Friday, May 3 2024 | Time 07:06 Hrs(IST)
 logo img
  • रांची के बुण्डू, तमाड़, चान्हो, माण्डर, बेड़ो, इटकी और लापुंग प्रखण्ड में 11 से 13 मई तक ड्राई डे घोषित
  • 85+ आयु एवं कम से कम 40% दिव्यांगता वाले मतदाता करेंगे घर से मतदान, 3 मई को आवेदन की अंतिम तिथि
  • 85+ आयु एवं कम से कम 40% दिव्यांगता वाले मतदाता करेंगे घर से मतदान, 3 मई को आवेदन की अंतिम तिथि
  • PM नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन को लेकर रांची के इन मार्गों को किया गया 'नो फ्लाई जोन' घोषित
  • PM नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन को लेकर रांची के इन मार्गों को किया गया 'नो फ्लाई जोन' घोषित
टेक वर्ल्ड


CWG 2022: 8वें दिन भारतीय रेसलर्स ने हासिल किए 3 गोल्ड समेत 6 मेडल

CWG 2022: 8वें  दिन भारतीय रेसलर्स ने हासिल किए 3 गोल्ड समेत 6 मेडल

न्यूज11 भारत


रांचीः बर्मिंघम में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारतीय खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है. खेल के 8वें दिन यानी 5 अगस्त (शुक्रवार) को भारत ने एक साथ 6 मेडल देश के नाम किए. जो रेसलिंग में आए. बता दें, खेल में भारतीय रेसलर्स ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल देश के नाम किए.


अंशु ने की मेडल हासिल करने की शुरूआत


वूमेन्स 57 किलो भारवर्ग में सबसे पहले अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल हासिल किया. फाइनल में नाइजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे से अंशु का सामना था लेकिन अंशु को 3-7 से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद अंशु काफी निराश नजर आई. वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में ओडुनायो का यह लगातार तीसरा गोल्ड मेडल रहा.


ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान, आज ही होंगे नतीजे की घोषणा


बजरंग-साक्षी और दीपक ने जीता गोल्ड 

इसके बाद बजरंग पूनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के नाम गोल्ड मेडल जीता. पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 की मात दी. बता दें, कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग पूनिया का यह लगातार दूसरा गोल्ड व ओवऑल तीसरा मेडल रहा है. वहीं साक्षी मलिक ने वूमेन्स 62 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को बाय फॉल के जरिए 4-4 से मात देकर देश के नाम मेडल जीता. इसके ठीक बाद दीपक पूनिया ने 86 किलो कैटेगरी में पाकिस्तानी रेसर मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात देकर भारत को दिन का तीसरा गोल्ड मेडल हासिल कराया. 


दिव्या-मोहित ने भी जीता मेडल


गोल्ड नहीं जीत पाने पर दिव्या काकरान ने टीस को ब्रॉन्ज हासिल कर खत्म करने की कोशिश की. वूमेन्स फ्रीस्टाइल के 68 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में दिव्या ने टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को बाय फॉल  के जरिए 2-0 से मात दी. वहीं मोहित ग्रेवाल (125 किलो) ने जमैका के एरॉन जॉनसन को बाय फॉल के ही जरिए 0-6 से धो डाला. 


ये भी पढ़ें- नागपुर मंडल के कन्हान स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें रद्द


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का मेडल टैली नंबर

भारत ने 5 अगस्त (शुक्रवार) को 6 मेडल हासिल किया. जिसके बाद अब मेडल टैली ने भारत पांचवें स्थान पर आ गया है. बता दें, भारत के नाम अबतक 9 गोल्ड, 8 सिल्वर एवं 9 ब्रॉन्ज मेडल हैं. मेडल टैली में 50 गोल्ड, 44 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. वहीं मेजबान इंग्लैंड 47 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरे नंबर पर वहीं कनाडा 19 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि न्यूजीलैंड भारत से एक स्थान ऊपर यानी चौथे नंबर पर काबिज है. 

अधिक खबरें
क्या भारत में बंद होगा WhatsApp? दिल्ली हाईकोर्ट में कंपनी ने दी चेतावनी
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 12:47 PM

आए दिन सोशल सोशल मीडिया पर प्राइवेसी और पर्सनल जानकारी की सेफ्टी को लेकर चर्चा चलती रहती है. अब इसको लेकर मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने साफ तौर से कह दिया है कि अगर उसे एन्क्रिप्शन (Encryption) हटाने को कहा गया तो वह भारत छोड़ देगा. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में WhatsApp ने कहा है कि अगर उन्हें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया तो उन्हें भारत से बाहर निकलना होगा. WhatsApp ने क

टेंशन खत्म ! अब बिना इंटरनेट Google Maps पर शेयर कर पाएंगे लोकेशन, जानिए कैसे?
अप्रैल 21, 2024 | 21 Apr 2024 | 4:55 PM

हाल में ही गूगल मैप्स (Google Maps ) पर एक मस्त फीचर पेश होने जा रहा है. जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी (satellite connectivity) को बेहतर बनाने वाला है. जानकारी दें, इस न्यू फीचर में यूजर अब बिना किसी Wi-Fi और सेल्यूलर नेटवर्क के भी लोकेशन शेयर कर सकेंगे. इस नए फीचर से उन यूजर्स के लिए बेहद खास फायदेमंद होने वाला

भारतीय बाजार में Haier ने 4 नए स्मार्ट टीवी किए लॉन्च
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 12:47 PM

इन दिनों Haier भारतीय बाजार में नए-नए इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है. बीते दिनों Haier ने भारतीय बाजार में AC और फ्रिज लॉन्च किया था.

क्या आने वाले समय में इंसानों की जगह ले सकते है Robot, यहां मिलेगा जवाब, देखें Viral Video
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 11:29 AM

साइंस ने पिछले कुछ दशकों में तकनीक की दुनिया में खूब तरक्की की है. एक तरफ जहां इससे इंसानों को काफी सहूलियत हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगह ऐसी है जहां इंसानों को काफी नुकसान भी हुआ है. जब से साइंस ने रोबोट का अविष्कार किया है तब से रोबोट इंसानी कामकाज का बहुत सा हिस्सा रोबोट कर रहे हैं. मानों ऐसा लगता है कि भविष्य में रोबोट इंसानों की नौकरियां निगल जाएगी. लेकिन अगर आपको भी ऐसा ही

जबरदस्त फीचर्स के साथ Haier ने Vogue सीरीज की नई फ्रिज की लॉन्च
अप्रैल 13, 2024 | 13 Apr 2024 | 11:19 AM

भारतीय बाजार में Haier ने ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये रेफ्रिजरेटर वाइब्रेंट कलर्स में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इन्हें Vogue सीरिज के तहत भारतीय बाजार पेश किया है.