Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:25 Hrs(IST)
 logo img
टेक वर्ल्ड


T20 World Cup: जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने किया पहले बैटिंग का फैसला

T20 World Cup: जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने किया पहले बैटिंग का फैसला
न्यूज11 भारत




रांचीः मेलबर्न में भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला खेला जा शुरू हो गया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा यह सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच है. बता दें, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम की चार मैच में 6 अंक है. टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ ग्रुप स्टेज का अंत करने मैदान पर उतरेगी. वहीं सेमीफाइनल की रेस से जिम्बाब्वे टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन टीम ने पाकिस्तान जैसे टीम को भी मात दी है इसलिए भारतीय टीम को जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.

 

जानकारी के लिए आपको बता दें, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. जिसके तहत दिनेश कार्तिक यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह ऋषभ पंत आज विकेटकीपिंग करते दिखेंगे. वहीं, जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने दो बदलाव किए हैं. जिसमें ल्यूक जोंगवे की जगह वेलिंगटन मसाकाद्जा और मिल्टन शुम्बा की जगह टोनी मुन्योन्गा इस मैच में भाग ले रहे हैं.

 


 

बता दें, टी20 फॉर्मेट में भारत और जिम्बाब्वे की टीम 6 साल बाद आमने-सामने होंगी. आपको बता दें, पिछली बार दोनों टीम के बीच 22 जून 2016 को हरारे में मैच खेला गया था. उस वक्त भारतीय टीम ने मुकाबले में तीन रन से रोमांचक जीत हासिल की थी. अगर भारत-जिम्बाब्वे के बीच हुए कुल टी20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमें सात बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुकी है. जिसमें भारत को पांच और जिम्बाब्वे को दो बार जीत मिली है. संयोग से सारे मुकाबले जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में ही खेले गए थे. ऐसे में पहली बार किसी दूसरे मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

 

भारत और जिम्बाब्वे की टीम के सदस्य

 

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

 

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुन्योन्गा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी.

 
अधिक खबरें
टेंशन खत्म ! अब बिना इंटरनेट Google Maps पर शेयर कर पाएंगे लोकेशन, जानिए कैसे?
अप्रैल 21, 2024 | 21 Apr 2024 | 4:55 PM

हाल में ही गूगल मैप्स (Google Maps ) पर एक मस्त फीचर पेश होने जा रहा है. जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी (satellite connectivity) को बेहतर बनाने वाला है. जानकारी दें, इस न्यू फीचर में यूजर अब बिना किसी Wi-Fi और सेल्यूलर नेटवर्क के भी लोकेशन शेयर कर सकेंगे. इस नए फीचर से उन यूजर्स के लिए बेहद खास फायदेमंद होने वाला

भारतीय बाजार में Haier ने 4 नए स्मार्ट टीवी किए लॉन्च
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 12:47 PM

इन दिनों Haier भारतीय बाजार में नए-नए इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है. बीते दिनों Haier ने भारतीय बाजार में AC और फ्रिज लॉन्च किया था.

क्या आने वाले समय में इंसानों की जगह ले सकते है Robot, यहां मिलेगा जवाब, देखें Viral Video
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 11:29 AM

साइंस ने पिछले कुछ दशकों में तकनीक की दुनिया में खूब तरक्की की है. एक तरफ जहां इससे इंसानों को काफी सहूलियत हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगह ऐसी है जहां इंसानों को काफी नुकसान भी हुआ है. जब से साइंस ने रोबोट का अविष्कार किया है तब से रोबोट इंसानी कामकाज का बहुत सा हिस्सा रोबोट कर रहे हैं. मानों ऐसा लगता है कि भविष्य में रोबोट इंसानों की नौकरियां निगल जाएगी. लेकिन अगर आपको भी ऐसा ही

जबरदस्त फीचर्स के साथ Haier ने Vogue सीरीज की नई फ्रिज की लॉन्च
अप्रैल 13, 2024 | 13 Apr 2024 | 11:19 AM

भारतीय बाजार में Haier ने ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये रेफ्रिजरेटर वाइब्रेंट कलर्स में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इन्हें Vogue सीरिज के तहत भारतीय बाजार पेश किया है.

Switch Off होने के बाद भी अब आसानी से मिल जाएगा फोन, बस ऑन कर लें ये सेटिंग
अप्रैल 10, 2024 | 10 Apr 2024 | 12:39 PM

गर किसी का फोन खो जाता है या गुम हो जाता है तो अक्सर लोग परेशान और निराश हो जाते है. आमतौर पर ये देखा गया है की चोरी होने के बाद सबसे पहले फोन स्विच्ड ऑफ हो जाता है और आप बस यही सोचते है कि फ़ोन के लोकेशन का पता कैसे करें. लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नही है क्यूंकि अब फायंड माय फीचर (Find My Feature) के जरिये अब आप आसानी से अपना फ़ोन खोज सकते है. ये फीचर आपको Android और iPhone दोनों में मिलता है.