस यही सोचते है कि फ़ोन के लोकेशन का पता कैसे करें. लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नही है क्यूंकि अब फायंड माय फीचर (Find My Feature) के जरिये अब आप आसानी से अपना फ़ोन खोज सकते है. ये फीचर आपको Android और iPhone दोनों में मिलता है.

इस तारीख से बंद होने वाली है कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, जानें मोबाइल यूजर पर क्या पड़ेगा असर
अप्रैल 07, 2024 | 07 Apr 2024 | 2:14 AM

दूरसंचार विभाग ने अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा को लेकर बड़ा कदम उठाया. उन्होंने USSD कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को 15 अप्रैल से बंद करने का आदेश दिया है.