न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: 12 नवंबर की रात जब देशभर में लोग के रोशनी और खुशी का त्योहार दिवाली मना रहे थे. वहीं, दूसरी ओर दिवाली की रात फंदे से लटका हुआ प्रीति का शव बरामद किया गया. आनन-फानन में प्रीति को अस्पताल ले जाया गया तबतक प्रीति की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. प्रीति का पति ने पुलिस को बताया था कि प्रीति ने खुदकुशी कर ली है. जिसके बाद पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. मामला बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर का है.
पति-ससुर सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR
बता दें, पुलिस को जांच के दौरान पता चलता है कि रांची के खेलगांव थाने में मृतका प्रीति पति, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या को लेकर FIR दर्ज करायी गई है. इस मामले में बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर निवासी मृतका प्रीति कुमारी के पिता उपेन्द्र सिंह ने दिवाली के अगले दिन सोमवार को थाने में FIR दर्ज कराया है. दर्ज FIR के मुताबिक, दहेज को लेकर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप पति गौतम कुमार, ससुर जनार्दन सिंह, देवर गोविंद कुमार, देवरानी सुनीता देवी तथा गौतम की बहन आनंदी कुमारी के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- जोहार प्रधानमंत्री: आज रांची पहुंचेंगे PM मोदी, जानिए कल तक उनके कार्यक्रमों की पूरी सूची
वहीं, मृतका के पिता उपेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरी पुत्री प्रीति कुमारी का शादी गौतम कुमार से खेलगांव के सूर्यनगर में तीन साल पहले हुआ था. जब से शादी हुआ था, तब से ही दहेज और अन्य आपसी मामले में कभी पति, ससुर, देवर, देवरानी, पति की बहन मिल कर मेरी बेटी प्रीति के साथ गाली-गलौज, मारपीट, खाना न देना, घर में बंद कर देना जैसे घटना को अंजाम दिया करते थे. ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहते थे. इतने में उनलोगों का मन नहीं भरा और 12 नवंबर दिवाली की रात पति गौतम उसके परिवार के लोगों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी. किसी गैर व्यक्ति से पता चला कि मेरी बेटी की हत्या हो चुकी है.