Saturday, May 4 2024 | Time 05:29 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने की मांग, कोयला कंपनियों का बकाया पैसा वापस मिले

नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी हिस्सा लिया
दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने की मांग, कोयला कंपनियों का बकाया पैसा वापस मिले
न्यूज11 भारत

रांचीः देश की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को हुई नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में देश के महत्वपूर्ण सांसदों, मुख्यमंत्रयों तथा अन्य नेताओं के साथ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने केन्द्र सरकार व पीएम नरेन्द्र मोदी के पास कुछ महत्वपू्र्ण मांगे रखी है. 

 


 


सीएम हेमंत सोरेन की महत्वपू्र्ण मांगे इस प्रकार है

1-कुडुख, हो और मुंडारी भाषा को 8वीं सूची में शामिल हो

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की तीन भाषाओं कुडुख, हो और मुंडारी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग रखी है. सूची में शामिल होने से राज्य के आदिवासी व मूलवासी बच्चों को उनकी ही भाषा में शिक्षा मिल सकेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार आदिम जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति के भाषा के विकास के लिए राज्य में एकेडमी भी स्थापित करने जा रही है.

2-कोल कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया मिले

सीएम ने केन्द्र सरकार से विभिन्न कोल कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया भुगतान राज्य को कराने का आग्रह किया है. 

3-खनन में प्रोस्पेक्टिंग लाइसेंस पर पुनर्विचार

राज्य में खनन में प्रोस्पेक्टिंग लाइसेंस प्रक्रिया में परिवर्तन प्रस्तावित किया गया है, जिसके कुछ प्रावधान अल्पाधिकार को बढ़ावा देंते हैं. उन्होंने इस पर पुनर्विचार करने पर बल दिया है. 

4-जनसंख्या के अनुपात के आधार पर आरक्षण

अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के अनुपात के आधार पर आरक्षण की मांग की है. सीएम ने कहा कि राज्य में होने वाली नियुक्तियों में आरक्षण बढ़ाने के लिए विधेयक पास कर राज्यपाल के पास भेजा गया था, लेकिन उन्होंने उस आरक्षण को कुछ आपत्तियों के साथ वापस कर दिया. सरकार आपत्तियों को दूर कर विधेयक पास करने की कार्रवाई कर रही है.

5-वन संरक्षण नियमावली में ग्रामसभा को मिले अधिकार

सीएम ने कहा कि वन संरक्षण नियमावली 2022 का गठन किया गया है जिसमें ग्राम सभा के अधिकार को लगभग खत्म कर दिया गया है. इस पर पुनर्विचार किया जाए, नहीं तो झारखड के आदिवासी और वनवासी धीरे-धीरे पूरी तरह से विलुप्त हो जाएंगे. वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के भी कई प्रावधानों को बदलने की प्रक्रिया चल रही है. 

6-नेशनल हाईवे का हो जिर्नोद्धार

राज्य की आठ प्रमुख सड़क कॉरिडोर को नेशनल हाईवे में विकसित करने ल केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है. उन्होंने अपने अभिभाषण के माध्यम से जनकल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर, एमएसएमई, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, युवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया.


 
अधिक खबरें
पीएम मोदी का झारखंड दौरा LIVE: पीएम मोदी का राजधानी में भव्य स्वागत, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 4:53 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर झारखंड दौरे पर चाईबासा पहुंच गए हैं. सबसे पहले पीएम मोदी चाईबासा में एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह रांची के लिए रवाना होंगे जहां पीएम मोदी का रोड शो का कार्यक्रम है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री सीधा राजभवन पहुंचेंगे. जहां रात्री विश्राम के बाद 4 मई को पलामू और सिसई में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

राज्य सरकार की याचिका खारिज, SC ने साहिबगंज में अवैध खनन की सीबीआई जांच पर रोक से किया इनकार
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 6:18 PM

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को साहिबगंज में सीबीआई द्वारा किए जा रहे अवैध खनन की जांच पर रोक लगाने की राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है.

झारखंड में भुगर्भिक जलस्तर की स्थिति भयावह, 10 जिलों में मात्र इतने फीसदी ही हो पाया है रिचार्ज!
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 4:43 AM

मानसून के दौरान होने वाली बारिश से झारखंड में भुगर्भ जल का 70 फीसदी तक रिचार्ज होता है. राज्य में भुगर्भ जलस्तर को बढ़ाने में मानसून या इस दौरान हुए बारिश का बड़ा प्रभाव रहता है. बाकी के 30 फीसदी भुगर्भ जलस्तर को तालाब, खेत या दूसरे जलस्तर के स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ा है.

Weather Update: झारखंड में 5 मई तक चलेगी लू, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 2:56 AM

राजधानी रांची सहित राज्य के सभी हिस्सों (जिला) में गर्मी इतनी तेज बढ़ गई है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

मनीष जायसवाल के कार्यकर्ता है उत्साहित, क्या जेपी पटेल भी अपने कार्यकर्ताओं को कर पाएंगे उत्साहित ?
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 2:31 PM

जिस तरह से हजारीबाग में लोकसभा चुनाव की खुमारी जनता के बीच सिर चढ़ कर बोल रही है, उससे तो यहीं पता चल रहा है कि हजारीबाग में गर्मी का तापमान भी उसके सामने फीका महसूस पड़ रहा है. पिछले दिनों के घटनाक्रम पर अगर नजर डालें तो ज्ञात होता है कि राजनीतिक पार्टी का सांगठनिक ढांचा कैसा होना चाहिए. चुनाव तो कई दल लड़ते हैं, लेकिन कौन कितने अनुशासन में रह कर चुनाव की तैयारी करता है और लड़ता है वह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. जिस प्रकार से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता चुनावी सभा के दौरान अपना काम कर रहे हैं, उसका मैसेज भी जनता के बीच खूब जा रहा है.