Wednesday, Apr 17 2024 | Time 04:00 Hrs(IST)
 logo img
बिजनेस


जॉब गारंटी वाले ट्रेनिंग पाठ्यक्रम का अकाउंटिंग में बढ़ रहा क्रेज

जॉब गारंटी वाले ट्रेनिंग पाठ्यक्रम का अकाउंटिंग में बढ़ रहा क्रेज

न्यूज11 भारत


रांचीः अकाउंटिंग क्षेत्र में कैरियर को सुव्यवस्थित करने में स्किल की बड़ी भूमिका मानी जाती है. केवल डिग्री के सहारे अकाउंटिंग क्षेत्र में कैरियर को सहेजना संभव नहीं होता है. सरकार द्वारा कर प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के कारण जैसे जैसे अकाउंटिंग क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ती जा रही है. वैसे वैसे स्किल विकास के प्रति युवा भी सचेत हो रहे हैं. इसी संदर्भ में वर्तमान में देखा जा रहा है कि कुछ शैक्षणिक संस्थान जॉब गारंटी वाले ट्रेनिंग पाठ्यक्रम को संचालित कर रहे हैं. इन पाठ्यक्रमों में मुख्य फोकस अकाउंटिंग स्किल को बेहतर करने पर ही रहता है. अकाउंटिंग स्किल बेहतर हो जाने पर रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रचुर अवसर उपलब्ध हो जा रहे हैं. इसलिए जॉब गारंटी ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रति विशेष रुझान देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें- जसीडीह रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम


जॉब गारंटी ट्रेनिंग पाठ्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह रह रही है कि इसमें स्किल विकास पर ध्यान देने के साथ साथ टीम वर्क, टाइम मैनेजमेंट, समय सीमा में प्रोजेक्ट को पूरा करने, सेवा क्षेत्र में मौजूद प्रतिस्पर्धा का सामना करने की तकनीक, व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दिया जाता है. इससे कैंडिडेट जॉब में बेहतर क्षमता के साथ काम करने के योग्य बन जाता है. कैंडिडेट की मौलिक क्षमताएं बढ़ जाती है. उसके काम में वैल्यू एडिशन हो जाता है. जिससे कैंडिडेट के वैल्यू में वृद्धि होती है तथा वह किसी भी कंपनी के लिए मूल्यवान साबित हो जाता है. इससे जहां कैंडिडेट को जॉब की सुरक्षा की स्थिति बनती है वहीं उसके वेतन में वृद्धि और प्रमोशन के चांसेस भी बढ़ जाते हैं.


ई-लर्निंग प्लेटफार्म टैक्स फॉर वेल्थ द्वारा भी कई जॉब प्लेसमेंट की गारंटी वाले ट्रेनिंग पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. टैक्स4वेल्थ के सीईओ श्री हिमांशु कुमार बताते हैं कि जॉब गारंटी वाले ट्रेनिंग पाठ्यक्रम अकाउंटिंग क्षेत्र में एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स को तैयार करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. ये पाठ्यक्रम अकाउंटिंग प्रोफेशनल की कार्यक्षमता में सुधार कर उसे किसी भी कंपनी के लिए विशेष उपयोगी बना देते हैं. वास्तविक कार्यानुभव प्रदान करने के कारण इन जॉब गारंटी वाले ट्रेनिंग पाठ्यक्रम की तरफ ज्यादा रुझान देखा जा रहा है. कई अन्य अकाउंटिंग क्षेत्र के विशेषज्ञ भी यह बात कह रहे हैं कि युवाओं के लिए जॉब प्लेसमेंट गारंटी वाले ट्रेनिंग पाठ्यक्रम विशेषकर अकाउंटिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के आकांक्षी छात्रों के लिए वरदान से कम नहीं हैं.


 

अधिक खबरें
LPG Cylinder Price: चुनाव के बीच राहत, सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जाने ताजा रेट
अप्रैल 01, 2024 | 01 Apr 2024 | 10:35 AM

आज से अप्रैल माह यानी की नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है. इसी बीच एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) कांसुमेर्स को राहत मिली है. बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती से कुछ राहत मिलेगी. बता दें, मार्च में महिला दिवस पर सरकार ने घरेलू सिलेंडर कांसुमेर्स

Petrol Diesel Prices: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम में आई गिरावट, पढ़े अपने राज्य का ताजा रेट
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 11:25 AM

जनता को केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत. बता दें, 15 मार्च यानी आज से देशभर में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में 2 रुपये घटा दी गई है. ईंधन की नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से देशभर में लागू हो गई है

PM Suraj Portal के तहत अब 15 लाख तक Business Loan मिलेगा, जल्द करें Apply
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 10:11 AM

PM मोदी ने बुधवार को समाहरणालय भवन में पीएम सुराज पोर्टल (PM Suraj National Portal) का उद्घाटन कर सफाई मित्रों के साथ लाइव संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र सरकार पीएम सुराज पोर्टल पर अनेकों योजनाएं चला रही है. जिसमें राशन, आवास, पेंशन और बीमा जैसी कई योजनाएं उपलब्ध है

Gas Cylinder Rate: झारखंड में 5 से 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए ताजा रेट
मार्च 11, 2024 | 11 Mar 2024 | 4:56 PM

PM मोदी के ऐलान के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए है. इसी दौरान में 5 किलो से लेकर 14 किलो तक के सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. नए रेट 9 मार्च 2024 से

LPG Price Hike: मार्च के पहले दिन LPG उपभोक्ताओं को झटका, जाने ताजा रेट
मार्च 01, 2024 | 01 Mar 2024 | 4:39 AM

मार्च की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे हर माह 1 पहली तिथि को तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती है. वहीं, आज भी सभी शहरों में इनकी कीमतें में अपडेट किया गया है. एक बार फिर तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial lpg cylinder) के दाम वृद्धि की गई है. बता दें, कमर्शियल सिलेंडर