Friday, Apr 19 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन

रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन

न्यूज11 भारत


रांची: गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.  बता दें इसके नुरंत बाद कांग्रेस नेता को जमानत भी दे दी गई थी और साथ ही सूरत की अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने की अनुमति देने के लिए उनकी सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित भी कर दिया गया था.

 

लेकिन इस मामले के बाद कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रदीप यादव इरफान अंसारी समेत सभी सत्ता पक्ष के नेताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं दिल्ली में भी इस मामले को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है. बता दें  राहुल गांधी को सजा सुनाये जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है. अपने गुस्से का इजहार उन्होने ट्वीटर पर किया है. 


अपने ट्वीट में रेणुका ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी पर मानहानि का केस करेंगी. उन्होंने पीएम को उस समय की याद दिलाई जब उन्होंने पीएम ने संसद में चर्चा के दौरान उन्हें 'रामायण की एक पात्र' के रूप में संदर्भित किया था. मालूम हो कि कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने यह ट्वीट उस फैसले के खिलाफ किया है जब कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 में उनकी 'मोदी उपनाम' टिप्पणी को मानहानि का दोषी मान कर उन्हे दो साल की सजा सुनाई है. वहीं चौधरी ने पांच साल पुरानी संसद की कार्यवाही से एक छोटी सी क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा कि इस वर्गहीन अहंकारी ने मुझे सदन के पटल पर शूर्पणखा के रूप में संदर्भित किया.

 



 

मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी. देखते हैं कि अब अदालतें कितनी तेजी से कार्रवाई करती हैं. बता दें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में राज्यसभा में अपने भाषण के बीच में रेणुका चौधरी की हंसी पर टिप्पणी की थी. मालूम हो कि कांग्रेस नेता की तेज अट्‌टहास से तत्कालीन उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के वेंकैया नायडू नाराज हो गये थे. इसी समय पीएम मोदी ने उन्हे कोई नाराजगी दिखाने से रोकते हुए कहा था कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए महोदय. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जाके मिला है.

 

इसी मामले को उठाते हुए कांग्रेस की तेजा रेणुका चौधरी ने ट्वीट कर भारत के पीएम मोदी पर मान हानि करने की बात कही है. वहीं रेणुका चौधरी के इस ट्वीट पर  पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हां, रेणुका जी आप उनके खिलाफ तुरंत आज ही मानहानि का मुकदमा दायर करें. आपने बहुत देर तक प्रतीक्षा की है. इधर दिल्ली समेत देश भर में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने को लेकर पार्टी ने आने वाले दिनों में सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है.


बता दें कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है, इस बैठक के बाद सभी सांसद विजय चौक तक मार्च करेंगे. जानकारी हो कि इस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की योजना बनाने के लिए शुक्रवार शाम को सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को एक बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया है. वहीं खबर है कि कांग्रेस नेतृत्व ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय भी मांगा है.

 

बता दें कि खड़गे के आवास पर आयोजित कांग्रेस सांसदों और संचालन समिति के सदस्यों की बैठक में ये सभी निर्णय लिए गए. इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, 'यह सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है, बल्कि राजनीतिक भी है, क्योंकि सत्तारूढ़ दल विपक्षी नेताओं को डराना चाहता है.'
अधिक खबरें
देवघर के त्रिकुट पर्वत पर रोपवे हादसा मामले में हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान पर हुई सुनवाई
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 6:46 PM

देवघर में रोपवे दुर्घटना से तीन लोगों की मौत मामले में हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि हादसे को लेकर जो एफआईआर हुई है उसपर अबतक क्या कार्रवाई हुई है.

बच्चा तस्करी मामले में DG CID ने हाईकोर्ट से कहा- लापता बच्चों को बायोमेट्रिक्स से ढूंढ पाना असंभव
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 6:20 PM

साहिबगंज में बच्चों की तस्करी से जुड़े मामले में आरोपी कुलदेव शाह की क्रिमिनल अपील पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. यह सुनवाई जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और नवनीत कुमार की खंडपीठ में हुई.

रिश्वत लेने मामले में CBI की कोर्ट ने यूडीसी क्लर्क को सुनाई 3 साल की सजा
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 4:34 PM

रिश्वत लेने के आरोपी रेलीगढ़ा परियोजना कार्यालय (रामगढ़) के यूडीसी क्लर्क रामराज नोनिया को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी पाते हुए तीन वर्ष की सजा के साथ 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

खूंटी के मनरेगा घोटाला मामले में ED ने जब्त किए दो एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की संपत्ति
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 4:09 PM

राज्य के मनरेगा घोटाला मामले में दो कार्यकारी अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) की 4 अचल संपत्ति अस्थाई रुप से जब्त कर दिया गया है बता दें, मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश की 22.47 लाख रुपए मूल्य की 4 अचल संपत्तियों को जब्त किया है.

शादी का झांसा देकर 3 वर्षों से नाबालिक से कर रहा था दुष्कर्म, कोर्ट ने दोषी पाते हुए दी 10 साल की सजा
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 3:47 PM

शादी का झांसा देकर नाबिलिग से दुष्कर्म के दोषी मिथुन बेदिया को कोर्ट ने 10 साल की सजा से साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. मामले में पॉक्सो की विशेष अदालत ने दोषी को सजा सुनाया.