Friday, May 17 2024 | Time 08:57 Hrs(IST)
 logo img
  • आ गया T20 विश्व कप के वार्मअप मैचों का शेड्यूल, जानिए भारतीय टीम कब और किससे भिड़ेगी
  • आ गया T20 विश्व कप के वार्मअप मैचों का शेड्यूल, जानिए भारतीय टीम कब और किससे भिड़ेगी
  • अचानक RCB के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे MS Dhoni, चाय पीते आए नजर, Video वायरल
  • संदेहास्पद स्थिति में मिली मां की लाश, पुत्र पर लगा मां को मारने का आरोप, मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी को उदयपुर से किया गिरफ्तार
  • आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ उपायुक्त नें की बैठक
देश-विदेश


हॉकी इंडिया ने FIH हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की

झारखंड की सलीमा टेटे भारतीय टीम की कप्तान
हॉकी इंडिया ने FIH हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हॉकी इंडिया ने गुरुवार को 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की जो FIH प्रो लीग 2023-24 के बेल्जियम और इंग्लैंड चरण में भाग लेगी. बेल्जियम चरण 22 मई से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा, जबकि इंग्लैंड चरण 1 जून से शुरू होकर 9 जून को समाप्त होगा. भारत दोनों चरणों में अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी के खिलाफ दो-दो बार खेलेगा, 22 मई को अर्जेंटीना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारत वर्तमान में आठ मैचों में आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है. टीम की कमान कैप्टन सलीमा टेटे संभालेंगी, जिन्हें हाल ही में छठे हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार 2023 में महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

 

इस बीच, मिडफील्डर नवनीत कौर को उनका डिप्टी बनाया गया है. गोलकीपिंग की जिम्मेदारी सविता और बिचू देवी खारीबाम पर रहेगी, जबकि डिफेंसिव लाइन-अप में निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री और महिमा चौधरी शामिल है. मिडफील्ड सेक्शन में सलीमा टेटे, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नवनीत कौर, नेहा, ज्योति, बलजीत कौर, मनीषा चौहान और लालरेमसियामी जैसी गतिशील खिलाड़ी होंगी. फॉरवर्ड लाइन में मुमताज खान, संगीता कुमारी, दीपिका, शर्मिला देवी, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया, सुनीलिता टोप्पो और दीपिका सोरेंग शामिल है. टीम के चयन और कप्तान के रूप में नियुक्त किए जाने पर बोलते हुए, गतिशील मिडफील्डर सलीमा टेटे ने कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे टीम का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इस नई भूमिका के लिए उत्सुक हूं. हमारे पास एक मजबूत टीम है और इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है.

 

एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-2024 के आगामी बेल्जियम और इंग्लैंड लेग में, हम अपना मजबूत पैर आगे रखना चाहते है. हम शिविर में कठोर प्रशिक्षण ले रहे है. हमने उन क्षेत्रों पर काम किया है जहां हमें सुधार की जरूरत थी. मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने इच्छित परिणाम प्राप्त करेंगे." इस बीच, उप-कप्तान नवनीत कौर ने कहा, "भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान के रूप में नामित होना अवास्तविक लगता है. मैं एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में इस टीम के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं, जहां हम गुणवत्ता वाली टीमों से खेलेंगे. हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमें विश्वास है कि हम प्रो लीग के यूरोप लेग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मैं अपने खेल पर काम करने और सुधार करने के लिए भी उत्सुक हूं. हमने बेंगलुरु के SAI में एक शिविर लगाया था, जहां हमने उच्च-तीव्रता प्रशिक्षण लिया और मैं आगामी खेलों की प्रतीक्षा कर रहीं हूं.

 


 

भारतीय महिला हॉकी टीम

 

गोलकीपर

1. सविता

2. बिचू देवी खारीबाम

 

डिफेंडर

3. निक्की प्रधान

4. उदिता

5. इशिका चौधरी

6. मोनिका

7. ज्योति छत्री

8. महिमा चौधरी

 

मिडफील्डर

9. सलीमा टेटे (कप्तान)

10. वैष्णवी विट्ठल फाल्के

11. नवनीत कौर (उप कप्तान)

12. नेहा

13. ज्योति

14. बलजीत कौर

15. मनीषा चौहान

16. लालरेमसियामी

 

फॉरवर्ड

17. मुमताज खान

18. संगीता कुमारी

19. दीपिका

20. शर्मिला देवी

21. प्रीति दुबे

22. वंदना कटारिया

23. सुनीता टोप्पो

24. दीपिका
अधिक खबरें
मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी को उदयपुर से किया गिरफ्तार
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 7:39 AM

मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी भवेश भिंडे को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. 7 अलग-अलग राज्यों में 9 टीमें उसकी तलाश कर रही थी. बता दें कि मेसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का मालिक भवेश भिंडे है. भिंडे एक होटल में छिपा हुआ था.

मोटापे व पेट संबंधित औऱ भी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है सफेद कद्दू सेवन से
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:32 PM

आमतौर पर आपने पीले कद्दू को ही बाजार या अपने घर में देखा होगा. लेकिन इसके साथ एक सफेद रंग का भी कद्दू बाजार में मिलता है, जो काफी फायदेमंद साबित होता है. सफेद कद्दू को पेठे के अलावे औऱ भी कई नामों से जाना जाता है. जैसे शीतकालीन तरबूज, वैक्स गार्ड, एश गार्ड फेमस नाम है.

दिल्ली BJP कार्यालय में लगी आग !
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:28 AM

भारतीय जनता पार्टी के पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आग लग गई. दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग के मुताबिक, आज शाम करीब 4.15 बजे बिजली मीटर बॉक्स में मामूली शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर एनडीएमसी इलेक्ट्रिक स्टाफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

जिम के ट्रेडमिल में दौड़ने के दौरान 17 वर्षीय छात्र की हुई मौत
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 5:48 PM

17 साल के एक छात्र की जिम करने को दौरान मौत हो जाने की खबर सामने आई है. जिम में ट्रेडमिल में दौड़ने के समय युवक नीचे गिर गया और वहीं उनकी मौत हो गई. छत्तीगढ़ के रायपूर के खमतराई थाना क्षेत्र का ये मामला है, मृतक का नाम सत्यम है औऱ ये यहां रहकर पढ़ाइ करता था.

General Ticket: जनरल टिकट के लिए लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, Online होगी बुकिंग
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 5:23 PM

ट्रेनों में जनरल बोगी में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब उन्हें टिकट काउंटर पर लंबे तक खड़े होने की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. बता दें, रेलवे ने साधारण श्रेणी में सफर करने वाले लोगों को आसान टिकटिंग सुविधा प्रदान करने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप