Wednesday, Mar 29 2023 | Time 02:18 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


अधिवक्ताओं की हड़ताल से अटक गयी 26 हजार मामलों की सुनवाई

जानिए हड़ताल से कौन है सबसे अधिक प्रभावित
अधिवक्ताओं की हड़ताल से अटक गयी 26 हजार मामलों की सुनवाई

न्यूज 11 भारत


 रांची: चार दिनों से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से अब तक 26 हजार से अधिक मामले की सुनवाई नहीं हो सकी है. सभी जिलों के व्यवहार न्यायालयों में जमानत याचिका, फौजदारी और क्रिमिनल केस की किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है. यहां तक की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारियों की अदालत में होनेवाली अग्रिम जमानत के मामलों पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने हड़ताल की घोषणा के बाद न्यायिक कार्यों में शामिल होनेवाले अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. इस चेतावनी का भी व्यापक असर पड़ रहा है. पर झारखंड हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई जारी है.


ये भी पढ़ें- तीन दिनों से गायब दो बच्चों की मां प्रेमी के घर से बरामद, ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा, जानिए पूरा मामला


झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंदा सेन ने अपनी अदालत के लंबित मामलों की सुनवाई के क्रम में पैरवीकार वकीलों के नहीं उपस्थित होने पर याचिकाओं को खारिज करना शुरू कर दिया है. इसकी सूचना मिलते ही हड़ताली वकील कोर्ट की कार्रवाही में हिस्सा लेने पहुंच गये. वकीलों की फरियाद के बाद उनके मामलों को फिर से  पुनर्जीवित करने का निर्णय कोर्ट ने लिया. अधिवक्ता कोर्ट फीस में बढ़ोत्तरी किये जाने की मांग को लेकर छह जनवरी से हड़ताल पर हैं.


झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से शुक्रवार 13 जनवरी तक हड़ताल को जारी रखने का आह्वान किया गया है. शनिवार के बाद नयी रणनीति तैयार करने की बातें कही गयी है. काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अधिवक्ताओं की मांग और कोर्ट फीस पर काउंसिल के प्रतिनिधियों से खुद बात करें. अधिवक्ताओं के आंदोलन का सबसे अधिक असर आम फरियादियों पर पड़ रहा है, जिनके केस व्यवहार न्यायालय परिसरों में लंबित हैं. राज्य के व्यवहार न्यायालयों समेत हाईकोर्ट में भी किसी तरह की याचिका पर वकील बहस नहीं कर रहे हैं.


हालांकि दो दिनों से हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. पर व्यवहार न्यायालय परिसर में किसी भी तरह का काम नहीं हो रहा है. अधिवक्ताओं के काम पर नहीं रहने से फरियादियों को कई तरह की परेशानी हो रही है. वहीं राज्य के अवर निबंधक कार्यालयों में भी जमीन की रजिस्ट्री प्रभावित हुई है. क्योंकि पेशकार वकील यहां भी अपने मुवक्किलों का काम नहीं कर रहे हैं.

अधिक खबरें
रामनवमी को लेकर रांची जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, ड्रोन और सीसीटीवी के सहारे रखी जाएगी नजर
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 5:17 PM

रामनवमी में निकलने वाले शोभायात्रा में प्रशासन की ओर से विशेष रूप से नजर रखी जाएगी. जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए ड्रोन और सीसीटीवी के सहारे नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन ने राजधानी के हर इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दी है. प्रशासन के मुताबिक, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस दौरान अगर कोई झूठी अफवाह फैलता है या भड़काऊ मैसेज करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रामनवमी में किसी भी तरीके की शरारती विवाद न हो इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बता दें, जिला एसएसपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है साथ ही कहा है कि किसी तरह का अफवाह फैलाए जाने और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन मामले में शरजील इमाम, आसिफ तन्हा, सफूरा जरगर पर आरोप तय
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 4:42 PM

2019 में हुए सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 में से नौ आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये हैं. बता दें इन पर आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 186, 353, 427 के साथ-साथ सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप तय किये गये हैं. वहीं शरजील इमाम, आसिफ तन्हा, सफूरा जरगर और 6 अन्य पर दंगा और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने से जुड़े आरोपों का भी सामना करना पड़ेगा.

उमेश पाल मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद, वकीलों ने लगाए 'अतीक को फांसी दो' के नारे
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 2:49 PM

उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत 3 को दोषी करार दे दिया है. बता दें 17 साल पुराने मामले में आखिर न्यायपालिका ने अतीक को उमेश का मुजरिम माना.और कोर्ट ने अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई है. बता दें अतीक अहमद और उमेश पाल के बीच दुश्मनी 25 जनवरी, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल के मर्डर के साथ हुई थी.

ED के दफ्तर पहुंचे आइएएस राजीव अरुण एक्का, लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए इडी ने किया तलब
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 12:51 PM

मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही इडी ने आईएएस राजीव अरुण एक्का को समन कर 27 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में तलब किया था. सरकारी फाइल का मनी लांड्रिंग के आरोपी विशाल के घर पर निपटारे को लेकर उनसे ईडी ने सघन पूछताछ की.

टॉपरों को मिला सरकार से सम्मान, दूसरे राज्यों में भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार करेगी सम्मानित
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 11:31 AM

झारखंड में हेमंत सरकार द्वारा राज्य में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सरकार द्वारा सम्मान और पुरुष्कार पाकर इन विद्यार्थियों में उत्साह दुगुना हो गया. अपनी मेहनत का फल मिलते देख एक ओर जहां सुनहरे भविष्य के सपनों से आखें भरी हुई थी तो वहीं दूसरी ओर अपने बच्चों को सम्मानित होता देख अभिभावको की आंखे भी खुशी से नम थी.