Thursday, May 9 2024 | Time 04:42 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


अगर आप भी जिंदगी में सफल होना चाहते है..तो लोगों को कहना सीखें 'NO'

अगर आप भी जिंदगी में सफल होना चाहते है..तो लोगों को कहना सीखें 'NO'
न्यूज11 भारत

रांचीः आप में से कई लोग ऐसे होते हो जो सामने वाले व्यक्ति को किसी भी बात पर 'न' नहीं बोल पाते है. लेकिन अगर आपको अपनी जिंदगी में सफलता की ओर आगे बढ़ना है और स्ट्रेस फ्री लाइफ चाहिए तो आपको लोगों को 'न' कहने के लिए आना चाहिए. यह क्यों जरूरी है और आप लोगों को कैसे 'न' बोले, आइए हम आपको बताते है..

 

जब सामने वाला आपको कुछ कहता है तो आप उनकी बातों का क्या जवाब दें इसे सोचने में मजबूर हो जाते है यानी आप यह कहने के लिए हिचकिचाते है कि उसे जबाव में 'हां' बोले या 'न'..कहीं सामने वाले व्यक्ति को 'न' बोलने पर बुरा तो नहीं लगेगा. अपनी इन तमाम सोच की वजह से आपका समय तो बर्बाद होता ही है लेकिन साथ में इसका आपके जीवन में भी काफी असर पड़ता है. अब आप सोचोगे..कि जीवन में इसका असर कैसे पड़ेगा. 

 

जी हां, आप लोगों की हर बात पर 'न' के बजाय 'हां' में जवाब देते है तो इसका गहरा असर आपकी प्रोडक्टिविटी पर पड़ सकता है. जिससे आपको बाद में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप 'हां' में 'हां' कहते रहेंगे तो आपको खुद आपके कामों के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाएगा. इतना ही नहीं अगला व्यक्ति आपके इस 'हां' का काफी फायदा उठा सकता है. आपको तमाम कई तरह के कामों को आपके सर पर डाल सकता है. काम के अलावे किसी दूसरे को भी अगर आप 'न' नहीं कह पाते तो भी इसका असर आपके समय पर पड़ता है. इसलिए आपके जीवन में अगर आप कुछ हासिल करना चाहते है तो अपने वक्ता का सही तरीके से इस्तेमाल करें. और इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप सामने वाले लोगों को 'न' कहना सीख लें.

 


 

जानें, आप लोगों को क्यों नहीं कह पाते 'न'

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लोगों को हम डायरेक्ट न इसलिए नहीं कह पाते क्योंकि हमें एक डर होता है कि हमारे 'न' कहने पर सामने वाले व्यक्ति को बुरा तो नहीं लगेगा या वह नाराज तो नहीं हो जाएगा. इसके अलावे कारण यह भी हो सकता है कि जब हम प्रोफेशनल लाइफ में होते है तो हमें ये डर सताता है कि जिस व्यक्ति को हम न कर रहे है अगर वही व्यक्ति भविष्य में काम करने का मौका आया तो वर्तमान में उसे 'न' कह कर अपना रिश्ता खराब कर रहे है. लेकिन इन सबके बीच एक जरूरी बात यह है कि हमें सबको ध्यान रखने की जरुरत है और वो यह कि सफल व्यक्तियों को 'न' कहने की कला जरुरी आनी चाहिए.   

 

लोगों को कैसे कहें 'न'

हमने आपको बताया कि अगर आपको कामयाबी और स्ट्रेस फ्री जिंदगी चाहिए तो..आपको लोगों के सामने 'न' कहना जरूरी है. आप लोगों को इस तरह से मना करें जिससे आपके और उनके रिश्ते पर कोई फर्क भी न पड़े. 




अपने समय की कीमत समझेंः आप अपने सामने वाले व्यक्ति को तभी 'न' बोल पाएंगे जब आप अपनी कीमत समय को समझ पाएंगे. जब एक बार आप अपनी कीमत को समझेंगे तो अपने काम को तरजीह देने लगेंगे. इसके साथ ही अगला कोई व्यक्ति अगर आपके पास अपना कोई काम लेकर आएगा तो आप उसे साफ-साफ बता पाएंगे कि आपके पास पहले से ही बहुत काम है इसलिए आप उसकी मदद नहीं कर सकते. आपके इस जवाब से सामने वाले व्यक्ति को बुरा भी नहीं लगेगा और आप अपना काम भी समय से पूरा कर पाएंगे. 

 


 

अपनी प्राथमिकताओं को समझेंः कई बार ऐसे भी होता है जब आप अपने काम से थोड़ा वक्त निकाले है और उसी वक्त कोई अपना काम लेकर आ जाता है तो सबसे पहले आप ये समझें कि आपने वो वक्त क्यों लिया था. और अगर आपके पास अधिक समय है तो उसमें सामने वाले को उन चीजों के लिए वक्त दें जो आपके लिए जरूरी हैं. ऐसा बिल्कुल भी ना करें कि आप अपने काम से फ्री हुए तो दूसरों के काम ही करने शुरू हो गए. 




सॉरी फील करने की जरूरत नहींः न बोलने की शुरूआत लोग अक्सर सॉरी से करते है. कि 'सॉरी, मैं यह काम नहीं कर सकता'. यह लोगों की आम धारणा भी बन गई है. कि कुछ बात पर न कहने की शुरूआत सॉरी से करना अच्छा और शांत तरीका है लेकिन आपको समझना चाहिए कि अगर आप अपनी समय का मूल्य समझना और काम करना चाह रहे है तो उसके लिए आपको सॉरी फील करने की जरूरत नहीं है. अगर आप दूसरों को 'न' कहने के लिए सॉरी फील करेंगे तो आपको उस चीज से परेशानी होती रहेगी. 
अधिक खबरें
भारत में हिंदुओं की आबादी में 8 फीसदी तक की गिरावट, मुस्लिमों की बढ़ी जनसंख्या
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 6:03 PM

भारत में पिछले 65 साल के अंतराल में हिन्दुओं की आबादी में बड़ी गिरावट आई है. एक स्टडी से पता चला है कि देश की आबादी में हिन्दुओं की संख्या में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे दूसरे देशों में बहुसंख्यक मुस्लिमों की आबादी में इजाफा देखा गया है.

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर विवाद, दक्षिण भारतीय को बताया था अफ्रीका के लोगों जैसे दिखने वाले
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:59 PM

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने भारत में विविधता और लोकतंत्र के बारे में बात करते हुए देश के विभिन्न हिस्सों के भारतीयों की तुलना चीनी, अरब, गोरे और अफ्रीकियों से कर दी. जिसके बाद से उनके बयान पर भाजपा हमलावर हो गया है. सैम पित्रोदा ने कहा था कि हम दुनिया में लोकतंत्र का एक चमकदार उदाहरण हैं.

चुपके से फैलते हैं महिलाओं में ओवेरियन कैंसर, समय-समय पर डॉक्टरों से सलाह लेना जरुरी
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:48 PM

8 मई को पूरी दूनियां में ओवेरियन कैंसर दिवस के रुप में मनाया जाता है, जिसका मुख्य मकसद होता है महिलाओं को जागरूक करना. राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अनुसार कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में शुरु हो सकती है, जिसमें शरीर की कुछ कोशिकाएं अनियंत्रित होकर बढ़ती है और शरीर के हिस्सों में फैल जाती है.

2 जून से शुरू हो रहा टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024, जानिए कैसे फ्री में देख पाएंगे टूर्नामेंट
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:11 PM

2 जून से टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो रहा है. इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से करेगा. टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड कप में भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथ होगी. वहीं हार्दिक पाण्ड्य को उप कप्तान नियुक्त किया गया है. पिछले दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी.

‘जॉली एलएलबी 3’ में पुष्पा पांडे के रूप में फिर से दिखेंगी हुमा कुरैशी
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:01 PM

अभिनेत्री हुमा कुरैशी अदालती हास-परिहास पर आधारित फिल्म 'जॉली एलएलबी' शृंखला की तीसरी फिल्म में पुष्पा पांडे की अपनी भूमिका को दोहराने वाली हैं.