Friday, May 3 2024 | Time 05:46 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रिम्स के डेंटल कॉलेज सामग्री खरीद घोटाले में दो पूर्व निदेशक सहित तीन ने नहीं दिया नोटिस का जवाब, 7 दिनों का फिर दिया गया मौका

रिम्स के डेंटल कॉलेज सामग्री खरीद घोटाले में दो पूर्व निदेशक सहित तीन ने नहीं दिया नोटिस का जवाब, 7 दिनों का फिर दिया गया मौका

न्यूज़11 भारत


रांची: रिम्स में डेंटल कॉलेज में सामग्री खरीद घोटाले मामले में पूर्व निदेशक में डॉ. बीएल शेरवाल और डॉ. सत्येंद्र कुमार चौधरी के साथ मैक्सिलोफेसियल सर्जरी डेंटल कॉलेज के प्रध्यापक सह विभाग अध्यक्ष डॉ. वीके प्रजापति को शोकॉज किया गया है. रिम्स के अपर निदेशक (प्रशासन) चंदन ने 15 जुलाई को नोटिस करते हुए सात दिनों के अंदर जवाब मांगा था. कहा था कि तय समय पर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया तो माना जाएगा कि इस संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है जिसके बाद खिलाफ अनुशासनिक / कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. हालांकि, एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद किसी ने भी जवाब नहीं दिया. ऐसे में अब अपर निदेशक ने सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है कि अगर सूचना प्रकाशित होने की तिथि से 07 दिनों के अंदर जिनका स्पष्टीकारण प्राप्त नही होता है तो उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर उनके विरूद्ध कानूनी/अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.


जानें क्यों किया गया है नोटिस


प्रधान महालेखाकार झारखंड के पत्रांक ऑडिट/20-21/90 दिनांक 28.09.2020 से प्राप्त अंकेक्षण प्रतिवेदन के आलोक में रिम्स के डेंटल महाविद्यालय में मशीन, उपकरण और अन्य सामग्री के क्रय में बरती गई अनियमितता के आरोप में तीनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. स्पष्टीकरण को लेकर उन्हें स्मारित भी किया गया था. उक्त पदाधिकारियों के द्वारा मांगी गई कागजात को उपलब्ध कराया गया. मगर इसके बाद भी अभी तक टाल-मटोल की नीति अपनाते हुए उन्होंने स्पष्टीकारण समर्पित नही किया. जिसको लेकर अब आम सूचना जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की गई है.  


ये भी पढ़ें... नयी दिल्ली के आइटीसी के होटल मौर्या में नयी पर्यटन नीति 2021 का लोकार्पण करते हुए सीएम ने कहा


एक पूर्व पदाधिकारी के दिए गए स्पष्टीकरण की होगी जांच

रिम्स के डेंटल कॉलेज की सामग्री खरीद में करीब 30 करोड़ के घोटाले महालेखाकार के ऑडिट में पकड़ने आया था. जिसको लेकर 2 पूर्व निदेशक सहित कुल 4 लोगों को स्पष्टीकरण दिया गया था. 4 लोगों में डेंटल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर पंकज गोयल भी शामिल थे. उन्होंने पूर्व में पूछे गए स्पष्टीकरण में कहा है कि उनकी नियुक्ति 9.11.2016 को हुई थी और इससे पहले ही सामग्री की खरीद कर ली गई थी. डॉ पंकज के द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण की जांच की जाएगी. इस मामले में रिम्स की ओर से गठित कमेटी ने निर्णय लिया है कि इन चार पदाधिकारियों के अलावा अन्य किसी की भी सहभागिता डेंटल कॉलेज के लिए सामग्री खरीद में होती है तो उसे चिन्हित करके समिति की अगली बैठक में रखा जाएगा. 


क्या है पूरा मामला


रिम्स के डेंटल कॉलेज के लिए खरीदे गए उपकरणों के मामले में  महालेखाकार (एजी) ने माना था कि खरीद में जमकर घोटाला हुआ है. विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियों में कुल 28 से 30 करोड़ रुपए गड़बड़ी की बात कही जा रही है. कॉलेज के लिए खरीदी गई डेंटल चेयर को भी एनआईटी के मानक के अनुरुप नहीं पाया गया था. इसके अलावा भी कई गड़बड़ियों का मामला महालेखाकार के ऑडिट में सामने आया था.

अधिक खबरें
3 मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचेंगे पीएम मोदी, रांची में करेंगे रोड शो
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 6:20 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 3 मई को झारखंड पहुंचेंगे. इसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की.

लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:26 AM

लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

8 मई को झारखंड दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:31 AM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर वे 8 मई झारखंड आएंगे.

BJP प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत, JMM के हेलीकॉप्टर पार्किंग बनाने पर कार्रवाई की मांग
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:51 PM

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मुलाकात की

जयराम महतो के फरार होने मामले में राजनीतिक सियासत तेज, सामने आ रही नेताओं की प्रतिक्रियाएं
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:05 AM

बोकारो में गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने और उसके बाद जनसभा को संबोधित करने के दौरान फरार हुए, जेबीकेएसएस से प्रत्याशी जयराम महतो की तलाशी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन जयराम महतो अब भी उनकी पकड़ से बाहर है.