Friday, Apr 26 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


मध्याह्न भोजन के पैसे डकारने के लिए स्कूल प्रबंधन ने कटवा डाले स्कूल परिसर में लगे कई पेड़

स्कूल कैंपस में लगे पेड़ों को किसी भी स्थिति में कटवाने का प्रावधान नहीं- बीईओ
मध्याह्न भोजन के पैसे डकारने के लिए स्कूल प्रबंधन ने कटवा डाले स्कूल परिसर में लगे कई पेड़
न्यूज11 भारत


रांचीः सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाई से लेकर हर सुविधा में कोई दिक्कत ना हो इसे लेकर सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसमें से एक है मध्याह्न भोजन. इस योजना के तहत स्कूल के बच्चों को दोपहर में भोजन दिया जाता है. साथ ही भोजन तैयार करने के लिए सरकार विद्यालयों में गैस की व्यवस्था कराती है. और अगर सुदूरवर्ती इलाकों में गैस ना मिलने की संभावना होती है तो उन क्षेत्रों में जलावन के लिए कोयले या लकड़ी खरीदी जाती है. इसके लिए सरकार स्कूल प्रबंधन को राशि उपलब्ध कराती है. मगर रामगढ़ जिले के गोला से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सरकार की तरफ से मध्याह्न भोजन में जलावन के लिए मिलने वाले राशि को स्कूल प्रबंधन डकारने लगा है. 




पेड़ कटवाकर पैसे डकार रहा स्कूल प्रबंधन

दरअसल यह मामला रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित +2 उच्च विद्यालय, डिमरा का है जहां स्कूल प्रबंधन ने मनमानी करते हुए स्कूल परिसर में लगे पेडों की कटाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, प्रबंधन ने स्कूल परिसर में लगे कई पुराने पेड़ों को मध्याह्न भोजन में जलावन के लिए कटवाए है. और पेड़ों की कटाई के लिए किसी तरह की कोई परमिशन भी नहीं ली है. बता दें, स्कूलों में मध्याह्न भोजन में जलावन के लिए सरकार स्कूलों को राशि प्रदान करती है लेकिन यहां स्कूल प्रबंधन उन पैसों से जलावन की लकड़ी या कोयला खरीदने के बजाय खुद हजम करने में लगा हुआ है. और स्कूल में लगे पुराने पेड़ों को कटवाने लगा है.  





 

शिक्षकों के आदेश पर काट रहे पेड़- मजदूर

स्कूल परिसर में लगे पेड़ों की कटाई करने का मामला सामने आने पर सरकारी अधिकारी और पंचायत मुखिया हरकत में आ गए है. मुखिया ने कहा कि गांव में गैस की सुविधा है मगर किन कारणों से पेड़ों की कटाई की गई है यह जांच का विषय है. इससे पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है. वहीं पेड़ों की कटाई के लिए काम में लगे मजदूरों का कहना है कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आदेश दिए जाने के बाद ही परिसर में लगे पुराने पेड़ों की कटाई की जा रही है. 

 

पेड़ों की कटाई का मामला काफी गंभीर- बीईओ

इधर इस मामले में जब गोला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्कूल कैंपस से पेड़ों की कटाई का मामला काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि स्कूल कैंपस में लगे पेड़ों को किसी भी स्थिति में कटवाने का प्रावधान नहीं है. उसके लिए आदेश लेने के बाद ही पेड़ों की कटाई की जा सकती है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि मैं स्वयं स्कूल जाकर मामले की जांच करूंगा. वहीं मामले में जो कोई भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 
अधिक खबरें
मतदान के लिए प्रवासी मजदूरों से संपर्क साधेगा झारखंड चुनाव आयोग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:17 PM

झारखंड के प्रवासी मजदूरों से संपर्क कर चुनाव आयोग उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा. इसे लेकर चुनाव आयोग कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक की.

झारखंड के 2 IPS पदाधिकारियों की भारतीय निर्वाचन आयोग ने की ट्रांसफर पोस्टिंग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:13 AM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार के गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग के दो IPS पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है

चतरा लोकसभा सीट से कल पर्चा भरेंगे BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:34 AM

चतरा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल यानी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:55 PM

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में एचईसी के पूर्व सीनियर डीजीएम अनिल कुमार सिंह और कोलकाता की कंपनी मेसर्स कंसल्टिंग डिजाइन इंजीनियरिंग सेंट्रल प्रा. लिमिटेड के संचालक पार्थ चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

वाईके दास नहीं मानते हाईकोर्ट का आदेश, सवाल पूछा तो कोर्ट से कहा- आदेश की एक कॉपी लाकर दीजिए
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:39 PM

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाईके दास के खिलाफ दायर रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड सचिव वाइके दास को आदेश देते हुए बतौर बोर्ड के सचिव के तौर पर किसी भी काम को करने से रोक लगा दी है