Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


शांति व सौहाद्र के साथ संपन्न हो होली और शब-ए-बारात, इसे लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च व मॉक ड्रिल

शांति व सौहाद्र के साथ संपन्न हो होली और शब-ए-बारात, इसे लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च व मॉक ड्रिल

न्यूज11 भारत


रांची: होली व शब-ए-बारात के एक ही समय में पड़ने के कारण प्रसाशन किसी भी तरह के साम्प्रदायिक मामलों को लेकर सजग है. राज्य में दोनों त्योहार शांति व सौहाद्र के साथ सम्पन्न हो तथा किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए रांची डीसी एसएसपी सिटी एसपी के नेतृत्व में शहरी एवं आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया.

 

बता दें यह फ्लैग मार्च रांची एसएसपी की अगुवाई में हो रहा है. रंगों का त्योहार होली और इबादत का त्योहार शब-ए-बारात दोनों ही एक साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो जाए इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शब-ए-बरात और होली के मद्देनजर राजधानी रांची को छावनी में तब्दील किया जाएगा.

 

बता दें होली के दौरान महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा है इसलिए महिलाओं की सुरक्षा पर पुलिसकर्मियों की खास नजर रहेगी. साथ ही शहर में महिला बटालियन को शहर के विभिन्न इलाकों में तैनाती दी जा रही है. इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य खासकर शहरवासियों के दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है तो वहीं दूसरी तरफ हुड़दंगियों और आसामाजिक तत्वो को एक संदेश देना था की शहर में कानून का राज है और जरा भी शहर की खुशियों के रंग में भंग डालने का काम किया गया तो उनकी खैर नही.

 

फ्लैग मार्च को लेकर रांची डीसी एसएसपी सिटी एसपी सहित कई डीएसपी और थानेदार मौजूद थे. एसएसपी ने बताया कि त्यौहारों की खुशियों में कोई खलल ने पड़े इसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है और उसे लेकर ही फ्लैग मार्च भी निकाला गया है ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें. राजधानी रांची में होली की सुरक्षा को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं तो रांची पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर खासा इंतजाम किया है.

 


 

रांची में इस बार महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी को भी तैनाती की गई है जो महिलाओं पर जबरन रंग लगाने की कोशिश करेंगे वैसे उपद्रवियों पर सीआरपीएफ की महिला बटालियन कार्रवाई करेगी क्योंकि रांची पुलिस ने होली और सब ए बरात के मद्देनजर शहर के विभिन्न इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है.  इसलिए महिला सुरक्षा भी अहम मुद्दा है मुस्लिम धर्मावलंबी शब-ए- बरात मनाते हुए रात भर इबादत में सर झुकाए नजर आएंगे.

 

त्योहारों के इस खास मौके पर कोई असामाजिक तत्व खलल ना उत्पन्न करें इसे लेकर रांची पुलिस पूरी तरीके से सतर्क हो चुकी है शबे बारात और होली की सुरक्षा को लेकर राँची जिले में आज पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य खासकर शहरवासियों के दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करना वहीं दूसरी तरफ हुड़दंगियों और आसामाजिक तत्वों को एक संदेश देना था की शहर में कानून का राज है और जरा भी शहर की खुशियों के रंग में भंग डालने का काम किया गया तो उनकी खैर नही.
अधिक खबरें
रांची में अवैध और बिना परमिट के ऑटो, ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई, चालकों में मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 7:59 PM

झारखण्ड हाईकोर्ट ने अवैध ऑटो, ई रिक्शा सहित शहर के जाम की समस्या को लेकर सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था मामले की सुनवाई अब 13 मई को होगी. इसके बाद रांची में डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ऑटो और ई रिक्शा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है

AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने थामा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:19 AM

राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का सिलसिला अब भी नहीं रूका है. अब झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने अपना दल बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

HC के दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा की स्मृति में 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:48 PM

दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा के स्मरण में झारखंड हाईकोर्ट में आज से 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत हो गई है इसकी शुरूआत झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं और सरकारी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने की.

नकली सोना गिरवी रखकर जालसाजों ने बैंक को लगाया करोड़ों का चूना, मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:55 PM

धनबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल अपने शातिराना अंदाज में जालसाजों ने आम आदमी के साथ नहीं बल्कि एक बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है.

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 52 छात्र होंगे इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में होंगे  शामिल
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:22 AM

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में नहीं दे पाए 52 छात्रों को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल कराने का आदेश दिया है.