Wednesday, Mar 29 2023 | Time 02:34 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


'हिंदू का बच्चा है कीमत ज्यादा लगेगी', जानिए नवजात बच्चे का सौदा करते डाक्टर की सनसनीखेज खबर

'हिंदू का बच्चा है कीमत ज्यादा लगेगी', जानिए नवजात बच्चे का सौदा करते डाक्टर की सनसनीखेज खबर

न्यूज11 भारत

रांची: इन दिनों बेतिया शहर के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में रोड में एक अस्पताल में नवजात बच्चों की सौदेबाजी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस अस्पताल की शाखाएं जिले के अन्य प्रखंडों में भी संचालित होती है. वायरल वीडियो में डॉक्टर के रूप एक व्यक्ति अपने मोबाइल में नवजात बच्चे को दिखा रहा है. बता रहा है कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. हिंदू परिवार का बच्चा है. रात में नॉर्मल पैदा कराया गया है. हाथ-पैर भी ठीक है. बच्चे का वजह ढ़ाई किलोग्राम है.

 

इस विडियों के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन डा वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में जांच टीम गठित की गई है. वायरल वीडियो के आधार पर चिकित्सक की पहचान कर कार्रवाई करने का अदेश दिया गया है. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद बाल कल्याण समिति मामले में संज्ञान लिया है. समिति अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले में समिति ने वायरल वीडियो की जांच के लिए विशेष पुलिस इकाई के नोडल पदाधिकारी सह पुलिस उपाधीक्षक बेतिया सदर को पत्र लिखा है. समिति का मानना है कि चिकित्सक व अस्पताल की जिम्मेदारी बच्चों की रक्षा करना है.

 


 

इस घटनाक्रम में किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 81 का घोर उल्लंघन व शिशु के जीने का अधिकार का हनन है. जांच में घटना सत्य पाए जाने पर संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई है. इस विडियों में साफ देखा सुना जा सकता है कि डॉक्टर ने कहा- कम वाला आएगा तो बता दूंगा वीडियो में डॉक्टर कहता है कि पैसे अधिक खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि, खरीदार उसकी मांग को पूरा कर पाने में स्वयं को सक्षम नहीं बता रहा है. फिर डॉक्टर कहता है कि कम पैसे वाला बच्चा जब आएगा तो मैं आपको सूचित करूंगा. आपका नंबर मेरे पास है.

 

अधिक खबरें
उमेश पाल मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद, वकीलों ने लगाए 'अतीक को फांसी दो' के नारे
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 2:49 PM

उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत 3 को दोषी करार दे दिया है. बता दें 17 साल पुराने मामले में आखिर न्यायपालिका ने अतीक को उमेश का मुजरिम माना.और कोर्ट ने अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई है. बता दें अतीक अहमद और उमेश पाल के बीच दुश्मनी 25 जनवरी, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल के मर्डर के साथ हुई थी.

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का खरना आज, जानें सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
मार्च 26, 2023 | 26 Mar 2023 | 4:22 PM

इस महापर्व के पहले दिन व्रती नहाय खाय में पवित्र नदी में स्नान करके आरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी खाकर व्रत शुरू करते है. इसके अगले दिन शाम में खरना होता है जिसमे छठ व्रती गुड़ की खीर, चावल की खीर और रोटी खाती हैं. इसके साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला उपवास की शुरुआत होती है. इसके तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह लोक आस्था का महापर्व छठ समाप्त होता है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत
मार्च 26, 2023 | 26 Mar 2023 | 3:27 PM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बिजली गिरने से करीब 350 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीन लोग अपनी हजार से अधिक भेड़-बकरियों को ऋषिकेश की ओर से उत्तरकाशी ले जा रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश और हवा के बीच बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनके सैकड़ों भेड़-बकरियों की मौत हो गई.

लोकसभा की सदस्यता जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने की पीसी, कहा- मैं जेल जाने से नहीं डरता
मार्च 25, 2023 | 25 Mar 2023 | 1:41 AM

लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. सदन में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठे बयान दिए है. सदन में मेरे भाषणों को हटा दिया गया. राहुल गांधी ने स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीकर को मैंने दो-दो बार विस्तार से पत्र लिखा. लेकिन, उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया.

आज का दिन लालू परिवार के लिए मुश्किल भरा, तेजस्वी यादव से CBI और मीसा भारती से ED की पूछताछ शुरू
मार्च 25, 2023 | 25 Mar 2023 | 12:27 PM

जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी दल के नेता तेजस्वी यादव CBI दफ्तर पहुंच गए है. बता दें, सीबीआई ने तेजस्वी यादव के इससे पहले तीन बार समन भेजा था. बावजूद वे सीबीआई दफ्तर में पेश नहीं हुए थे. सीबीआई ने 11 मार्च को ही उन्हें बुलाया था लेकिन उन्होंने पत्नी के हॉस्पिटल में भर्ती होने का हवाला दिया था.