झारखंडPosted at: मई 23, 2023 खूंटी कोर्ट परिसर में महिला बदला लेने के लिए युवक पर चलाई गोली
गोली लगने के बाद युवक घायल हो गया

न्यूज11 भारत
रांचीः खूंटी जिले के सिविल कोर्ट परिसर में एक महिला ने युवक पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद युवक घायल हो गया. गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है. घायल युवक का नाम विश्वनाथ प्रमाणिक बताया जा रहा है और वह हूटार का रहने वाला है. गोली चलाने के बाद महिला वहां से फरार हो गई. घटना के बाद युवक ने बताया कि उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत खूंटी कोर्ट में एक मामला चल रहा है. यह युवक खूंटी कोर्ट में पॉक्सो से संबंधित एक मामले में हाजिरी लगाने के लिए आया था. जब वह कोर्ट में हाजिरी देकर घर जाने के लिए कोर्ट परिसर से बाहर निकला उसी वक्त गेट के सामने पहले से ही घात लगाकर खड़ी एक महिला ने उस पर अचानक गोली चला दी.
बदला लेने की नीयत से चलाई गई गोली
इस गोलीबारी की घटना के बाद विष्णुनाथ प्रमाणिक ने बताया कि कुछ साल पहले उसने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर व बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग गया था. कुछ दिनों बाद नाबालिग की मां ने खूंटी थाना में पॉक्सो एक्ट के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसी मामले की सुनवाई कई दिनों से चल रही थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इसी का बदला लेने के लिए महिला ने उस पर गोली चलाई होगी. इधर क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली चलने के बाद पुलिस सकते में आ गई है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. गौरतलब है कि जहां पर गोली चली है वहां से चंद कदम पर ही सर्किट हाउस तथा बिरसा स्टेडियम है, जहां पर 25 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को महिला सम्मेलन में भाग लेना है.