Monday, May 20 2024 | Time 14:16 Hrs(IST)
 logo img
  • हजारीबाग में नाबार्ड परियोजना अंतर्गत गुणवत्ता युक्त प्रोटीन मक्का के एकल संकर मक्का बीज उत्पादन एवं मूल्य संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण
  • 20 लाख की गाड़ी में ट्रैक्टर वाला हल लगाकर खेत जोतने लगा शक्स, Video वायरल
  • दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के जान को खतरा, AAP का दावा- 'मारने की मिली है धमकी'
  • दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के जान को खतरा, AAP का दावा- 'मारने की मिली है धमकी'
  • हजारीबाग के दारू प्रखंड में विचरण कर रहा 31 हांथियों का झुंड, एक सप्ताह से मचा रहा है भारी तबाही
  • बरही की रानी को मिला एक्सीलेंस ब्यूटी अवार्ड, अक्षरा सिंह ने किया सम्मानित
  • लोकसभा चुनाव- 2024 : हजारीबाग के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने परिवार के तीन पीढ़ी के साथ किया मतदान
  • रांची DC ने दिए 5 अपराधियों को जिला बदर और 5 को थाने में हाजिरी लगाने के आदेश
  • रांची DC ने दिए 5 अपराधियों को जिला बदर और 5 को थाने में हाजिरी लगाने के आदेश
  • रांची DC ने दिए 5 अपराधियों को जिला बदर और 5 को थाने में हाजिरी लगाने के आदेश
  • हजारीबाग संसदीय क्षेत्र: पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के चेहरे खिलखिला उठे
  • सनकी पति की करतूत, ब्लेड से छेद कर ठोकीं कीलें, फिर प्राइवेट पार्ट में लगा दिया ताला
  • आगरा में मुर्दों को दिया जा रहा था पेंशन, जिले में करोड़ो रुपए डकार गए मुर्दे
  • Jharkhand HC ने शिक्षकों को दी बड़ी राहत, हटाई सरकार की शर्त
  • चतरा लोकसभा के लिए मतदान जारी, पलामू के अति नक्सल पांकी विधानसभा में बंपर वोटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राजनीति


हजारीबाग लोकसभा: मोदी की लहर नहीं तूफान चल रहा, झारखंड में 14 के 14 सीट जीतेंगे : दीपक प्रकाश

रामलला के आमंत्रण को जिन विपक्षी पार्टियों ने ठुकराया है, उन्हें जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में ठुकराएगी: विवेकानंद सिंह
हजारीबाग लोकसभा: मोदी की लहर नहीं तूफान चल रहा, झारखंड में 14 के 14 सीट जीतेंगे : दीपक प्रकाश
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सदर विधानसभा भाजपा चुनाव कार्यालय में हजारीबाग के समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी झारखंड प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन  विशाल वाल्मीकि एवं धन्यवाद ज्ञापन रोशन कुमार ने किया. 

 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले प्रेस को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को साधुवाद देता हूं. 2024 के चुनाव रूपी महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उनकी अहम भूमिका होगी. जनता ने वर्ष 2014 व  2019 में नरेंद्र मोदी को अपना कीमती मत देकर देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. आज उसी का देन है कि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो पाया. मोदी जी जिस तरह से देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से 5वें स्थान में लाने का काम किया है, वह अतुलनीय कदम है. 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनती है तो यह विश्व में तीसरे स्तर में आ खड़ी होगी. अतः भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद वह मुकाम भी हासिल कर लेगा. मोदी जी का लहर नहीं तूफान चल रही है और इस बार झारखंड के 14 के 14 सीट पीएम मोदी को झारखंड की जनता जीत कर देगी. पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता जनता के घर-घर जाकर नरेंद्र मोदी द्वारा जनता को कहा गया नमस्कार, प्रणाम ,जोहार कहा जाए. साथ ही10 वर्ष के कार्यकाल जो मोदी जी जनहित में किए हैं, उनसे भी जनता को अवगत कराना है.आगे उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता भाजपा का प्रत्याशी हैं. 

 

दीपक प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि मैं एक कार्यकर्ता हूं और भाजपा सबका साथ, सबका विकास और  सबका विश्वास के साथ काम करती है. मीडिया के बंधुओं द्वारा  पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यशवंत सिन्हा एवं उनके पुत्र जयंत सिन्हा को क्या नहीं दिया. बिहार में विपक्ष का नेता बनाया, बिहार प्रदेश का अध्यक्ष बनाया, दो-दो बार लोकसभा सदस्य बनाया, हार जाने पर राज्यसभा सदस्य बनाया, दो-दो बार केंद्र में मंत्री बनाया. उनके पुत्र जयंत सिन्हा को दो बार सांसद बनाया, केंद्र में मंत्री बनाया और तब भी जब भाजपा के नहीं हुए तो दूसरे दल का क्या हो सकते हैं. वैसे उनकी अपनी सोच है. दुनिया के देशों में जितना मान सम्मान मोदी जी के द्वारा भारत का बढ़ाया गया, भारत के किसी प्रधानमंत्री ने नहीं बढ़ाया. आरक्षण के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में दीपक प्रकाश ने कहा कि जब तक भारत में भाजपा की सरकार रहेगी तब तक आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं होगा. छेड़छाड़ तो कांग्रेस सरकार करती है, पिछड़ों का आरक्षण काटकर अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की मंशा बनाई है.

 

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भारी मतों 5 लाख के पार से जीतना होगा. हजारीबाग के लोकप्रिय प्रत्याशी कोरोना काल में अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना जनता की जिस तरह से सेवा किया, आज उन्हीं का आशीर्वाद है कि भाजपा के द्वारा हजारीबाग लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है. आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो विपक्षी पार्टियां रामलला के आमंत्रण को ठुकराया उन विपक्षी पार्टियों को 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ठुकरा कर उन्हें सबक सिखाएगी.

 

वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी प्रदीप प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा की जनता में मोदी के प्रति एवं हजारीबाग भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के कार्यों से प्रभावित होकर इतना अधिक उत्साह दिख रहा है कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बूथ पर बैठाने के लिए बूथ एजेंट भी नहीं मिलेगा. आगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक मतों से अपने प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए मत प्रतिशत को बढ़ाना होगा. घरों से बूथ पर लोगों को जाने के लिए प्रेरित करना होगा. पहले मतदान और तब जलपान के तर्ज पर मतदान के दिन काम करना होगा. तभी अपने प्रत्याशी को 5 लाख पार के मतों से विजय दिला सकते हैं. 

 

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, प्रदेश कार्यसमिति  सदस्य हरिश श्रीवास्तव, सुदेश चंद्रवंशी, केपी  ओझा, अनिल मिश्रा, अशोक यादव के अलावा कयुम अहमद, मनमीत अकेला, जीतन राम है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, प्रदीप प्रसाद, केपी ओझा ,अनिल मिश्रा, सुदेश चंद्रवंशी, हरीश श्रीवास्तव ,लोकसभा विस्तारक दिनेश वाल्मीकि, विधानसभा प्रभारी प्रोफेसर संजय सिंह, दिनेश सिंह राठौड़, मनमीत अकेला ,जय नारायण प्रसाद, अशोक यादव, महेंद्र बिहारी, अजीत चंद्रवंशी, रेणुका साहू, राजकरण पांडे ,शिवपाल यादव ,शैलेंद्र सिंहा, रमेश हेंब्रम, अजय पाण्डेय, सुबोध आकाश सिंहा, जीतन राम, मनोज श्रीवास्तव, पिंकू सिंह, अनमोल साहू, धनंजय सिंह सुमन सौरभ, चंदन, राजेश, चिंटू सिंह, कालेश्वर रजक, अनूप ठाकुर, राम अवतार शर्मा, भास्कर, शैलेश, सुमित, अंकित यदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 
अधिक खबरें
20 मई को धनबाद पहुंचेंगे बाबूलाल मरांडी, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:15 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 20 मई को धनबाद में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वह धनबाद में दो जगहों पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बाबूलाल मरांडी निरसा थाना की रंगामाटी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विजयपुर फुटबॉल मैदान में 11:30 बजे से आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय यादव भी मौजूद रहेंगे.

BJP प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने अपने पद से दिया इस्तीफा, संगठन पर लगाया उपेक्षित करने का आरोप
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 2:37 AM

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है. कुणाल षाड़ंगी ने आरोप लगाया है कि संगठन के पदाधिकारी उन्हें लगातार अपमानित करते रहें हैं. पत्र में उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें और उनके समर्थकों को पार्टी के कार्यक्रमों से लगातार दूर रख रहा है.

घाटशिला में PM मोदी की हुंकार, कहा- झारखंड का नाम सुनते ही दिखने लगता है 'नोटों का ढेर और पहाड़'
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:31 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर जमशेदपुर के घाटशिला पहुंचे. जहां वे घाटशिला में आयोजित चुनावी जनसभा में शामिल हुए. चुनावी सभा में पीएम ने एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.

लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:45 AM

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 मई (सोमवार) को 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. जिसमें हाई-प्रोफाइल रायबरेली और अमेठी की सीटें भी शामिल है. चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग से पहले शनिवार (18 मई) को सभी 49 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है.

थम गया झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार, 20 मई को होना है मतदान
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:24 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में मतदान होना है. वहीं गांडेय विधानसभा सीट पर भी 20 मई को उपचुनाव होना है. कोडरमा में भाजपा की अन्नपूर्णा देवी और माले के विनोद सिंह के बीच मुकाबला है. चतरा में भाजपा के उम्मीदवार कालीचरण सिंह और कांग्रेस के केएन त्रिपाठी के बीच मुकाबला है. वहीं हजारीबाग में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल और कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल के बीच मुकाबला है.