Friday, Apr 19 2024 | Time 02:24 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


अगर आप भी जिंदगी में सफल होना चाहते है..तो लोगों को कहना सीखें 'NO'

अगर आप भी जिंदगी में सफल होना चाहते है..तो लोगों को कहना सीखें 'NO'
न्यूज11 भारत

रांचीः आप में से कई लोग ऐसे होते हो जो सामने वाले व्यक्ति को किसी भी बात पर 'न' नहीं बोल पाते है. लेकिन अगर आपको अपनी जिंदगी में सफलता की ओर आगे बढ़ना है और स्ट्रेस फ्री लाइफ चाहिए तो आपको लोगों को 'न' कहने के लिए आना चाहिए. यह क्यों जरूरी है और आप लोगों को कैसे 'न' बोले, आइए हम आपको बताते है..

 

जब सामने वाला आपको कुछ कहता है तो आप उनकी बातों का क्या जवाब दें इसे सोचने में मजबूर हो जाते है यानी आप यह कहने के लिए हिचकिचाते है कि उसे जबाव में 'हां' बोले या 'न'..कहीं सामने वाले व्यक्ति को 'न' बोलने पर बुरा तो नहीं लगेगा. अपनी इन तमाम सोच की वजह से आपका समय तो बर्बाद होता ही है लेकिन साथ में इसका आपके जीवन में भी काफी असर पड़ता है. अब आप सोचोगे..कि जीवन में इसका असर कैसे पड़ेगा. 

 

जी हां, आप लोगों की हर बात पर 'न' के बजाय 'हां' में जवाब देते है तो इसका गहरा असर आपकी प्रोडक्टिविटी पर पड़ सकता है. जिससे आपको बाद में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप 'हां' में 'हां' कहते रहेंगे तो आपको खुद आपके कामों के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाएगा. इतना ही नहीं अगला व्यक्ति आपके इस 'हां' का काफी फायदा उठा सकता है. आपको तमाम कई तरह के कामों को आपके सर पर डाल सकता है. काम के अलावे किसी दूसरे को भी अगर आप 'न' नहीं कह पाते तो भी इसका असर आपके समय पर पड़ता है. इसलिए आपके जीवन में अगर आप कुछ हासिल करना चाहते है तो अपने वक्ता का सही तरीके से इस्तेमाल करें. और इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप सामने वाले लोगों को 'न' कहना सीख लें.

 


 

जानें, आप लोगों को क्यों नहीं कह पाते 'न'

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लोगों को हम डायरेक्ट न इसलिए नहीं कह पाते क्योंकि हमें एक डर होता है कि हमारे 'न' कहने पर सामने वाले व्यक्ति को बुरा तो नहीं लगेगा या वह नाराज तो नहीं हो जाएगा. इसके अलावे कारण यह भी हो सकता है कि जब हम प्रोफेशनल लाइफ में होते है तो हमें ये डर सताता है कि जिस व्यक्ति को हम न कर रहे है अगर वही व्यक्ति भविष्य में काम करने का मौका आया तो वर्तमान में उसे 'न' कह कर अपना रिश्ता खराब कर रहे है. लेकिन इन सबके बीच एक जरूरी बात यह है कि हमें सबको ध्यान रखने की जरुरत है और वो यह कि सफल व्यक्तियों को 'न' कहने की कला जरुरी आनी चाहिए.   

 

लोगों को कैसे कहें 'न'

हमने आपको बताया कि अगर आपको कामयाबी और स्ट्रेस फ्री जिंदगी चाहिए तो..आपको लोगों के सामने 'न' कहना जरूरी है. आप लोगों को इस तरह से मना करें जिससे आपके और उनके रिश्ते पर कोई फर्क भी न पड़े. 




अपने समय की कीमत समझेंः आप अपने सामने वाले व्यक्ति को तभी 'न' बोल पाएंगे जब आप अपनी कीमत समय को समझ पाएंगे. जब एक बार आप अपनी कीमत को समझेंगे तो अपने काम को तरजीह देने लगेंगे. इसके साथ ही अगला कोई व्यक्ति अगर आपके पास अपना कोई काम लेकर आएगा तो आप उसे साफ-साफ बता पाएंगे कि आपके पास पहले से ही बहुत काम है इसलिए आप उसकी मदद नहीं कर सकते. आपके इस जवाब से सामने वाले व्यक्ति को बुरा भी नहीं लगेगा और आप अपना काम भी समय से पूरा कर पाएंगे. 

 


 

अपनी प्राथमिकताओं को समझेंः कई बार ऐसे भी होता है जब आप अपने काम से थोड़ा वक्त निकाले है और उसी वक्त कोई अपना काम लेकर आ जाता है तो सबसे पहले आप ये समझें कि आपने वो वक्त क्यों लिया था. और अगर आपके पास अधिक समय है तो उसमें सामने वाले को उन चीजों के लिए वक्त दें जो आपके लिए जरूरी हैं. ऐसा बिल्कुल भी ना करें कि आप अपने काम से फ्री हुए तो दूसरों के काम ही करने शुरू हो गए. 




सॉरी फील करने की जरूरत नहींः न बोलने की शुरूआत लोग अक्सर सॉरी से करते है. कि 'सॉरी, मैं यह काम नहीं कर सकता'. यह लोगों की आम धारणा भी बन गई है. कि कुछ बात पर न कहने की शुरूआत सॉरी से करना अच्छा और शांत तरीका है लेकिन आपको समझना चाहिए कि अगर आप अपनी समय का मूल्य समझना और काम करना चाह रहे है तो उसके लिए आपको सॉरी फील करने की जरूरत नहीं है. अगर आप दूसरों को 'न' कहने के लिए सॉरी फील करेंगे तो आपको उस चीज से परेशानी होती रहेगी. 
अधिक खबरें
हम अपने निर्णय स्वयं लेंगे' कि हमें अपनी रक्षा कैसे करना है- इजराइली पीएम
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 4:38 AM

ईरान की तरफ से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद भी इजराइल ने अभी तक किसी प्रकार की सैन्य कार्रवाई नहीं की है. फिलहाल पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि इजराइल शांत है लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक

वोटर कार्ड नहीं है तो इन डाक्यूमेंट्स के साथ दे सकते है वोट
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 2:46 PM

देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. पहले चरण में 21 राज्यों के 102 सीटों पर वोटिंग होने वाली है.

पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायाक अमानतुल्लाह खान
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 1:54 PM

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान गुरूवार को पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे. ED उनसे दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी.

Hanuman Jayanti 2024: 23 या 24 अप्रैल, कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती? यहां दूर करें अपना कन्फ्यूजन
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 12:48 PM

हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का त्योहार हर साल चैत्र पूर्णिमा को मनाया जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि आज भी धरती पर हनुमान जी मौजूद हैं. माना जाता है कि बजंरगबली का नाम लेने से ही भूत, पिशाच, संकट, दुःख दूर भाग जाते है. ये सारे संकटों को हरने वाले हैं. हनुमान जी प्रभु राम के परम भक्‍त है. तो आइये जानते है कि इस बार हनुमान जयंती कब मनाई जा रही है और इनकी पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.

Voting Leave: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिए क्या आप मांग सकते है 'छुट्टी या हाफ डे', जानें क्या है नियम
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 6:37 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. जिसमें देशभर के मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. आपको बता दें, लोकसभा का चुनाव अलग-अलग कुल 7 चरणों में होगी. इसके बाद 4 जून को वोटिंग के नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनावी चरणों के दौरान कई जगहों पर Week Days वोटिंग होगी यानी कि वोटिंग के दिन आपका ऑफिस रहता है ऐसे में वोट डालने के लिए कई लोगों को दिक्कतें भी हो सकती है इसलिए वोटिंग शुरू होने से पहले आज हम आपको बताएंगे कि क्या आप वोटिंग के दिन अपने ऑफिस से ऑफ (छुट्टी) ले सकते हैं या नहीं..