झारखंडPosted at: दिसम्बर 05, 2022 पंकज मिश्रा की शिकायत पर हुई सुनवाई, 15 तक ईडी से मांगा गया जवाब
न्यूज11 भारत
रांचीः अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी पंकज मिश्रा की तरफ से दायर शिकायतवाद की सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के विशेष अदालत में सुनवाई हुई. पीके शर्मा की अदालत ने ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय से मामले में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. अदालत ने 15 दिसंबर तक ईडी को समय दिया है. 15 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी. जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा ने तीन दिसंबर को ईडी की विशेष अदालत में शिकायत दर्ज करा कर ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा की शिकायत की थी. दर्ज शिकायतवाद में कहा गया है कि जिस मामले पर ईडी जांच कर रही है, वह मामला बरहरवा थाने से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने मुकदमा समाप्त कर दिया है. लेकिन ईडी के अफसरों ने तथ्यों को छुपा कर प्रोसीक्युशन कंपलेन दाखिल की है. साथ ही कहा कि कोर्ट ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया था. लेकिन ईडी के सहायक डायरेक्टर ने ईडी कोर्ट से यह जानकारी छुपाई है. पंकज मिश्रा 85/20 में अभियुक्त नहीं हैं.