Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


टेरर फंडिंग मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जमानत मामले पर लगे स्टे को किया वैकेट

NIA की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व में ही जारी किया है वारंट, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
टेरर फंडिंग मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जमानत मामले पर लगे स्टे को किया वैकेट

न्यूज11 भारत


रांची : टेरर फंडिंग मामले में हाईकोर्ट ने अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल, महेश अग्रवाल और बीकेबी ट्रांसपोर्ट के मालिक विनित अग्रवाल के अंतरिम राहत की अवधि समाप्त कर दिया है. साथ पुराने सभी स्टे ऑडर्स को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद तीनों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. पूर्व में हाईकोर्ट ने तीनों से संबंधि मामलों में अंतरिम राहत दे रखी थी, जिसे वेकैट कर दिया गया. जिस वजह से एनआईए तीनों की गिरफ्तारी नहीं कर पा रहा था. एनआईए ने तीनों की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की, मगर यह लोग फरार मिले. जिसके बाद एनआईएन ने तीनों की तस्वीर वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी. तीनों ठिकानों पर एनआईए और आयकर विभाग ने एक साथ 11 जगह पर छापेमारी की थी.


आयकर विभाग की टीम ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक अमित अग्रवाल के रांची और कोलकाता स्थित 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. विभाग की सूचना के आधार पर अमित अग्रवाल ने अपने सहयोगियों की मदद से आयकर की चोरी करने का आरोप है. कोलकाता में अमित अग्रवाल के कार्यालय के अलावा रांची में विनित अग्रवाल के मोरहाबादी स्थित कुसूम विहार के वृंदा गार्डेन और पंडरा में रेड डाली गयी थी. सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर यह कहा था कि अमित अग्रवाल का कनेक्शन झारखंड के बड़े नेताओं और आतंकियों के साथ है. एक राजनेता के साथ मिल कर रांची में चार सौ एकड़ जमीन खरीदी थी. कोलकाता में राजेश एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक अमित अग्रवाल 22 मंजिला मकान भी बना रहे हैं. उनका ओर उनके चचेरे भाई का खाता एनपीए हो गया है. दोनों ने बैंक को काफी चुना लगाया है. 



फोटो- विनित अग्रवाल, सोनू अग्रवाल और महेश अग्रवाल 


टेरर फंडिंग के आरोपियों की अपील याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने नाराजगी जताते हुए मौखिक रूप से कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि जब इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है, तो आरोपियों को भगोड़ा अपराधी घोषित कर एनआईएन उनकी तस्वीर अपनी वेबसाइट पर लगा दी है। यह सरासर गलत है. गौरतलब है कि एनआईए की वेबसाइट पर विनीत, अमित और महेश अग्रवाल की फोटो अंतर्राष्ट्रीय अपराधी मसूद अजहर के साथ भगोड़ा घोषित किया था.


इस मामले में इनकी ओर से हाईकोर्ट में आइए (अंतरिम याचिका) दाखिल कर एनआईए की कार्रवाई पर आपत्ति जताई गई है. ज्ञात हो कि टंडवा में आम्रपाली व मगध कोल परियोजना में काम करने के बदले में शांति समिति के जरिए लेवी वसूली जाती थी. इसकी राशि उग्रवादी संगठन टीपीसी को भी दी जाती थी. यह संगठन उक्त राशि का इस्तेमाल हथियार खरीदने में करते थे. एनआइए ने इस मामले को टेकओवर करते हुए जांच शुरू की है.

अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.